Wednesday, September 11, 2024
Homeराजनीतिक्या कॉन्ग्रेस A-370 फिर से बहाल करना चाहती है? दिग्विजय सिंह के बयान पर...

क्या कॉन्ग्रेस A-370 फिर से बहाल करना चाहती है? दिग्विजय सिंह के बयान पर रविशंकर प्रसाद ने माँगा जवाब

“अनुच्छेद 370 के विषय में जो भी दिग्विजय सिंह ने कहा, कॉन्ग्रेस उस पर अब भी चुप्पी साधे हुए है। क्या कॉन्ग्रेस अनुच्छेद 370 को फिर से बहाल करना चाहती है? कॉन्ग्रेस अपनी मंशा साफ करे।“

हाल ही में क्लबहाउस की एक बातचीत तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुई जहाँ वरिष्ठ कॉन्ग्रेस नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह यह कहते हुए सुने गए कि अनुच्छेद 370 को खत्म करना और जम्मू-कश्मीर से राज्य का दर्जा छीनना दुःखद है और कॉन्ग्रेस इस पर पुनर्विचार करेगी। इस पर उनके ही छोटे भाई लक्ष्मण सिंह ने कहा कि अनुच्छेद 370 को फिर से लागू करना संभव नहीं है।  

हालाँकि इस क्लबहाउस ऑडियो के वायरल हो जाने के बाद से ही कॉन्ग्रेस बैकफुट पर नजर आ रही है और उसके नेता किसी भी तरीके से दिग्विजय सिंह का बचाव नहीं कर पा रहे हैं। कई कॉन्ग्रेस नेता इसे दिग्विजय सिंह की निजी राय बता रहे हैं। इस मामले पर भाजपा लगातार दिग्विजय सिंह पर प्रश्न उठा रही है लेकिन मध्य प्रदेश राज्य इकाई समेत पूरी कॉन्ग्रेस पार्टी, भाजपा के आरोपों पर खुलकर जवाब नहीं दे पा रही है।

वरिष्ठ भाजपा नेता एवं केन्द्रीय कानून मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने ट्वीट करके कॉन्ग्रेस से इस मामले पर अपना पक्ष साफ करने की माँग की। उन्होंने कहा, “अनुच्छेद 370 के विषय में जो भी दिग्विजय सिंह ने कहा, कॉन्ग्रेस उस पर अब भी चुप्पी साधे हुए है। क्या कॉन्ग्रेस अनुच्छेद 370 को फिर से बहाल करना चाहती है? कॉन्ग्रेस अपनी मंशा साफ करे।“ उन्होंने यह भी कहा कि जब अनुच्छेद 370 को समाप्त किया जा रहा था तब जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के लोगों से बेहतर प्रशासन का वादा किया गया था। रविशंकर प्रसाद ने कहा कि जिस तेजी से जम्मू-कश्मीर और लद्दाख सुदूर इलाकों में भी Covid-19 टीकाकरण तेजी से चल रहा है, वह बेहतर प्रशासन की ही निशानी है।

हालाँकि दिग्विजय सिंह के बयान पर कॉन्ग्रेस के ही कई नेता नाराज दिखाई दे रहे हैं। दैनिक जागरण की खबर के अनुसार नाम न छापने की शर्त पर कॉन्ग्रेस के कई नेताओं का मानना है कि दिग्विजय सिंह का यह बयान कॉन्ग्रेस को नुकसान पहुँचाने वाला है। पार्टी नेताओं का यहाँ तक मानना है कि सिंह पर कार्रवाई की जानी चाहिए जिससे इस तरह की प्रवृत्ति पर रोक लगाई जा सके।

हालाँकि खुद दिग्विजय सिंह के छोटे भाई और वरिष्ठ कॉन्ग्रेस नेता लक्ष्मण सिंह ने भी दिग्विजय सिंह के बयान का विरोध किया है। 5 बार सांसद रह चुके लक्ष्मण सिंह ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर में अब अनुच्छेद 370 को फिर से लागू करना अब संभव नहीं है। लक्ष्मण सिंह के ट्वीट से यह अंदाज लगाया जा सकता है कि दिग्विजय सिंह ने अपने बयान से कॉन्ग्रेस के लिए एक नई मुसीबत खड़ी कर दी है।

ज्ञात हो कि राज्य सभा सांसद दिग्विजय सिंह देश-विदेश के कुछ पत्रकारों से वर्चुअली बात कर रहे थे। इस दौरान पाकिस्तानी पत्रकार शाहजेब जिल्लानी ने अनुच्छेद-370 से जुड़ा एक सवाल कॉन्ग्रेस महासचिव से पूछा था। इस पर जवाब देते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा था कि अनुच्छेद-370 को रद्द करना और जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा कम करना अत्यंत दुखद निर्णय है। हमें निश्चित रूप से इस मुद्दे पर फिर से विचार करना होगा।   

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘राहुल गाँधी की सभा में मौजूद थे कई खालिस्तानी’: कॉन्ग्रेस नेता के लिए SFJ का उमड़ा प्रेम, आतंकी पन्नू ने पगड़ी-कड़ा वाले बयान का...

खालिस्तानी आतंकी गुरवतपंत सिंह पन्नू के संगठन सिख फॉर जस्टिस (SFJ) ने राहुल गाँधी का सिखों पर दिए गए बयान को लकर समर्थन किया है।

सगा भाई ही जिसका शौहर, जो भारत-हिंदुओं से रखती है नफरत, अमेरिका की उस महिला सांसद से मिले राहुल गाँधी: डोनाल्ड लू से भी...

कॉन्ग्रेस नेता राहुल गाँधी ने अमेरिका में पाकिस्तान परस्त और हिन्दू विरोधी सांसद इल्हान उमर से मुलाक़ात की है, इसकी तस्वीर वायरल है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -