Sunday, May 12, 2024
Homeदेश-समाजकर्नाटक में PM मोदी की सुरक्षा में फिर हुई चूक: भागता हुआ कार के...

कर्नाटक में PM मोदी की सुरक्षा में फिर हुई चूक: भागता हुआ कार के करीब आया शख्स, हिरासत में लेकर हो रही पूछताछ

सुरक्षा में सेंध लगाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास पहुँचने की कोशिश करने वाला युवक कोप्पल का रहने वाला है। पहले वह गमित कॉलेज परिसर में छिपा हुआ था।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi Security Breach) की सुरक्षा में एक बार फिर चूक हुई है। पीएम मोदी कर्नाटक के दौरे पर हैं। जहाँ वह दावणगेरे में रोड शो कर रहे थे। इसी दौरान एक युवक दौड़ता हुआ उनके काफिले के पास आ गया। हालाँकि पीएम तक पहुँचने से पहले ही सुरक्षा बलों ने उसे पकड़ लिया। फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है।

‘रिपब्लिक’ ने सूत्रों के हवाले से कहा है कि सुरक्षा में सेंध लगाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास पहुँचने की कोशिश करने वाला युवक कोप्पल का रहने वाला है। पहले वह गमित कॉलेज परिसर में छिपा हुआ था। प्रधानमंत्री के रोड शो को देखने के बाद वह दौड़ता हुआ उनकी गाड़ी के पास जाने की कोशिश कर रहा था।

हालाँकि इससे पहले ही प्रधानमंत्री की सुरक्षा में लगे स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (SPG) के जवानों ने उसे पकड़ लिया। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है। प्रधानमंत्री मोदी के काफिले में हुई इस घटना को बड़ी चूक माना जा रहा है। दरअसल, प्रधानमंत्री के रोड शो को लेकर 3-4 लेयर की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। सड़क के दोनों ओर बैरिकेड भी लगाए थे। यही नहीं, लोगों को बेरिकेड लाँघकर न आने की बात भी कही गई थी। इसके बाद भी युवक काफिले में घुसने की कोशिश कर रहा था।

बता दें कि इससे पहले इसी साल जनवरी में कर्नाटक के हुगली में भी प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया था। तब एक 6वीं क्लास का बच्चा हाथ में माला लेकर प्रधानमंत्री की ओर बढ़ रहा था। हालाँकि सुरक्षा में मुस्तैद एसपीजी के जवानों ने बच्चे को देख लिया और उससे माला लेते हुए वापस भेज दिया था। बच्चा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को माला पहनाना चाहता था। इस घटना को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक बताया गया था। लेकिन कर्नाटक पुलिस ने इसे सुरक्षा में चूक मानने से इनकार कर दिया था।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

कॉन्ग्रेसी अजीत अंजुम: जनता ने ही उतार दिया पत्रकार वाला चोंगा, अमेठी गए थे कॉन्ग्रेस के लिए स्नेह और स्मृति ईरानी पर सवाल लेकर

अजीत अंजुम अमेठी लोकसभा क्षेत्र में कॉन्ग्रेस के पक्ष में रिपोर्टिंग पहुँचे थे, इसी दौरान उन्हें एक बुजुर्ग ने उन्हें कॉन्ग्रेसी कह दिया।

पाकिस्तान से नहीं संभल रहा कब्जा किया कश्मीर, हो रहा हिंसक विरोध प्रदर्शन, लग रहे आजादी के नारे: अमित शाह बोले- वापस लेंगे पाक...

महंगाई को विरोध प्रदर्शन के दौरान POK में आजादी के जमकर नारे लगे। पुलिस द्वारा लोगों पर गोली चलाने के बाद भीड़ ने पुलिसकर्मी की हत्या कर दी।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -