इसके अलावा पीएम मोदी ने 24 हजार करोड़ रुपए की लागत से कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी किया। गुजरात के इस पहले रेलवे यूनिट से लोकोमोटिव इंजन, बोगियाँ वगैरह बनाई जाएगी। लोकोमोटिव इंजन से 4600 टन के कार्गो का वहन होगा। इस लोकोमोटिव संयंत्र में 10 साल में 1200 इंजन तैयार किए जा सकेंगे। इनमें से कुछ का निर्यात किया जा सकेगा।
यहाँ बनने वाले लोकोमोटिव इंजन से देश की जरूरत पूरी होगी और ‘मेक इन इंडिया’ के तर्ज पर इसे बनाया जाएगा। पीएम मोदी ने न सिर्फ इस संयंत्र का उद्घाटन किया बल्कि इंजन में बैठकर इसकी पूरी जानकारी भी ली। इस दौरान रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और गुजरात के सीएम भी मौजूद रहे।
पीएम मोदी के रोड शो में सड़क के दोनों ओर काफी संख्या में लोग मौजूद रहे। रोड शो के दौरान भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी का परिवार भी था जिन्होने पीएम मोदी का पूरे उत्साह के साथ माला पहनाकर स्वागत किया।
कर्नल सोफिया कुरैशी के भाई संजय कुरैशी के मुताबिक “पहली बार पीएम मोदी को देखा। उन्होने इशारों में हमारा अभिवादन किया। मैं रक्षा बलों और भारत सरकार का आभारी हूँ” वहीं उनकी जुड़वाँ बहन शायना सुनसारा ने कहा कि पीएम से मिलकर उन्हें अच्छा लगा। मेरी बहन पूरे देश की बहन है और उससे सबको प्रेरणा मिलती है।
पीएम मोदी सोमवार और मंगलवार गुजरात के दौरे पर हैं। इस दौरान पीएम 77 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की परियोजनाओं की शुरुआत करने जा रहे हैं।