झगड़ा PM मोदी और BJP से… लेकिन भुगत रहे बंगाल के 72 लाख किसान: ममता कर रहीं ओछी राजनीति

बंगाल में ममता सरकार ने करवाया किसानों का नुकसान!

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज (दिसंबर 25, 2020) पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) के तहत देश भर के किसानों को वित्तीय लाभ की किस्त जारी कर दी। एक बटन दबाकर आज पीएम ने 9 करोड़ से अधिक किसानों के खातों में 18 हजार करोड़ रुपए की मदद ट्रांसफर की। 

https://twitter.com/narendramodi/status/1342361893671825410?ref_src=twsrc%5Etfw

ऐसे में भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया कि बंगाल में 72 लाख से ज्यादा किसान हैं, जिन्हें इस स्कीम का फायदा मिलना था, लेकिन ममता सरकार के कारण ऐसा संभव नहीं हो सका। पीएम मोदी ने भी अपनी बात रखते हुए बंगाल सीएम की नीयत का पर्दाफाश किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों से बातचीत के दौरान ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा, “अगर बंगाल आपकी धरती है तो आपने बंगाल में किसानों को केंद्र सरकार की योजना से होने वाले लाभ से क्यों वंचित रखा? अब आप उठ कर पंजाब पहुँच गए? आपको क्या लगता है लोग इसे भूल जाएँगे।”

https://twitter.com/republic/status/1342374255132983296?ref_src=twsrc%5Etfw

उन्होंने कहा कि बंगाल के किसानों को केंद्र की योजनाओं के लाभ से वंचित रखा गया। बंगाल एकमात्र ऐसा राज्य है, जो योजनाओं का लाभ किसानों तक नहीं पहुँचने दे रहा। ममता बनर्जी की विचारधारा ने बंगाल को बर्बाद कर दिया है। अपनी बात रखते हुए पीएम ने उस विचारधारा को भी कोसा, जिसके कारण आज बंगाल का विकास रुका हुआ है

https://twitter.com/KailashOnline/status/1342351385782755328?ref_src=twsrc%5Etfw

बता दें कि बंगाल में किसान सम्मान निधि न लागू करने पर भाजपा के वरिष्ठ नेता कैलाश विजय वर्गीय ने भी ममता बनर्जी को आड़े हाथों लिया। उन्होंने बताया कि पश्चिम बंगाल की सीएम द्वारा सूची न देने के कारण बंगाल के 72 लाख किसान आज पीएम किसान सम्मान निधि मिलने से वंचित हुए हैं। उन्होंने पूछा, “ममता बनर्जी, आपका झगड़ा पीएम मोदी और भाजपा से है, पर उसका बदला बंगाल के किसानों से क्यों? आखिर पश्चिम बंगाल के किसानों ने आपका क्या बिगाड़ा है”

https://twitter.com/KailashOnline/status/1342360409257299969?ref_src=twsrc%5Etfw

अपने अगले ट्वीट में उन्होंने ममता बनर्जी को ओछी राजनीति के लिए दुत्कारते हुए कहा, “पश्चिम बंगाल के 72 लाख किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि से ममता बनर्जी की ओछी राजनीति ने वंचित रखा हैं, 23 लाख किसानों ने केंद्र सरकार के PMKISAN पोर्टल पर पंजीकृत करवा कर दिखा दिया कि उन्हें इस मदद की कितनी ज़रूरत हैं। बंगाल के किसानो को 9800 करोड़ से वंचित रख रखा हैं। शर्म करो ममता बनर्जी”

उल्लेखनीय है कि इससे पहले गृहमंत्री अमित शाह ने बंगाल में किसानों को मदद न पहुँचा पाने के लिए सीएम ममता को जिम्मेदार बताया था। उन्होंने कहा था कि देश कहा था कि देश 10 करोड़ किसानों को डेढ़ सालों में 95 हजार करोड़ की सहायता दी गई है। लेकिन बंगाल के किसानों को इसका लाभ नहीं मिला, क्योंकि उनकी सूची ही ममता सरकार द्वारा केंद्र को नहीं दी गई। उन्होंने पूछा था कि आखिर ममता बनर्जी क्यों नहीं चाहती कि बंगाल के किसानों को 6 हजार रुपए नहीं मिलना चाहिए।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया