रीना मिमरोत राजस्थान महिला कॉन्ग्रेस की महासचिव हैं। वे अक्सर सुर्खियों में अपनी ओछी टिप्पणियों के कारण रहती हैं। नागा साधु, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बाद अब उसने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को लेकर अशोभनीय टिप्पणी की है।
रीना मिमरोत ने वाजपेयी की एक तस्वीर शेयर की। इसमें उनके साथ काफी छोटे उम्र की एक महिला दिख रही हैं। इस तस्वीर के साथ रीना ने लिखा ‘सच्ची मोहब्बत’। साथ ही ‘कुछ तस्वीरें बोलती है’ लिखकर इसके साथ बीजेपी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल को टैग किया या कम से कम ऐसा करने का प्रयास किया।
असल में तस्वीर में दिख रही महिला का नाम माला वाजपेयी तिवारी है। वे वाजपेयी की भतीजी हैं। माला, वाजपेयी के भाई सदा बिहारी वाजपेयी की छह बेटियों में सबसे छोटी हैं। वे अपने बेटे अभिषेक के साथ इंदौर में रहती हैं। वे मध्य प्रदेश बीजेपी महिला मोर्चा की प्रदेश कार्यकारिणी की सदस्य हैं।
पूर्व दिवंगत प्रधानमंत्री के लिए इस तरह की टिप्पणी कॉन्ग्रेस के पतन का नया स्तर है। हालॉंकि रीना ने ऐसी हरकत पहली बार नहीं की है। लेकिन, अब तक पार्टी ने उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है।
मिमरोत की यह हरकत सोशल मीडिया पर यूजर्स को बेहद नागरवार गुजरी। डॉ. रिचा राजपूत लिखा, “गलती आपकी नहीं, आपकी संस्कृति की है, जिसमें चाचा-भतीजी, बाप-बेटी, भाईं-बहन का रिश्ता एक ही नज़र से देखा जाता है” वहीं रशीक कुमार नाम के यूजर ने लिखा कि नेहरू इनके पूर्वज हैं तो ऐसी ही सोच होगी।
गलती आपकी नही आपकी संस्कृति की है जिसमें चाचा भतीजी बाप बेटी भाईं बहन का रिश्ता एक ही नज़र से देखा जाता है
— Dr. Richa Rajpoot (@DoctorRichaBjp) May 31, 2020
इससे पहले मिमरोत ने शनिवार (30 मई, 2020) को ट्विटर पर पालतू कुत्तों के साथ अपना एक फोटो पोस्ट किया और लिखा, “थोड़ी सी तारीफ मेरी भी कर दिया करो सुबह सुबह कंजूसो… जान पर खेल कर संघी, पाखंडियों और अंधभक्तों के ख़िलाफ़ पोस्ट करती हूँ।”
कुछ समय पहले उसने ट्वीट किया था, “नागा साधु भी CAA के खिलाफ, बोले हमारे पास काग़ज़ नहीं है, जो है वही दिखाएँगे, चलेगा क्या?” राजस्थान महिला कॉन्ग्रेस की सचिव ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के हमशक्ल की बिकनी में युवतियों के साथ क्रीड़ा करते हुए फोटो शेयर कर बताया था कि ये ट्रम्प हैं। हालाँकि, झूठ पकड़े जाने के बाद उन्होंने वो ट्वीट डिलीट कर लिया था।