Thursday, June 19, 2025
Homeराजनीतिबंगाल 'विजय' को लेकर कोलकाता में BJP का सम्मलेन, अमित शाह ने लिया 'संकल्प':...

बंगाल ‘विजय’ को लेकर कोलकाता में BJP का सम्मलेन, अमित शाह ने लिया ‘संकल्प’: कहा- TMC सरकार के जाते ही कार्यकर्ताओं के हत्यारे को देंगे सजा, जमीन में गड़े होंगे तो भी नहीं छोड़ेंगे

केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने कोलकाता में 'विजय संकल्प कार्यकर्ता सम्मेलन' में बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। शाह ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी की सरकार में हुए अपराध गिनाए। साथ ही कहा कि आगामी 2026 बंगाल चुनाव में बीजेपी के वापस आते ही सभी अपराधी को सजा मिलेगी।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में ममता सरकार पर जमकर निशाना साधा। शाह ने राज्य की तृणमुल कॉन्ग्रेस (TMC) पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कार्यकर्ताओं की हत्या करने को लेकर घेरा। उन्होंने ममता सरकार को चेतावनी दी कि BJP सरकार आते ही कार्यकर्ताओं की हत्या के अपराधियों को अगर जमीन में भी गाड़ा है, तो भी उन्हें बाहर निकालकर सजा देंगे।

दरअसल, रविवार (01 जून 2025) को केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने कोलकाता में ‘विजय संकल्प कार्यकर्ता सम्मेलन’ में शिरकत की। यहाँ बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए शाह ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी की सरकार में हुए अपराध गिनाए। शाह ने ये भी कहा कि आगामी 2026 बंगाल चुनाव में बीजेपी के वापस आते ही सभी अपराधियों को सजा मिलेगी।

केंद्रीय मंत्री ने कहा, “बंगाल में चुनाव के दौरान और दीदी को विजय मिलने के बाद सैकड़ों बीजेपी के कार्यकर्ताओं को मौत के घाट उतार दिया गया। दीदी, कब तक बचाओगी उनको…मेरी बात सुन लो, आपका समय अब समाप्त हो गया है। साल 2026 में बीजेपी की सरकार बनने वाली है।”रहे

अमित शाह ने मुर्शिदाबाद हिंसा और तमाम हिंदू कार्यकर्ताओं की हत्या पर भी बात की। शाह ने ममता सरकार को चेतावनी देते हुए कहा, “TMC की सरकार जाते ही हमारे कार्यकर्ताओं की हत्या के अपराधियों को देखा जाएगा। अगर उन्हें जमीन में भी गाड़ा है, तो भी बाहर निकालकर सजा दिलाएँगे।”

सम्मेलन में शामिल रहे पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता विपक्ष और बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुवेंदु अधिकारी ने भी ममता सरकार के खिलाफ मोर्चा संभाला। सुवेंदु ने कहा कि मुर्शिदाबाद दंगों के दौरान हिंदुओं पर हुए हमलों का बदला लिया जाएगा। पार्टी उन लोगों को सबक सिखाएगी, जिन्होंने हत्या की साजिश रची।

बीजेपी नेता ने आगे कहा, “TMC ने अप्रैल 2025 में धुलियान, शमशेरगंज और जिले के अन्य इलाकों में बड़े पैमाने पर आगजनी और हिंदुओं पर सशस्त्र हमलों के दौरान चुपचाप बैठकर देखा। अगर सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने लोगों की जान बचाई, अगर ऐसा नहीं होता तो हालत बदतर हो सकते थे।”

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

कुँवारी लड़कियाँ देती थीं जिन नवजातों को जन्म, उन्हें सेप्टिक टैंक में फेंकती थीं नन: 100 साल बाद 796 बच्चों की हड्डियों की हो...

आयरलैंड के एक होम में सेप्टिक टैंक में खुदाई शुरू हो रही है। इसमें करीब 800 मृत शिशुओं और बच्चों के अवशेष हैं। कैथोलिक नन इस होम को चलाती थीं।

‘पैसों के पहाड़’ पर जस्टिस वर्मा के पास कोई जवाब नहीं, पर्सनल सेक्रेटरी ने आग बुझाने वालों से कहा था- किसी को बताना मत:...

सुप्रीम कोर्ट की एक खास कमेटी ने जस्टिस यशवंत वर्मा को पद से हटाने की सिफारिश सौंपी है। कपिल सिब्बल ने कहा- अब तक के सबसे बेहतरीन जजों में से एक वर्मा
- विज्ञापन -