Thursday, March 6, 2025
Homeदेश-समाजपूरे बदन में लपेटकर सोना लाती थी कर्नाटक के DGP की हिरोइन बिटिया, साल...

पूरे बदन में लपेटकर सोना लाती थी कर्नाटक के DGP की हिरोइन बिटिया, साल भर में 30 बार दुबई गई: एक राजनेता का भी निकला कनेक्शन, ब्लैकमेलिंग का भी दावा

बेंगलुरु एयरपोर्ट पर तैनात कान्स्टेबल बसवराज ने रान्या की मदद की थी। जब अधिकारियों ने रान्या राव की जाँच करनी चाही तो बसवराज ने उन्हें रोक दिया था और कहा था, "तुम्हें पता है ये कौन हैं? ये डीजीपी रामचंद्र राव की बेटी हैं।" इसके बावजूद DRI के अधिकारियों ने रान्या राव की तलाश ली और इस मामले का खुलासा किया। बसवराज को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

सोने की तस्करी में पकड़ाई तमिल एवं कन्नड़ फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री रान्या राव ने इस काम के लिए एक खास तरह का जैकेट बनवा रखा था। इसे वह अपने शरीर, कमर और जाँघ पर बाँधती थी और उसमें सोने की बिस्किट भरकर लाती थी। रान्या को राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) के अधिकारियों ने 14.80 किलोग्राम सोने के साथ रान्या को बेंलगुरु एयरपोर्ट से 3 मार्च को गिरफ्तार किया था।

रान्या राव कर्नाटक के वरिष्ठ IPS अधिकारी के. रामचंद्र राव की सौतेली बेटी हैं। रामचंद्र राव इस समय कर्नाटक राज्य पुलिस आवास निगम में पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के पद पर तैनात हैं। इस पद का प्रभार उन्हें अक्टूबर 2023 में मिला था। रान्या राव को आपराधिक अपराध न्यायालय ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

एक नेता और कुछ अधिकारियों पर नजर

शुरुआती जाँच में इस पूरे तस्करी रैकेट में एक राजनेता की मिलीभगत भी सामने आई है। हालाँकि, जाँच एजेंसियों ने उसका नाम उजागर नहीं किया है। सूत्रों के हवाले से TOI ने बताया है कि बेंगलुरु के केंद्रीय व्यापारिक जिले में एक आभूषण बुटीक द्वारा तस्करी के सोने खरीदे गए थे। ये सोना एक प्रमुख राजनेता की ओर से खरीदा गया था। अधिकारी अब इसके लिए भुगतान के तरीकों का पता लगा रहे हैं।

बता दें कि रान्या राव की गिरफ्तारी के बाद DRI ने अभिनेत्री के बेंगलुरु के लेवली रोड अपार्टमेंट के उनके फ्लैट में भी छापेमारी की थी। फ्लैट में 2.10 करोड़ रुपए के डिजाइनर ज्वैलरी और 2.70 करोड़ रुपए नकद मिले हैं। इस मामले में DRI ड्रग तस्कर, नेता, व्यवसायी, अधिकारी, पुलिस आदि के नेटवर्क की जाँच कर रही है।

रान्या को बचाने की कोशिश करने वाला कॉन्स्टेबल गिरफ्तार

शादी के बाद रान्या अपने पति जतिन हुक्केरी के साथ लगातार अंतरराष्ट्रीय यात्राएँ कर रही थीं। वे दोनों वहाँ भी जा रहे थे, जहाँ उनका कोई व्यवसाय या पारिवारिक संबंध नहीं था। इतना ही नहीं, वह पिछले 15 दिनों में दुबई की चार बार यात्रा कर चुकी थीं। पिछले एक साल में वह 30 बार दुबई देशों की यात्रा कर चुकी हैं। इसको लेकर अधिकारियों को शंका हुई और वे रान्या पर निगाह रखने लगे।

इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर चुकीं रान्या जब 3 मार्च को एमिरेट्स की फ्लाइट्स से उतरीं तो उन्होंने स्थानीय पुलिसकर्मियों को फोन करके घर तक एस्कॉर्ट देने के लिए कहा। पिता के DGP होने के कारण रान्या एयरपोर्ट पर हमेशा एस्कॉर्ट की माँग करती थी। इससे वह जाँच से बच जाती थी। हालाँकि, 3 मार्च को DRI ने उनकी तलाश ली तो लगभग 17.30 करोड़ रुपए की 14.80 किलोग्राम सोना बरामद हुआ।

बेंगलुरु एयरपोर्ट पर तैनात कान्स्टेबल बसवराज ने रान्या की मदद की थी। जब अधिकारियों ने रान्या राव की जाँच करनी चाही तो बसवराज ने उन्हें रोक दिया था और कहा था, “तुम्हें पता है ये कौन हैं? ये डीजीपी रामचंद्र राव की बेटी हैं।” इसके बावजूद DRI के अधिकारियों ने रान्या राव की तलाश ली और इस मामले का खुलासा किया। बसवराज को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

