Monday, May 26, 2025
HomeराजनीतिBJP में अनिल एंटनी, मनमोहन सरकार में रक्षा मंत्री थे पिता: BBC की प्रोपेगेंडा...

BJP में अनिल एंटनी, मनमोहन सरकार में रक्षा मंत्री थे पिता: BBC की प्रोपेगेंडा डॉक्यूमेंट्री पर छोड़ी थी कॉन्ग्रेस, अब कहा- वहाँ परिवार सेवा ही धर्म

"कई कॉन्ग्रेस नेता एक परिवार की सेवा को अपना धर्म समझते हैं। मैं समझता हूँ कि मेरा धर्म राष्ट्र की सेवा करना है। पीएम मोदी के पास 25 वर्षों में देश को विकसित राष्ट्र बनाने का दृष्टिकोण है। यह मेरी जिम्मेदारी है कि राष्ट्रीय एकता और राष्ट्र निर्माण में पीएम मोदी के प्रयासों में अपना योगदान दूँ।"

अनिल एंटनी बीजेपी में शामिल हो गए हैं। उन्होंने गुरुवार (6 अप्रैल 2023) को दिल्ली में पार्टी की सदस्यता ली। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, बीजेपी के केरल प्रदेश अध्यक्ष के सुरेंद्रन और वरिष्ठ नेता मुरलीधरन मौजूद थे। अनिल एंटनी ने बीबीसी की प्रोपेगेंडा डॉक्यूमेंट्री को लेकर मतभेद के बाद काॅन्ग्रेस छोड़ दी थी। वे काॅन्ग्रेस के वरिष्ठ नेता एके एंटनी के बेटे हैं। एके एंटनी मनमोहन सिंह की सरकार में रक्षा मंत्री हुआ करते थे।

बीजेपी में शामिल होने के बाद अनिल एंटनी ने कहा कि कई कॉन्ग्रेस नेता एक परिवार की सेवा को अपना धर्म समझते हैं। मैं समझता हूँ कि मेरा धर्म राष्ट्र की सेवा करना है। पीएम मोदी के पास 25 वर्षों में देश को विकसित राष्ट्र बनाने का दृष्टिकोण है। एक युवा भारतीय होने के नाते मुझे ऐसा लगता है कि यह मेरी जिम्मेदारी है कि राष्ट्रीय एकता और राष्ट्र निर्माण में पीएम मोदी के प्रयासों में अपना योगदान दूँ।

बता दें जनवरी 2023 में ही अनिल एंटनी ने कॉन्ग्रेस से त्यागपत्र दिया था। उन्होंने बीबीसी की प्रोपेगेंडा डॉक्यूमेंट्री का विरोध करते हुए कहा था कि इससे देश की संप्रभुता कमजोर होगी। इसे लेकर उन्होंने 24 जनवरी 2023 को एक ट्वीट किया था। एंटनी के अनुसार उनपर इस ट्वीट को डिलीट करने का दबाव बनाया जा रहा था।

अनिल एंटनी ने ट्वीट कर इस्तीफा देने की जानकारी साझा की थी। उन्होंने लिखा था, “मैंने कॉन्ग्रेस के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। मुझे मेरा ट्वीट हटाने के लिए कहा गया था, लेकिन मैंने मना कर दिया। जो लोग अभिव्यक्ति की आजादी की बात करते हैं, वहीं लोग मुझ पर ट्वीट हटाने का दबाव दे रहे थे। जो लोग प्रेम का प्रचार करने वाले थे, वहीं फेसबुक पर अब मेरे खिलाफ नफरत-अपशब्द का इस्तेमाल कर रहे हैं। इसे ही पाखंड कहते हैं। जिंदगी चलती रहती है।”

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

PM मोदी ने दाहोद को दी ₹24 हजार करोड़ की सौगात, दिखाई पहली ‘इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव’ को हरी झंडी: वडोदरा के रोड शो में कर्नल...

पीएम मोदी दो दिनों के गुजरात दौरे पर हैं। उन्होने दाहोद में पहले इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव संयंत्र का उद्धाटन किया। इससे पहले वडोदरा में रोड शो किया जिसमें कर्नल सोफिया का परिवार भी शामिल हुआ

जिनको साथ मिलाकर रची शेख हसीना के तख्तापलट की साजिश, अब वही मोहम्मद यूनुस को कर रहे डंडा: बांग्लादेशी फौज भी नाराज, यूँ ही...

बांग्लादेश में चल रहे राजनीतिक संकट को मोहम्मद यूनुस ने 'भारत की साजिश' करार दिया है। उन्होंने एक मीटिंग में यह बात कही है।
- विज्ञापन -