Monday, June 9, 2025
Homeराजनीति25 करोड़ गरीबी से बाहर, धारा 370 को बाय-बाय… पाकिस्तान को दिया जवाब: JP...

25 करोड़ गरीबी से बाहर, धारा 370 को बाय-बाय… पाकिस्तान को दिया जवाब: JP नड्डा ने गिनाईं मोदी सरकार की 11 साल की उपलब्धियाँ, कहा- पीएम ने बदली देश की राजनीतिक संस्कृति

मोदी सरकार के 11 साल पूरे होने पर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रिपोर्ट कार्ड पेश की। उन्होने कहा कि धारा 370, गरीबी हटाओ योजनाएँ, आतंकवाद पर लगाम और पाकिस्तान को सबक सिखाने से लेकर आर्थिक मोर्चे पर सरकार ने उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की है।

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मोदी सरकार के 11 साल पूरे करने पर सरकार की उपलब्धियाँ गिनवाईं। उन्होने कहा कि सरकार ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास’ के मंत्र के साथ आगे बढ़ रही है। पीएम मोदी ने देश की राजनीतिक संस्कृति को बदला है और नीतियों में परफॉर्म, रिफॉर्म और ट्रांसफॉर्म तीनों दिखता है।

पाकिस्तान को दिया मुँह तोड़ जवाब

जेपी नड्डा ने कहा, “जब उरी की घटना घटी तब पीएम मोदी ने कहा था, इसका जवाब दिया जाएगा और उसके बाद सर्जिकल स्ट्राइक हुई। पुलवामा की घटना घटी तो पीएम मोदी ने कहा था कि बहुत बड़ी गलती कर दी और इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा और बालाकोट एयर स्ट्राइक हुई। जब पहलगाम की घटना घटी, तब पीएम मोदी ने बिहार में कहा था कि कल्पना से परे जवाब दिया जाएगा और ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से आतंकियों के 9 ठिकाने ध्वस्त कर दिए गए।”

महिला सशक्तिकरण

बीजेपी अध्यक्ष के मुताबिक, “बीते एक दशक में मोदी सरकार ने समाज के सभी वर्गों की चिंता की। महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए कई योजनाएँ चलाई गई। पायलट से आर्मी में कमीशन तक, सैनिक स्कूलों में दाखिले से लेकर एनडीए में भर्ती तक, लखपति दीदी से लेकर SHGs को प्रमोट करने तक हर क्षेत्र में मोदी सरकार में महिलाओं और SC-ST-OBC सभी को मुख्यधारा से जोड़ा है।”

प्रो एक्टिव सरकार

जेपी नड्डा ने कहा कि मोदी सरकार प्रो एक्टिव रही है। दूसरे देशों में आपदा की स्थिति में भारतीयों की सुरक्षित वापसी मोदी सरकार ने कराई। वहीं कोविड-19 महामारी के समय स्वदेशी वैक्सीन का निर्माण कर करोड़ो नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित की।

धारा 370 को अलविदा किया गया

पिछले 11 सालों में मोदी सरकार ने कई बोल्ड डिसीजन लिए हैं। “जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटाने की बात हो या तीन तलाक हटाने की बाद, मोदी सरकार ने फैसले लेने में गुरेज नहीं की। धारा 370 हटाए जाने का जिक्र करते हुए उन्होने कहा कि लोगों ने कहा कि खून की नदियाँ बह जाएगी, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। जम्मू कश्मीर में लोकसभा चुनाव के दौरान 58.46 फीसदी रहा जबकि जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव में 63 फीसदी वोटिंग टर्नआउट रहा। वक्फ बोर्ड कानून लाने जैसे बड़े फैसले भी लिए गए। वहीं, भारत को आर्थिक रूप से मजबूत करने की दृष्टि से बड़े निर्णय मोदी सरकार में हुए हैं।”

2014 से पहले भ्रष्टाचार में डूबी थी सरकार

बीजेपी अध्यक्ष नड्डा के मुताबिक, “2014 से पहले की सरकार भ्रष्टाचार में डूबी हुई थी। कांग्रेस के दौर में नकारात्मक माहौल बना था, लेकिन वर्ष-2014 के बाद देश में सकारात्मक बदलाव आया है। आज भारत का आम नागरिक ये कहता है कि मोदी है तो मुमकिन है।”

25 करोड़ लोग आए गरीबी रेखा से बाहर

सरकार की अलग-अलग योजनाओं से गरीबी हटाने में मदद मिली है। उन्होने कहा, “गरीब कल्याण योजना, पीएम आवास योजना, उज्ज्वला योजना, जल जीवन मिशन, पीएम किसान सम्मान निधि और उजाला योजना जैसी हमारी प्रमुख योजनाओं ने जीवन बदल दिया है। हमने लगभग 40 करोड़ लोगों को जीवन बीमा और दुर्घटना बीमा कवरेज भी प्रदान किया है। नेतृत्व में मजबूत भरोसे के कारण मोदी सरकार के तहत लोगों की भागीदारी काफी बढ़ गई है। “

नोटबंदी में जनता ने दिया पूरा सहयोग

नड्डा के मुताबिक, ” मैं नोटबंदी की बात करता हूं, तो मुझे याद है कि कैसे हमारे राजनीतिक दल जनता को फायदा उठाने के लिए उकसा रहे थे। आप भूल गए होंगे, लेकिन मैं नहीं भूलता। लेकिन भारत का आम आदमी घंटों बैंक के सामने खड़ा रहा और मोदी सरकार के नोटबंदी के फैसले का समर्थन किया। जब नेतृत्व पर भरोसा होता है, तो जनता साथ देती है।”

दुनिया के सबसे ऊँचे पूलों में एक चिनाव ब्रिज का जिक्र करते हुए बीजेपी अध्यक्ष नड्डा ने कहा कि 1995 में नरसिम्हा राव सरकार के वक्त पुल का शिलान्यास हुआ था और अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में इसे ‘देश के लिए बहुमूल्य प्रोजेक्ट’ घोषित किया गया और पीएम मोदी ने इस प्रोजेक्ट को पूरा किया।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

सुप्रीम कोर्ट ने रोकी जस्टिस शेखर यादव के खिलाफ जाँच, राज्यसभा से पत्र के बाद फैसला: ‘कठमुल्ला’ बयान देने वाले इलाहाबाद हाई कोर्ट के...

सुप्रीम कोर्ट ने राज्यसभा की तरफ से मिले एक पत्र के बाद इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज शेखर कुमार यादव के खिलाफ जाँच को रद्द कर दिया है। 

जिस न्यूटन दास ने बांग्लादेश में किया शेख हसीना के खिलाफ प्रदर्शन, वह अब पश्चिम बंगाल का नागरिक: TMC के साथ है लिंक, खुद...

शेख हसीना को हटाने के लिए छात्र प्रदर्शन में हिस्सा लेने वाला बांग्लादेशी न्यूटन बंगाल का वोटर बन गया है।
- विज्ञापन -