Wednesday, October 9, 2024
HomeराजनीतिCM केजरीवाल ने माँगे थे ₹100 करोड़, हमने ₹45 करोड़ का पता लगाया: ED...

CM केजरीवाल ने माँगे थे ₹100 करोड़, हमने ₹45 करोड़ का पता लगाया: ED ने दिल्ली हाई कोर्ट को बताया, कहा- निचली अदालत के जज का कागज पढ़े बिना जमानत देना गलत

जस्टिस सुधीर जैन ने कहा, "मैं आदेश को दो-तीन दिन के लिए सुरक्षित रख रहा हूँ। आदेश सुनाए जाने तक ट्रायल कोर्ट के आदेश के प्रभावी होने पर पर रोक लगाई जाती है।" ED ने इस मामले की सुनवाई के दौरान कहा कि निचली अदालत ने उसे अपनी बातें रखने का पूरा मौका नहीं दिया, ऐसा एक वेबसाइट ने रिपोर्ट किया।

दिल्ली हाई कोर्ट ने मुख्यमंत्री और AAP मुखिया अरविन्द केजरीवाल की नियमित जमानत पर अंतरिम तौर पर रोक लगा दी है। कोर्ट ने इस मामले में विस्तृत फैसला देने तक रोक लगाई है। हाई कोर्ट ने कहा है कि वह प्रवर्तन निदेशालय (ED) की याचिका पर सुनवाई करने के बाद ही अब फैसला देगा।

दिल्ली हाई कोर्ट की जस्टिस सुधीर जैन की बेंच ने इस मामले की सुनवाई करते हुए शुक्रवार (21 जून, 2024) को यह निर्णय सुनाया। कोर्ट ने कहा कि जब तक ED की याचिका पर अंतिम फैसला नहीं आता, तब तक निचली अदालत के केजरीवाल को जमानत देने वाले फैसले पर रोक जारी रहेगी।

जस्टिस सुधीर जैन ने कहा, “मैं आदेश को दो-तीन दिन के लिए सुरक्षित रख रहा हूँ। आदेश सुनाए जाने तक ट्रायल कोर्ट के आदेश के प्रभावी होने पर पर रोक लगाई जाती है।” ED ने इस मामले की सुनवाई के दौरान कहा कि निचली अदालत ने उसे अपनी बातें रखने का पूरा मौका नहीं दिया, ऐसा एक वेबसाइट ने कहा है।

ED ने कोर्ट को यह भी बताया कि केजरीवाल ने ₹100 करोड़ की माँग की थी। इसमें से ₹45 करोड़ का पता भी लगा लिया गया है। ED ने कहा कि यह सब दिखने के बावजूद भी निचली अदालत ने CM केजरीवाल के खिलाफ ठोस सबूत ना होने की बात कही। उन्होंने इस दौरान जमानत देने वाली जज के पूरे कागज ना देने की बात भी यहाँ कही और इसे विकृति बताया।

गौरतलब है कि दिल्ली मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को गुरुवार (20 जून, 2024) को दिल्ली शराब घोटाला मामले में राउज अवेन्यु कोर्ट की एक विशेष अदालत ने जमानत दे दी थी। उन्हें यह जमानत नियमित दी गई थी। इस दौरान ED ने माँग की थी इस फैसले पर 48 घंटे तक रोक लगाई जाए। हालाँकि, उसकी यह माँग नहीं मानी गई थी।

ED ने इस निर्णय के खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दी थी। ED ने केजरीवाल को जमानत देने का विरोध किया था। इसी याचिका के आधार पर दिल्ली हाई कोर्ट ने जमानत पर रोक लगाई। अब इस मामले में 3-4 दिन में निर्णय आने के कयास हैं।

इससे पहले निचली अदालत में ED ने साफ़ किया था कि उसके पास अरविन्द केजरीवाल के खिलाफ पक्के सबूत हैं। एजेंसी ने कहा था कि उसके पास इस मामले में पैसे के लेनदेन तक की फोटो हैं। एजेंसी ने यह भी कहा कि CM केजरीवाल ने अपने फ़ोन का पिन बताने से भी मना किया, जो इस मामले में शंका पैदा करता है।

गौरतलब है कि दिल्ली शराब घोटाला मामले में CM केजरीवाल को ED ने 21 मार्च, 2024 को गिरफ्तार कर लिया था। एजेंसी ने आरोप लगाया था कि केजरीवाल ही इस पूरे मामले के सरगना हैं। एजेंसी का आरोप है कि दिल्ली में शराब नीति बदल कर निजी विक्रेताओं को फायदा पहुँचाया और उनसे बदले में लाभ प्राप्त किए।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

अफगानिस्तान में आया तालिबान तो जान बचाने भागकर आया अमेरिका, फिर वहीं राष्ट्रपति चुनाव पर आतंकी हमले की करने लगा तैयारी: कौन है नासिर...

अमेरिका में FBI ने नासिर अहमद तौहीदी नाम के एक इस्लामी आतंकी को गिरफ्तार किया है। नासिर अमेरिका में चुनाव वाले दिन आतंकी हमला करना चाहता था।

जहाँ होनी थी माता की चौकी, वहाँ मुस्लिमों ने रख दिया कबाड़: पालघर में नवरात्रि मनाना दूभर, पीड़ित हिंदू बोले- सोसायटी में मदरसा बनाने...

महाराष्ट्र के पालघर जिले के नालासोपारा की एक सोसायटी में हिंदुओं को नवरात्रि मनाने से स्थानीय मुस्लिमों द्वारा रोका जा रहा है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -