Sunday, June 22, 2025
Homeदेश-समाजविनोद दुआ की हालत नाजुक, अपोलो अस्पताल के ICU में भर्ती: कॉमेड‍ियन बेटी मल्लिका...

विनोद दुआ की हालत नाजुक, अपोलो अस्पताल के ICU में भर्ती: कॉमेड‍ियन बेटी मल्लिका दुआ ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी

''उन्हें कल रात अपोलो अस्पताल के आईसीयू में ले जाया गया, जहाँ उनकी बेहतर देखभाल की जा रही है। उनकी हालत बेहद नाजुक और गंभीर बनी हुई हैं। वह अपने पूरे जीवन में एक योद्धा रहे हैं, जो अडिग और अथक रहे हैं।"

वर‍िष्‍ठ पत्रकार विनोद दुआ की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है। उनकी बेटी और कॉमेड‍ियन मल्लिका दुआ ने मंगलवार (30 नवंबर 2021) को इंस्टाग्राम पर यह जानकारी दी। 67 वर्षीय पत्रकार को सोमवार की रात डाक्टरों की सलाह पर नई दिल्ली के इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल में ले जाया गया। मल्लिका दुआ ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, ”उन्हें कल रात अपोलो अस्पताल के आईसीयू में ले जाया गया, जहाँ उनकी बेहतर देखभाल की जा रही है। उनकी हालत बेहद नाजुक और गंभीर बनी हुई हैं। वह अपने पूरे जीवन में एक योद्धा रहे हैं, जो अडिग और अथक रहे हैं।” विनोद दुआ को कोविड-19 होने के बाद इस साल के शुरुआत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

साभार: इंस्टाग्राम

मल्लिका दुआ ने अपने पोस्ट में आगे लिखा, ”माँ ने उन्‍हें कभी नहीं छोड़ा होगा या उन्‍हें खुद को हारते हुए नहीं देखा होगा। वह हमें उनके लिए सबसे अच्छा करने के लिए मार्गदर्शन करती थीं। मेरी बहन और मैं ठीक हूँ। हमें सबसे मजबूत लोगों ने पाला है।” उन्होंने कहा कि वह डॉक्टरों से बात करने के बाद अपने पिता की स्थिति के बारे में नई जानकारी साझा करेंगी।

वहीं बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट्स में दावा किया जा रहा है कि पत्रकार विनोद दुआ की मौत हो गई है। ‘इंडिया टुडे’ के पत्रकार अशरफ वानी ने एक ट्वीट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने लिखा, “ये दिल को तोड़ देने वाला और हैरान करने वाला है। मेरे अच्छे दोस्त और प्रतिष्ठित पत्रकार विनोद दुआ अब नहीं रहे। वह कोविड-19 से रिकवर हो रहे थे और पिछले कुछ महीनों से उनकी तबीयत में सुधार भी हो रहा था। लेकिन, ये सबके साथ होना है कभी पहले, कभी बाद में। उनकी आत्मा को शांति मिले।” इसी तरह संजुक्ता बासु ने भी दावा किया था कि विनोद दुआ की मौत हो चुकी है। इसके बाद विनोद दुआ की बेटी मल्लिका ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी के माध्यम से अपने पिता के जिंदा होने की पुष्टि की है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

चमगादड़ जैसा डिजाइन, लेकिन कीमत ₹17 हजार करोड़… जानें जिस B-2 बॉम्बर से US ने ईरान में किए न्यूक्लियर ठिकाने बर्बाद, वो क्यों है...

बी-2 स्पिरिट स्टील्थ बॉम्बर सिर्फ एक फाइटर जेट नहीं, बल्कि अमेरिका की सैन्य ताकत का प्रतीक है। जो ईरान जैसे मिशनों में अपनी ताकत दिखा रहा है।

50 साल पहले इंदिरा गाँधी के ‘आपातकाल’ को जनता ने कर दिया दफन, अब कर्नाटक में वैसी ही ‘इमरजेंसी’ ला रही कॉन्ग्रेस: ‘फेक न्यूज’...

फर्जी खबर रोकने के नाम पर कर्नाटक सरकार ऐसा विधेयक लाई है, जिससे लोगों की अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर रोक लग सकती है।
- विज्ञापन -