महाराष्ट्र के ठाणे जिले में पुलिस ने पाँच बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है, जो बिना वैध दस्तावेजों के भारत में अवैध रूप से रह रहे थे। गिरफ्तार लोगों में चार महिलाएँ और एक पुरुष शामिल हैं। ये सभी ठाणे के कल्याण और डोंबिवली इलाके में झुग्गी बस्तियों और रेलवे स्टेशन के पास रहते थे।
पुलिस के अनुसार, ये लोग घरेलू कामकाज और अन्य छोटे-मोटे काम करते थे। डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस (डीसीपी) अतुल जेंडे ने बताया कि इन लोगों के पास भारत में प्रवेश या रहने के लिए कोई भी वैध दस्तावेज नहीं था। इन्हें विदेशी नागरिक अधिनियम और भारतीय पासपोर्ट अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया है।
Thane, Maharashtra: Five Bangladeshis were arrested in Thane district for illegally residing in India without proper documents. The police are investigating the case further pic.twitter.com/CPo3OD2Gmm
— IANS (@ians_india) January 25, 2025
बता दें कि पिछले कुछ दिनों से ठाणे पुलिस ने अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों के खिलाफ एक विशेष अभियान चलाया है। हाल ही में इसी अभियान के तहत भिवंडी, कल्याण और डोंबिवली से 40 से अधिक बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस ने बताया कि जाँच जारी है और अन्य अवैध निवासियों की पहचान की जा रही है।