Thursday, March 13, 2025

जाफर एक्सप्रेस को छुड़ाने के पाकिस्तानी फौज के दावे को बलूच विद्रोहियों ने नकारा, कहा- अभी भी कब्जे में 150+ बंधक, 100+ फौजी मार गिराए

पाकिस्तानी सेना ने कहा कि आजादी की लड़ाई लड़ रहे बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) के लड़ाकों द्वारा बंधक बनाई गई जाफर एक्सप्रेस के 346 यात्रियों को बचा लिया गया है। पाकिस्तानी सेना ने बचाव अभियान खत्म होने का भी दावा किया और कहा कि इस दौरान 33 लड़ाके और 21 बंधक मारे गए। वहीं, BLA ने इससे इनकार किया है और कहा है कि 150 से अधिक बंधक अभी भी उसके कब्जे में हैं।

BLA ने यह भी दावा किया कि पाकिस्तानी सेना की कार्रवाई के दौरान उसके 100 से अधिक सैनिकों को मार गिराया गया है। इससे पहले BLA ने कहा था कि उसने महिलाओं, बच्चों एवं बुजुर्गों को छोड़ दिया गया है, क्योंकि उसकी लड़ाई आम लोगों से नहीं बल्कि पाकिस्तानी सेना एवं शासन से है।

बता दें कि कि अलगाववादी लड़ाकों ने मंगलवार (11 मार्च) को दक्षिण-पश्चिमी पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में लगभग 500 लोगों को ले जा रही यात्री जाफर एक्सप्रेस पर हमला करके बंधक बना लिया था। इसकी जिम्मेदारी बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी ली थी और कहा था कि उसने लगभग 50 सुरक्षाकर्मियों को मार डाला है।