फरीदाबाद में 22 दिनों से लापता युवक दीपक का शव सड़ी-गली हालत में बरामद हुआ है। मीडिया रिपोर्टों में शव के दोनों हाथ और सिर कटे होने की बात कही गई है।
डेढ़ साल के बच्चे का पिता दीपक 16 दिसंबर 2024 से लापता था। वह सेक्टर 62 के आशियाना अपार्टमेंट में रहता था। 8 जनवरी को उसका शव इसी अपार्टमेंट के पास खाली प्लॉट की झाड़ियों में मिला।
मामला संज्ञान मै है पुलिस की अलग अलग टीमें आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है
— People’s Police – Faridabad Police (@FBDPolice) January 9, 2025
सोशल मीडिया में दीपक के भाई दिलीप की ओर से की गई एक शिकायत की कॉपी वायरल है। इसमें 12 लोगों पर हत्या का शक जताया गया है। इनके नाम फकरुद्दीन, इदरीस, अनवर, आजाद, सोहैल, आमिर, साहिल वगैरह हैं।
ऐसे ही एक पोस्ट का ट्विटर/एक्स पर जवाब देते हुए फरीदाबाद पुलिस ने कहा है कि आरोपितों की तलाश की जा रही है। इस शिकायत के अनुसार दीपक एक नाबालिग लड़की के यौन शोषण के मामले में गवाह था, जिसमें उसकी हत्या के आरोपित नामजद थे।