Friday, October 11, 2024
Homeराजनीति'सिनेमाघर में लगाकर दिखाओ The Kerala Story … तोड़फोड़ कर देंगे': झारखंड में कॉन्ग्रेस...

‘सिनेमाघर में लगाकर दिखाओ The Kerala Story … तोड़फोड़ कर देंगे’: झारखंड में कॉन्ग्रेस MLA इरफान अंसारी की धमकी, फिल्म को कहा- ‘बेहया और बकवास’

इरफान ने आगे कहा है, "ये लोग क्या दिखाना चाहते हैं? ये मुल्क हमारा है किसी के बाप की जागीर नहीं है। अगर हम मंत्री होते तो दावे के साथ कहते हैं आज बैन लगा देते। कई बजरंग दल वाले हत्यारे लोग हैं, गुंडा लोग हैं सब जेल में बंद हैं। मैं मुख्यमंत्री से अनुरोध करता हूँ कि बजरंग दल पर झारखंड में भी बैन लगना चाहिए।"

कर्नाटक के बाद झारखंड में बजरंग दल पर बैन लगाने की बात हो रही है। कॉन्ग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने बजरंग दल को ‘हत्यारा’ बताते हुए बैन लगाने की माँग की है। इसके अलावा उन्होंने फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ (The Kerala Story) को लेकर कहा है कि यदि किसी सिनेमाघर में यह फिल्म दिखाई जाएगी तो वह वहाँ तोड़फोड़ करेंगे।

कॉन्ग्रेस की टिकट पर जामताड़ा से विधायक इरफान अंसारी ने कहा है, “जिसके लिए हाहाकार मचा हुआ है वह बजरंग दल क्या है? इस पर बैन लगेगा। कानून हाथ में नहीं लेने देंगे। बजरंग दल की आड़ में ये लोग गलत काम करते हैं, लोगों को मारते-पीटते हैं। बजरंग दल ने हमारे अंसारी भाई की जान लेली है। छोड़ दूँगा क्या? मॉब लिंचिंग बजरंग दल की देन है। ये लोग खुलेआम घूम रहे हैं। हमारी सरकार है किसी भी कीमत पर हत्यारे बक्शे नहीं जाएँगे।”

इरफान ने आगे कहा है, “ये लोग क्या दिखाना चाहते हैं? ये मुल्क हमारा है किसी के बाप की जागीर नहीं है। अगर हम मंत्री होते तो दावे के साथ कहते हैं आज बैन लगा देते। कई बजरंग दल वाले हत्यारे लोग हैं, गुंडा लोग हैं सब जेल में बंद हैं। मैं मुख्यमंत्री से अनुरोध करता हूँ कि बजरंग दल पर झारखंड में भी बैन लगना चाहिए।”

वहीं, ‘द केरल स्टोरी’ को लेकर इरफान ने कहा है, “ये फिल्म बनी है हिंदू मुस्लिम हो गया, मुस्लिम हिंदू हो गया। क्या कर रहे हैं ये लोग, कौन डायरेक्टर है इसका। यहाँ जिस सिनेमाघर में फिल्म दिखाई जाएगी हम लोग तोड़फोड़ कर देंगे और उसके मालिक पर भी केस दर्ज होगा।”

उन्होंने यह भी कहा है, “द केरल स्टोरी बेहया, बकवास, धर्म को तोड़ने वाली और जनता को अपमानित करने वाली मूवी है। यह मूवी बिल्कुल फ्लॉप है। हमें लगता है कि जनता को मूर्ख बनाकर, जनता में नफरत का बीज बोकर डायरेक्टर यही चाहता है कि माल आ जाए। ये कौन डायरेक्टर है, कहाँ का डायरेक्टर है, कैसे मूवी बना दिया? उन्होंने कहा कि मूवी को बच्चे भी देखते हैं। उनके जेहन में आप क्या डालना चाहते हैं? हम लोग कहाँ जा रहे हैं?

बहुचर्चित फिल्म द केरल स्टोरी को लेकर दिए इस बयान पर बीजेपी नेता और गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने चुटकी ली है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है, “मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी ने इरफ़ान अंसारी को झारखंड घुसने पर प्रतिबंध लगा दिया था। शायद इसी गुस्से में उल जूलूल बयान दे रहे हैं। विधायक जी के बात को दूध भात मानिए यानि गंभीर नहीं मानिए।”

दरअसल, कॉन्ग्रेस का हमेशा ही हिंदूविरोधी चेहरा सामने आता रहा है। इस बार भी बजरंग दल जैसे राष्ट्रवादी और हिंदुत्व की बात करने वाले दल पर बैन लगाने की बातकर कॉन्ग्रेस ने खुद ही अपना असली चेहरा जनता के सामने लाकर रख दिया है। वहीं, ‘द केरल स्टोरी’ की बात करें तो इस्लामिक कट्टरपंथियों के सच को दिखाने वाली इस फिल्म को लेकर इस्लामवादियों से लेकर वामपंथियों तक को तीखी मिर्ची लगी है। ‘The Kerala Story’ फिल्म में दिखाया गया है कि केरल में कट्टरपंथी मुस्लिम हिंदू लड़के को फँसाने के लिए प्रशिक्षण देते हैं। इसके बाद लड़कियों का इस्लाम में धर्मांतरण करा कर उन्हें इस्लामिक आतंकी संगठन ISIS के लिए सेक्स स्लेव बनने के लिए भेजा जाता है। इस सच्चाई के सामने आने को लेकर ही ये भी फिल्म का विरोध कर रहे हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

इस्लामी कट्टरपंथियों की जिस हिंसा में घायल हुए 12 पुलिसकर्मी, उसे वापस लेगी कर्नाटक की कॉन्ग्रेस सरकार: सड़क पर उतर भीड़ ने थाने, अस्पताल...

कर्नाटक हुबली हिंसा के मामले को राज्य की कॉन्ग्रेस सरकार ने वापस लेने का निर्णय लिया है। इस फैसले का कारण पीछे उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार की सिफारिश को कहा जा रहा है।

लखनऊ के नीलमाथा मंदिर की दुर्गा प्रतिमा को मशीन से काट किया खंडित, बवाल के बाद पुलिस तैनात: मांस फेंकने पर इससे पहले अलीमा...

लखनऊ के नीलमथा में मंदिर में स्थापित माँ दुर्गा की प्रतिमा को उपद्रवियों ने खंडित कर दिया है। माता के चार हाथों को मशीन से काट दिया गया था।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -