Thursday, September 19, 2024
Homeराजनीति'अपनी माँ-बहनों को भेज दो, पता चल जाएगा राहुल गाँधी नपुंसक हैं या नहीं':...

‘अपनी माँ-बहनों को भेज दो, पता चल जाएगा राहुल गाँधी नपुंसक हैं या नहीं’: खुले मंच से कॉन्ग्रेस नेता का बयान, BJP बोली – यही इनके DNA में

प्रताप दुधात वीडियो में बोल रहे हैं, कि 'मैं बीजेपी वालों से कहना चाहता हूँ कि आपके घर वहाँ कौन गया था ये चेक करने के, कि राहुल गाँधी 'नपुंसक' हैं।'

आम आदमी पार्टी से बीजेपी में गए विधायक भूपत भयानी ने राहुल गाँधी पर टिप्पणी की थी, जिसके जवाब में कॉन्ग्रेस नेता प्रताप दुधात ने कुछ ऐसा बोल दिया है कि उनका वीडियो अब वायरल हो रहा है। उन्होंने कहा कि राहुल गाँधी की मर्दांगनी चेक करने के लिए अपनी माँ-बहनों को भेज दो, तब तुम्हें पता चल जाएगा कि वो ‘नपुंसक’ हैं या नहीं। प्रताप दुधात वैसे तो भूपत भयानी के ‘आपत्तिजनक’ बयान पर जवाब दे रहे थे, लेकिन जवाब देने की जगह उन्होंने माँ-बहनों को ही बीच में ला दिया।

प्रताप दुधात इस वीडियो में गुजराती में बोलते दिख रहे हैं, “दो दिन पहले विसावदर में एक घटना हुई थी। विसावदर में आप के पूर्व विधायक ने राहुल गाँधी के बारे में ऐसा बयान दिया, जो नहीं दिया जाना चाहिए। मैं बीजेपी वालों से कहना चाहता हूँ कि आपने राहुल जी के बारे में जो बयान दिया, जो भाषा आपने राहुल जी के बारे में इस्तेमाल की। मैं आपसे पूछना चाहता हूँ कि आपके घर वहाँ कौन गया था ये चेक करने के, कि राहुल गाँधी ‘नपुंसक’ हैं।”

प्रताप दुधात के इस बयान पर बीजेपी ने उनकी तीखी निंदा की है। बीजेपी के गुजरात प्रदेश मीडिया विभाग के सह-संयोजक जुबिन अत्रा ने प्रताप का वीडियो एक्स पर पोस्ट किया और लिखा, “दूसरों की बहन-बेटियों पर कॉन्ग्रेस के विचार सुनें। कॉन्ग्रेस नेता प्रताप दुधात ने साफ कहा है कि अपने बेटे-बेटियों को राहुल गाँधी के पास भेजकर उनकी मर्दानगी माप लें। ये कितना घटिया बयान है। यह प्रताप दुधात नहीं बल्कि कॉन्ग्रेस का डीएनए बोल रहा है।”

बता दें कि प्रताप दुधात पूर्व विधायक हैं, जो 2017 में कॉन्ग्रेस के टिकट पर सावरकुंडला विधानसभा सीट से चुने गए थे। उन्होंने 2022 में भी इसी सीट से चुनाव लड़ा, लेकिन बीजेपी उम्मीदवार से हार गए। फिलहाल वह अमरेली जिला कॉन्ग्रेस अध्यक्ष के तौर पर जिम्मेदारी संभाल रहे हैं।

भूपत भयानी ने क्या कहा था?

वहीं, बीजेपी नेता भूपत भयानी के बयान की बात करें तो उन्होंने विसावदर में पार्टी के एक चुनाव कार्यालय के उद्घाटन के मौके पर राहुल गाँधी को लेकर टिप्पणी की थी। उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, “देश को राहुल गाँधी जैसे नपुंसक के हाथ में नहीं सौंपा जा सकता। हर कोई ये बात समझ सकता है। आलिया, मालिया, जमालिया सभी एक घड़े से पानी पी रहे हैं, क्योंकि दूसरे छोर पर हमारा शेर नरेंद्र मोदी है।”

हालाँकि बाद में उन्होंने इस मामले पर सफाई भी दी। उन्होंने कहा, ”मेरी मंशा थी कि नरेंद्र मोदी और राहुल गाँधी की तुलना नहीं की जा सकती। देश की बागडोर नरेंद्र भाई जैसे योग्य नेतृत्व के हाथों में सौंपी जा सकती है। यह चुनाव से संबंधित था और मुझे बोलने की आजादी है। मैं अपनी बात जनता के सामने रख सकता हूँ। मेरा कोई और इरादा नहीं था। पीएम मोदी के लिए सोनिया गाँधी “मौत का सौदागर” जैसे शब्दों का भी इस्तेमाल चुकी हैं।” इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ये उनका निजी बयान था, इसका पार्टी से कोई लेना-देना नहीं है।

यह खबर मूल रूप से गुजराती भाषा में लिखी गई है। मूल खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

कोलकाता में खत्म नहीं हुआ प्रदर्शन, डॉक्टरों को CM ममता बनर्जी पर भरोसा नहीं: TMC विधायक ने कहा- आंदोलन की आड़ में रात को...

बंगाल में जूनियर डॉक्टरों का प्रदर्शन जारी रहेगा। डॉक्टरों का कहना है कि सरकार के साथ दो बार बैठक होने के बावजूद भी वो संतुष्ट नहीं हैं।

‘मोसाद’ का नाम सुन जिनकी पैंट हो जाती है गीली, अब उनको फाड़ रहा ‘यूनिट 8200’: पेजर और वॉकी-टॉकी ब्लास्ट के बाद दुनियाभर में...

लेबनान में हिजबुल्लाह से जुड़े लोगों के पेजर, वायरलेस और रेडियो में हुए धमाकों के बीच इजरायल की सेना की 8200 यूनिट की चर्चा हो रही है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -