Tuesday, November 26, 2024
Homeराजनीति'देश रिकॉर्ड बनाता है तो भारतीयों पर हमला कॉन्ग्रेसी संस्कृति': वैक्सीन पर खुद घिरी...

‘देश रिकॉर्ड बनाता है तो भारतीयों पर हमला कॉन्ग्रेसी संस्कृति’: वैक्सीन पर खुद घिरी कॉन्ग्रेस, बीजेपी ने दिया मुँहतोड़ जवाब

"जब भी भारत कोई रिकॉर्ड बनाता है तो भारतीयों पर हमला करना कॉन्ग्रेस की संस्कृति बन चुकी है। एक 'रिकाउंटिंग मिनिस्टर' से संख्या की पवित्रता के बारे में सुनना कितनी बड़ी विडंबना है, जिसकी एकमात्र प्रसिद्धि बजट में नंबर तैयार करना है।"

कोरोना वैक्सीन को लेकर कॉन्ग्रेस पार्टी अपनी राजनीति करने में जुटी हुई है। वहीं महा वैक्सीनेशन अभियान के तहत जहाँ पहले दिन (21 जून) देश भर में 88 लाख से ज्यादा टीकाकरण हुआ और मध्यप्रदेश ने 17 लाख से ज्यादा वैक्सीन डोज देकर रिकॉर्ड स्थापित किया। वहीं कॉन्ग्रेस नेता लगातार इस पर प्रश्न उठाते रहे। आज उन्हीं सवालों के मद्देनजर पार्टी के कई नेताओं ने कॉन्ग्रेस नेताओं को चुन चुनकर जवाब दिया है।

सबसे पहले कॉन्ग्रेस पार्टी के नेता पी चिदंबरम ने दावा किया था कि रविवार (20 जून) को टीकों को जमा किया गया और फिर सोमवार (21 जून) को टीकाकरण का रिकॉर्ड बनाया गया। इस पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने उनका पलटवार किया। उन्होंने कहा कि भारत लंगड़ा नहीं है, बल्कि देश के नागरिकों की ताकत से आगे बढ़ रहा है।

जेपी नड्डा ने अपने ट्वीट में लिखा कि 21 जून को रिकॉर्ड 88 लाख से अधिक लोगों का टीकाकरण करने के बाद, भारत ने मंगलवार और बुधवार को भी 50 लाख टीकाकरण के मार्क को पार किया है, जो कॉन्ग्रेस पार्टी को नापसंद है। 

नड्डा ने आगे पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम पर निशाना साधते हुए लिखा, “जब भी भारत कोई रिकॉर्ड बनाता है तो भारतीयों पर हमला करना कॉन्ग्रेस की संस्कृति बन चुकी है। एक ‘रिकाउंटिंग मिनिस्टर’ से संख्या की पवित्रता के बारे में सुनना कितनी बड़ी विडंबना है, जिसकी एकमात्र प्रसिद्धि बजट में नंबर तैयार करना है।”

इसी प्रकार कॉन्ग्रेस नेता जयराम नरेश ने आरोप लगाया कि मध्यप्रदेश में 20 जून को 692 टीके लगे, 21 जून को 16.93 लाख टीके और 22 जून को ये संख्या सिर्फ 4892 रह गई। इस पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट कर फैक्ट्स बताए। सिंधिया ने बताया कि पहला सच तो ये है कि राज्य में मंगलवार को वैक्सीन दी ही नहीं जाती। इसलिए कम संख्या दिख रही है और दूसरा सच ये है कि 21 जून के बाद 23 जून को वैक्सीन लगाई गई जो कुल 10 लाख थी।

वहीं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के सवालों का मध्यप्रदेश के मंत्री विश्वास सारंग जवाब देते हैं। उन्होंने कहा, “कमलनाथ कहते हैं कि 21 जून को तो आपने लगभग 17 लाख वैक्सीन लगा दिए पर उससे एक दिन पहले 20 जून और उसके अगले दिन 22 जून को कुछ हजार की संख्या में ही वैक्सीन लगे। बताना चाहता हूँ कि जिन 2 दिनों का आपने जिक्र किया वे प्रदेश में वैक्सीनेशेन डे नहीं थे।”

वह बताते हैं, “16 जनवरी से जिस दिन से मध्य प्रदेश में वैक्सीनेशन शुरू हुआ है तभी हमने स्पष्ट किया था कि हम प्रदेश में हफ्ते में 4 दिन कोरोना की वैक्सीन लगाएँगे। सोमवार, बुधवार, गुरुवार और शनिवार बाकी दो दिन बच्चों का वैक्सीनेशन कार्यक्रम चलेगा। रविवार को छुट्टी होती है।”

बता दें कि कोरोना वैक्सीनेशन अभियान में मध्यप्रदेश की पूरे देश भर में वाह वाही होने के बाद कॉन्ग्रेस के कई नेताओं ने इस पर सवाल खड़ा किया था। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा, “मध्य प्रदेश के टीकाकरण अभियान को लेकर बड़ी धाँधली सामने आ रही है। एक दिन 17 लाख टीके लगते हैं, जबकि उसके अगले और पिछले दिन कुछ सौ टीके लगते हैं। सरकार को इस बारे में स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए, क्योंकि यह करोड़ों लोगों के जीवन का सवाल है।”

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

जब 3 दिनों तक पाकिस्तानी आतंकियों ने मुंबई को बनाया बंधक, 26/11 के बलिदानियों को बरसी पर राष्ट्र का नमन

मुंबई पर हुए हमले में 160 से अधिक लोग मारे गए थे। इस हमले को रोकने के लिए NSG, ATS और पुलिस के कई जवान बलिदान हो गए थे।

सपा MLA के बेटे ने कहा- सांसद जियाउर्रहमान बर्क हमारे साथ, सुनते ही भीड़ ने शुरू कर दी पत्थरबाजी… तमंचे की गोलियाँ, अजीब हथियार...

संभल हिंसा में सपा सांसद और इसी पार्टी के विधायक के बेटे पर FIR हुई है। तमंचे से गोली चलने और अजीब चाकू मिलने की बात सामने आई है।
- विज्ञापन -