Saturday, June 21, 2025
Homeराजनीति'मुर्शिदाबाद-मालदा की हिंदू विरोधी हिंसा TMC की निर्ममता के सबूत': PM मोदी ने 'कट-कमीशन'...

‘मुर्शिदाबाद-मालदा की हिंदू विरोधी हिंसा TMC की निर्ममता के सबूत’: PM मोदी ने ‘कट-कमीशन’ पर ममता बनर्जी को घेरा, कहा- ये बंगाल के विकास में रोड़ा

पीएम ने कहा कि बंगाल हिंसा, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और महिलाओं की असुरक्षा से जूझ रहा है। टीएमसी पर तुष्टिकरण और गुंडागर्दी को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए उन्होंने शिक्षक भर्ती घोटाले की आलोचना की, जिसमें हजारों परिवार बर्बाद हुए।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार में आयोजित जनसभा में तृणमूल कॉन्ग्रेस (टीएमसी) और ममता बनर्जी की सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने मुर्शिदाबाद और मालदा में हुई हिंसा को टीएमसी सरकार की ‘निर्ममता’ का सबूत बताया।

पीएम मोदी ने कहा कि बंगाल आज कई संकटों से जूझ रहा है – हिंसा, अराजकता, महिलाओं की असुरक्षा, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और गरीबों का हक छीनने वाली स्वार्थी राजनीति। उन्होंने टीएमसी पर तंज कसते हुए कहा कि बंगाल की जनता अब इस सरकार पर भरोसा नहीं करती, बल्कि उसे अदालतों से उम्मीद है। पीएम मोदी ने ‘बंगाल में मची चीख-पुकार, नहीं चाहिए निर्मम सरकार’ का नारा भी दोहराया।

प्रधानमंत्री मोदी ने मुर्शिदाबाद और मालदा की घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि वहाँ हिंदुओं को निशाना बनाया गया, उनके घर जलाए गए और पुलिस मूकदर्शक बनी रही। उन्होंने टीएमसी पर आरोप लगाया कि वह तुष्टिकरण के नाम पर गुंडागर्दी को खुली छूट दे रही है।

पीएम मोदी ने शिक्षक भर्ती घोटाले का भी जिक्र किया, जिसमें हजारों शिक्षकों और उनके परिवारों का भविष्य दाँव पर लग गया। उन्होंने कहा कि टीएमसी अपनी गलतियाँ मानने को तैयार नहीं और इसके बजाय अदालतों को दोष देती है। यह घोटाला न सिर्फ कुछ शिक्षकों की बर्बादी है, बल्कि पूरे शिक्षा तंत्र को नुकसान पहुँचा रहा है।

पीएम ने कहा कि बंगाल में टीएमसी की सरकार विकास के रास्ते में रोड़ा है। केंद्र सरकार ने बंगाल के विकास के लिए हजारों करोड़ रुपये का निवेश किया, लेकिन टीएमसी ने 90 हजार करोड़ की परियोजनाओं को अटका रखा है, जिनमें हाईवे और मेट्रो जैसी योजनाएं शामिल हैं। आयुष्मान भारत और पीएम सड़क योजना जैसी स्कीमों को भी लागू नहीं होने दिया गया। मोदी ने जोर देकर कहा कि बंगाल का विकास भारत के भविष्य की नींव है। इसके लिए बंगाल को फिर से शिक्षा, ज्ञान-विज्ञान और ‘मेक इन इंडिया’ का केंद्र बनना होगा। उन्होंने केंद्र की ‘पूर्वोदय’ नीति का जिक्र किया, जो पूर्वी भारत के विकास पर केंद्रित है।

अलीपुरद्वार में 1010 करोड़ रुपये की सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन परियोजना की आधारशिला रखते हुए पीएम ने कहा कि यह 2.5 लाख घरों और 100 से ज्यादा व्यावसायिक इकाइयों को सस्ती और सुरक्षित गैस पहुँचाएगी, साथ ही रोजगार के अवसर भी लाएगी। उन्होंने बंगाल की जनता से अपील की कि वे टीएमसी की ‘निर्मम’ सरकार को हटाकर विकास का रास्ता चुनें। पीएम ने कहा कि टीएमसी के नेता भ्रष्टाचार में डूबे हैं, जो ‘कट और कमीशन’ की राजनीति करते हैं।

मोदी ने 21वीं सदी में भारत के नए सामर्थ्य की बात की और कहा कि विकसित भारत के लिए बंगाल का विकसित होना जरूरी है। उन्होंने जनता से बंगाल को फिर से उसकी पुरानी पहचान – ज्ञान और संस्कृति के केंद्र के रूप में स्थापित करने का आह्वान किया। आखिर में में उन्होंने टीएमसी पर हमला तेज करते हुए कहा कि बंगाल की जनता अब इस अत्याचारी शासन को और बर्दाश्त नहीं करेगी।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

खेला होबे, संदेशखाली, मुर्शिदाबाद… वैचारिक विष्ठा करने से पहले सब भूल गईं सागरिका जी, बंगाल-हिंदुओं के लिए ‘T-R-A-G-E-D-Y’ सिंड्रोम है TMC

सागरिका घोष ने M-O-D-I सिंड्रोम पर 'द प्रिंट' में एक लेख लिखा है। क्या वे टीएमसी का 'T-R-A-G-E-D-Y' सिंड्रोम जानती है या सच जानना नहीं चाहती?

भाई-बहनों को अगवा कर बनाया मुस्लिम, कोर्ट ने कहा- 2 करोड़ रुपए जमा कर ले जाएँ घर, पर करते रहेंगे इस्लाम की प्रैक्टिस: पाकिस्तान...

माँ का कहना था कि फरहान ने जिया और दिया से दोस्ती की, जो उसकी कोचिंग क्लास में जाती थीं। इसके बाद उसने चारों को अगवा कर लिया।
- विज्ञापन -