हर ट्रिप के 12-13 लाख रुपए लेती थी रान्या, बोली- ब्लैकमेल किया गया

एक अधिकारी ने कहा, “अपनी पिछली चार यात्राओं में उसने इसी प्रकार का पैटर्न अपनाया तथा ऐसे कपड़े पहने, जिससे वह तस्करी किए गए सोने की बेल्ट को छुपा सके।” न्यूज18 ने सूत्रों के हवाले से अपनी रिपोर्ट में बताया है कि रान्या राव ने पूछताछ में अधिकारियों से कहा कि सोने की तस्करी के लिए उसे ब्लैकमेल किया गया था। हालाँकि, यह दावा कितना सही है, यह जाँच के बाद ही पता चलेगा।

सूत्रों का कहना है कि हर बार दुबई की यात्रा की में वह कई किलोग्राम सोना लेकर आई हैं। कहा जा रहा है कि रान्या राव तस्करी किए गए सोने के लिए 1 लाख रुपए प्रति किलोग्राम के हिसाब से पैसे लिए थे। इसका मतलब है कि रान्या हर ट्रिप में उनकी 12 से 13 लाख रुपए की कमाई हुई। बेटी की गिरफ्तारी पर IPS रामचंद्र राव को सदमा लगा है।

रामचंद्र राव ने कहा, “चार महीने पहले ही उसकी (33 साल की रान्या राव की) शादी हुई है। तब से अब तक वह हमसे मिलने नहीं आई है। हमें उसके या उसके पति (आर्टिटेक्ट जतिन हुक्केरी) के व्यवसाय के बारे में कोई जानकारी नहीं है।” उन्होंने कहा कि IPS के रूप में उनके करियर पर कोई काला धब्बा नहीं है और कानून अपना काम करेगा।

IPS रामचंद्र राव का विवाद में आया था नाम

हालाँकि, रामचंद्र राव पर भी जब्त की हुई रकम को कम दिखाने का आरोप लगा था। The Week की रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2014 में रामचंद्र राव जब दक्षिणी रेंज के IG थे। उस समय मैसूर के येलवाल के पास कालीकट जाने वाली एक निजी बस को रोककर तलाशी ली गई थी। मैसूर दक्षिण पुलिस ने केरल के चार व्यापारियों द्वारा ले जाई जा रही राशि को जब्त की थी।

पुलिस ने जब्त की हुई रकम 20 लाख रुपए बताई थी। हालाँकि, केरल के इन व्यापारियों ने आरोप लगाया था कि उनकी कुल 2.27 करोड़ रुपए जब्त की थी। इतना ही नहीं, पीड़ित व्यापारियों ने पुलिस पर आरोप लगाया था कि एक दूसरे व्यापारी के साथ मिलकर उन्हें लूटा गया है। बस पर छापेमारी करने वाले अधिकारियों में से एक रामचंद्र राव का गनमैन प्रकाश भी था।

हालाँकि, रामचंद्र राव ने इन व्यापारियों द्वारा लगाए गए आरोपों से इनकार किया था। हालाँकि, भारी विरोध को देखते हुए उनका तुरंत तबादला कर दिया गया था। बाद में राज्य की CID ​​ने कहा था कि रामचंद्र राव और एक पुलिस उपाधीक्षक की ओर से बहुत बड़ी चूक हुई थी। उनके संज्ञान में लाया गया था कि IG से जुड़े एक गनमैन सहित कुछ पुलिसकर्मी डकैती में शामिल थे।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

जिस गाँव के लिए बेटी हैं माँ गंगा, अब वहीं पहुँचे PM मोदी: उत्तराखंड का 3 साल में 13वाँ दौरा, पूजा-अर्चना के बाद बोले-...

पीएम मोदी उत्तराखंड के उत्तरकाशी पहुँचे हैं। उत्तरकाशी में पीएम मोदी का यह दौरा मुखवा गाँव में हो रहा है, यह माँ गंगा का शीतकालीन निवास है।

बेंगलुरु में ओड़िया साइनबोर्ड देख भड़का कन्नड़ गुंडा, धमकी से डर कर रेस्टोरेंट मालिक ने बोर्ड उतारा: वायरल वीडियो देख लोग पूछ रहे सवाल

रेस्टोरेंट में काम करने वाला कर्मचारी कन्नड़ भाषी व्यक्ति से कन्नड़ में बात कर रहा था, लेकिन फिर भी उस व्यक्ति का गुस्सा इसलिए बढ़ता गया क्योंकि रेस्टोरेंट पर ओड़िया में साइनबोर्ड लगा था।
- विज्ञापन -