Saturday, April 20, 2024
HomeराजनीतिAAP विधायक गुलाब सिंह को भीड़ ने दौड़ा-दौड़ाकर थप्पड़ मारे, बैठक छोड़ भागे: Video...

AAP विधायक गुलाब सिंह को भीड़ ने दौड़ा-दौड़ाकर थप्पड़ मारे, बैठक छोड़ भागे: Video वायरल, दावा- MCD टिकट बेचने पर हुई धुनाई

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि विधायक खुद को बचाने के भाग रहे हैं, जबकि कुछ लोग उनका पीछा कर रहे हैं। इस दौरान कुछ लोगों ने धक्का-मुक्की की और आप विधायक के कॉलर पकड़कर थप्पड़ मारे।

दिल्ली नगर निगम चुनावों (Delhi MCD Election 2022) में पैसे लेकर टिकट बेचने के आरोपों को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) विवादों में है। इसी आरोप में सोमवार (21 नवंबर 2022) को ‘आप’ विधायक गुलाब सिंह यादव (Gulab Singh yadav) की पिटाई कर दी गई। इसका वीडियो वायरल है। वीडियो में विधायक को बैठकर छोड़कर भागते देखा जा सकता है।

बीजेपी दिल्ली ने यह वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा है, “पिट गए AAP के विधायक जी। आम आदमी पार्टी विधायक गुलाब सिंह यादव को टिकट बेचने के आरोप में आप कार्यकर्ताओं ने दौड़ा-दौड़ा करके पीटा। केजरीवाल जी, ऐसे ही AAP के सभी भ्रष्टाचारी विधायकों का नंबर आएगा।”

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि विधायक खुद को बचाने के भाग रहे हैं, जबकि कुछ लोग उनका पीछा कर रहे हैं। इस दौरान कुछ लोगों ने धक्का-मुक्की की और आप विधायक के कॉलर पकड़कर थप्पड़ मारे।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, विधायक गुलाब सिंह यादव सोमवार को श्याम विहार में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रहे थे। बैठक के दौरान अचानक से विधायक के साथ कार्यकर्ताओं की बहस शुरू हो गई। इसके बाद गुस्से में आकर कार्यकर्ता ‘आप’ विधायक गुलाब सिंह के साथ धक्का-मुक्की करने लगे। गुलाब सिंह ने भागने की कोशिश की तो कार्यकर्ताओं ने उन्हें दौड़ा-दौड़ा कर पीटना शुरू कर दिया।

बीजेपी नेता संबित पात्रा ने भी इस वीडियो को अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। उन्होंने लिखा, “मटियाला विधानसभा से AAP के विधायक गुलाब सिंह यादव द्वारा टिकट बेचने पर नाराज AAP के ही कार्यकर्ताओं के द्वारा उनकी पिटाई की यह वीडियो देख, कहीं अरविंद केजरीवाल जी की भी यादाश्त ना चली जाए, क्योंकि इन सभी भ्रष्टाचारियों के KINGPIN तो अरविंद केजरीवाल ही हैं।”

दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता तजिंदर बग्गा ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, “जिस सुमित शौकीन ने कल का कार्यक्रम किया, वह खुद कह रहा है कि उसने टिकट के लिए केजरीवाल और गुलाब को 1 करोड़ रुपए दिए थे। लेकिन केजरीवाल को शायद कोई बड़ा ग्राहक मिल गया और उसने इसकी टिकट काट दी।”

सोमवार रात आप विधायक ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया, “भाजपा बौखला गई है। भाजपा टिकट बेचने के बेबुनियादी आरोप लगवा रही है। अभी में छावला थाने में हूँ। मैंने देखा भाजपा का निगम पार्षद और इस वार्ड से भाजपा का उम्मीदवार उन लोगों को बचाने थाने में मौजूद हैं। इससे बड़ा सबूत और क्या होगा। मीडिया यहाँ मौजूद है भाजपाई से जरूर पूछे।”

बता दें कि दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए 4 दिसंबर को वोट डाले जाएँगे। 7 दिसंबर को नतीजे घोषित किए जाएँगे। बीजेपी ने 21 नवंबर 2022 को एक स्टिंग के जरिए खुलासा किया था कि आप नेताओं ने पार्टी कार्यकर्ता बिंदू श्रीराम से एमसीडी चुनावों में टिकट देने के बदले 80 लाख रुपए की माँग की थी। आप विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी पर भी कमलानगर वार्ड नंबर 69 सीट से टिकट के बदले गोपाल खारी नाम के शख्स से 90 लाख रुपए लेने का आरोप है। इस मामले में ACB तीन लोगों को गिरफ्तार भी कर चुकी है।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

बच्चा अगर पोर्न देखे तो अपराध नहीं भी… लेकिन पोर्नोग्राफी में बच्चे का इस्तेमाल अपराध: बाल अश्लील कंटेंट डाउनलोड के मामले में CJI चंद्रचूड़

सुप्रीम कोर्ट ने चाइल्ड पॉर्नोग्राफी से जुड़े मद्रास हाई कोर्ट के फैसले को चुनौती देने वाली याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया है।

मोहम्मद जमालुद्दीन और राजीव मुखर्जी सस्पेंड, रामनवमी पर जब पश्चिम बंगाल में हो रही थी हिंसा… तब ये दोनों पुलिस अधिकारी थे लापरवाह: चला...

चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल में रामनवमी पर हुई हिंसा को रोक पाने में नाकाम थाना प्रभारी स्तर के 2 अधिकारियों को सस्पेंड किया।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -

हमसे जुड़ें

295,307FansLike
282,677FollowersFollow
417,000SubscribersSubscribe