तकनीक का इस्तेमाल करके अलग-अलग माध्यमों के जरिए जनता से जुड़े रहने का प्रयास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा से करते रहे हैं। कभी ‘मन की बात’ करके, तो ‘कभी परीक्षा पे चर्चा’ के जरिए। इस बार उन्होंने एक नए माध्यम को आधार बनाया है-पॉडकॉस्ट को।
पीएम मोदी ने पहली बार जीरोधा के फाउंडर निखिल कामथ को अपना इंटरव्यू दिया। इस इंटरव्यू में उन्होंने राजनीति से परे भी कई मुद्दों पर चर्चा की। वीडियो में जब कामथ ने उनसे कहा, “मैं यहाँ आपके सामने बैठा हूँ और बात कर रहा हूँ, लेकिन मुझे घबराहट बहुत ज्यादा है।। यह मेरे लिए एक कठिन बातचीत है।”
इस पर पीएम ने निखिल कामथ से कहा कि वो भी पॉडकॉस्ट में पहली बार आए हैं। उन्हें भी लग रहा है कि पता नहीं कि ये पॉडकॉस्ट दर्शकों को पसंद आएगा या नहीं।
प्रधानमंत्री ने इस पॉडकॉस्ट में कामथ से कहा कि राजनीति में हर इंसान को एक मिशन से आना चाहिए। उन्होंने इस इंटरव्यू में ये भी पक्ष रखा कि आज के समय दुनिया जिस युद्ध की स्थिति में है उसमें उनका ये मत साफ है कि वो न्यूट्रल नहीं है बल्कि सिर्फ शांति चाहते हैं।
प्रधानमंत्री के रूप में पहले और दूसरे टर्म को लेकर पीएम ने कहा- “पहली टर्म में तो लोग मुझे भी समझने की कोशिश करते थे और मैं भी दिल्ली को समझने की कोशिश कर रहा था।”
मानवीयता को लेकर उन्होंने कहा- “जब मैं मुख्यमंत्री बना तो मेरा एक भाषण था और सार्वजनिक रूप से मैंने कहा था गलतियाँ होती हैं। मुझसे भी होती हैं। मैं भी मनुष्य हूँ, मैं कोई देवता थोड़ी हूँ।’
कामथ ने जब पीएम से कहा कि वो एक ऐसे घर में पले-बढ़े जहाँ राजनीति को काफी नकारात्मक रूप से देखा जाता था तो इस पर पीएम मोदी ने चुटकी लेते हुए कहा कि अगर आपको अपनी कही बातों पर अब भी यकीन होता तो आज हम लोग इस बातचीत को ही नहीं कर रहे होते।
I hope you all enjoy this as much as we enjoyed creating it for you! https://t.co/xth1Vixohn
— Narendra Modi (@narendramodi) January 9, 2025
बता दें कि इस ट्रेलर के पॉडकॉस्ट को यूट्यूब, एक्स पर बहुत पसंद किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इसकी झलक शेयर की है। उन्होंने इस ट्रेलर को साझा करते हुए कहा- “मुझे आशा है कि आप सभी इसका उतना ही आनंद लेंगे जितना हमें आपके लिए इसे बनाने में आया!”