प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के भुज में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया। उन्होंने कहा, “सुख चैन से जियो, रोटी खाओ, वरना मेरी गोली तो है ही।” पीएम मोदी ने आतंकवाद के खिलाफ भारत की नीति को दोहराते हुए कहा कि भारत की नीति आतंकवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस की है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (26 मई 2025) को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का जिक्र करते हुए कहा कि यह भारत की इस प्रतिबद्धता को दर्शाता है। पीएम ने कहा, “भारत पर्यटन में विश्वास करता है, जो लोगों को एकजुट करता है, लेकिन पाकिस्तान जैसे देश आतंकवाद को ही अपना पर्यटन मानते हैं, जो वैश्विक शांति और सुरक्षा के लिए खतरा है।”
पीएम मोदी ने पाकिस्तान की जनता, खासकर युवाओं और बच्चों को संबोधित करते हुए भावुक अपील की। उन्होंने कहा, “पाकिस्तान की फौज और सरकार ने आतंकवाद को धंधा बना दिया है। ये लोग आतंक से पैसा कमाते हैं, और इसकी कीमत वहाँ के मासूम बच्चे और युवा चुकाते हैं।” उन्होंने पाकिस्तानी युवाओं से सवाल किया, “क्या तुम ऐसे शासन और फौज का साथ दोगे, जिसने तुम्हारा भविष्य बर्बाद कर दिया? अब फैसला तुम्हें करना है।” पीएम ने कहा कि पाकिस्तान में बच्चे स्कूल नहीं जा पाते, युवाओं को नौकरी नहीं मिलती, और माँओं को बिजली-पानी के लिए तरसना पड़ता है। यह सब वहाँ की सत्ता की गलत नीतियों का नतीजा है।
#WATCH | Bhuj, Gujarat: "… sukh chain ki zindagi jiyo, roti khao, warna meri goli to hai hi…," says PM Narendra Modi.
— ANI (@ANI) May 26, 2025
He further says, "The people of Pakistan need to come forward to get their country rid of terrorism. Their youth will have to come forward…'" pic.twitter.com/v84WxNjTGP
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “भारत के जवाब से पाकिस्तान घबरा गया। उन्होंने कच्छ सहित सीमा क्षेत्रों में ड्रोन भेजे… 1971 के युद्ध में कच्छ की बहादुर महिलाओं ने 72 घंटे में भुज के रनवे को ठीक करके पाकिस्तान के दुष्प्रचार को हराया था… वो महिलाएंँ मुझसे मिलीं, मुझे आशीर्वाद दिया और एक सिंदूर का पौधा भेंट किया। इसे पीएम हाउस में लगाया जाएगा।”
#WATCH | Bhuj, Gujarat: PM Narendra Modi says, "Pakistan was rattled after India's response. They sent in drones to the regions along the border, including in Kutchh… The brave women of Kutchh defeated Pakistan's propaganda when they repaired the Bhuj runway in 72 hours during… pic.twitter.com/UpzHCPqKT4
— ANI (@ANI) May 26, 2025
पीएम मोदी ने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि जो भारत की संप्रभुता को चुनौती देगा, उसे बिना किसी अपवाद के परिणाम भुगतने होंगे। उन्होंने कहा, “ऑपरेशन सिंदूर एक सैन्य अभियान से कहीं अधिक है। यह मानवता की रक्षा और आतंकवाद को खत्म करने का मिशन है।”
पीएम ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जिक्र करते हुए कहा कि भारत ने पाकिस्तान को कार्रवाई का मौका दिया, लेकिन जब उसने कुछ नहीं किया, तो भारतीय सशस्त्र बलों को पूरी छूट दी गई। उन्होंने कहा, “हमारे बहादुर सैनिकों ने आतंकवादी ठिकानों पर सटीक हमला किया, बिना किसी नागरिक क्षेत्र या निर्दोष लोगों को नुकसान पहुँचाए। यह हमारी सेना की क्षमता और अनुशासन का प्रमाण है।”
प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि भारत की लड़ाई आतंकवाद और उसे पनाह देने वालों से है। उन्होंने कहा, “बँटवारे के बाद जिस देश (पाकिस्तान) का जन्म हुआ, उसका एकमात्र लक्ष्य भारत से दुश्मनी और नुकसान पहुँचाना है। लेकिन हमारा लक्ष्य गरीबी दूर करना, अर्थव्यवस्था को मजबूत करना और विकसित भारत बनाना है।” पीएम ने गुजरात में 53,400 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया, जिसमें बिजली, सड़क, पानी और सौर ऊर्जा से जुड़े प्रोजेक्ट शामिल हैं।