Tuesday, April 16, 2024
Homeराजनीति'आप हिंदू हैं या पारसी': स्मृति ईरानी ने 'गर्व' वाला दिया जवाब, कहा- आवेश...

‘आप हिंदू हैं या पारसी’: स्मृति ईरानी ने ‘गर्व’ वाला दिया जवाब, कहा- आवेश में कोई महिला टुकड़े नहीं करता, प्यार करने वाला पीटता नहीं है

"पारसी धर्म में धर्मांतरण नहीं होता है। यदि होता तो भी मैं नहीं करतीं। मैं गर्व से कहती हूँ कि मैं हिंदू हूँ, जिसका सरनेम ईरानी है।"

केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी गुरुवार (24 नवंबर 2022) को टाइम्स नाउ समिट में शामिल हुईं। इस दौरान उनसे उनके धर्म को लेकर सवाल किया गया। जवाब में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वे गर्व से हिंदू हैं।

टाइम्स नाउ नवभारत की एडिटर इन चीफ नविका कुमार ने ईरानी से पूछा कि वह हिंदू हैं या पारसी? जवाब में उन्होंने कहा कि पारसी धर्म में धर्मांतरण नहीं होता है। यदि होता तो भी वे नहीं करतीं। ईरानी ने कहा, “मैं गर्व से कहती हूँ कि मैं हिंदू हूँ, जिसका सरनेम ईरानी है।”

इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने श्रद्धा वालकर की हत्या पर भी अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि कोई आवेश में आकर महिला को टुकड़ों में नहीं काटता। कोई भी पुरुष उस महिला को लगातार नहीं पीट सकता, जिससे वह प्यार का दावा करता है। तथ्य यह है कि दुर्व्यवहार लगातार हो रहा था, तथ्य यह है कि दुर्व्यवहार इतने सारे लोग करते हैं। जरूरी बात यह है कि आप पीड़िता की मदद कैसे करते हैं।

उन्होंने कहा कि अब बहुत सारे केस ऐसे हैं, जिससे पता चलता है कि पढ़े-लिखे लोग भी महिलाओं पर हिंसा करते हैं। पहले यह भ्रम फैलाया जाता था कि अनपढ़ लोग ही ऐसा करते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि श्रद्धा के हत्यारे ने जो किया इसके लिए पूरे देश को दोष दिया जाना सही नहीं है। उन्होंने लव जिहाद पर पूछे गए सवाल पर कहा कि जब भाजपा का कोई सामने बैठा होता है, तब लव जिहाद की बातें पूछी जाती हैं, लेकिन साल 2009 में केरल हाई कोर्ट ने इस टर्म का प्रयोग किया था तब भाजपा सत्ता में भी नहीं थी। हाई कोर्ट ने कहा था कि यह सिस्टेमिक हो रहा है।

वहीं दो साल पहले श्रद्धा की चिट्ठी पर मुंबई पुलिस के कार्रवाई नहीं करने को लेकर ईरानी ने उद्धव ठाकरे को भी घेरा। उन्होंने कहा कि उद्धव की सरकार में पुलिस का दुरुपयोग किया गया। मुंबई में शिकायत देने के बाद पुलिस ने एक्शन नहीं लिया।

राहुल गाँधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा हेडली समर्थकों के साथ यात्रा हो रही है। कॉन्‍ग्रेस ये मान रही है कि लोगों से नाता टूटा है। राहुल विवादित लोगों के साथ यात्रा निकाल रहे हैं। उन्होंने कहा कि यात्रा में कुछ ऐसे लोग राहुल गाँधी के पीछे ढफली बजाते हुए चलते हैं जो ‘भारत तेरे टुकड़े’ होने का नारा राजधानी में दे चुके हैं।

ईरानी ने एक सवाल के जवाब में आम आदमी पार्टी (AAP) और इसके मुखिया अरविंद केजरीवाल (Arvind kejriwal) पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि दिल्ली में लोगो को पीने का पानी नहीं मिल रहा है। जेल में केजरीवाल के मंत्री बिसलेरी का पानी पी रहे हैं। चाइल्ड रेपिस्ट से मसाज करा रहे हैं। यह डरावना है। उन्होंने कहा कि जो प्रधानमंत्री की माँ का अपमान कर सकता है। उससे क्या उम्मीद कर सकते हैं।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

धनंजय सिंह की 3 पत्नी… पहली ने की ‘सुसाइड’, दूसरी ने पहुँचाया जेल, तीसरी जौनपुर से BSP कैंडिडेट: कौन हैं श्रीकला रेड्डी जिनके पास...

बाहुबली नेता धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला रेड्डी को बीएसपी ने चुनावी मैदान में उतारा है। बसपा द्वारा जारी की गई पाँचवी लिस्ट में उनका नाम है।

लालू-राबड़ी के ‘लालटेन युग’ पर PM मोदी का अटैक, कहा- बिहार को RJD की केवल दो देन- जंगलराज और भ्रष्टाचार: घमंडिया गठबंधन की पोल...

पीएम मोदी ने कहा कि दलित, वंचित और पिछड़ों के नाम पर कॉन्ग्रेस और राजद ने सिर्फ अपना राजनीतिक स्वार्थ साधा। दलितों वंचितों और पिछड़ों को अधिकार और सम्मानपूर्ण जीवन NDA ने दिया है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -

हमसे जुड़ें

295,307FansLike
282,677FollowersFollow
417,000SubscribersSubscribe