केरल के मल्लपुरम जिले स्थित एडक्करा पुलिस थाने में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया। पुलिस को एक व्यक्ति के गायब होने की रिपोर्ट मिली। मिसिंग कंप्लेंट कॉन्ग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी के गायब होने को लेकर है। ये बात जानने लायक है कि एडक्करा पुलिस थाना नीलाम्बर विधानसभा क्षेत्र में पड़ता है। ये राहुल गाँधी के लोकसभा क्षेत्र वायनाड का हिस्सा है। इस वर्ष हुए लोकसभा चुनावों में राहुल ने अपने पारम्परिक गढ़ यूपी के अमेठी और केरल के वायनाड से चुनाव लड़ा था। अमेठी में उन्हें केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।
वायनाड में राहुल गाँधी के ख़िलाफ़ मिसिंग कंप्लेंट लिखाने वाले का नाम ए. थॉमस है। वे भारतीय जनता युवा मोर्चा के सचिव हैं। शिकायतकर्ता ने पुलिस को कहा कि वे सोशल मीडिया में राहुल गाँधी के गायब होने की ख़बरों से ख़ासे चिंतित हैं और इसलिए रिपोर्ट दर्ज कराने आए हैं।
थॉमस द्वारा दर्ज कराई गई ये शिकायत केरल कॉन्ग्रेस को नागवार गुजरी। कॉन्ग्रेस नेताओं ने उसी पुलिस थाने में भाजयुमो नेता थॉमस के ख़िलाफ़ भी शिकायत दर्ज कराई। उन पर सांसद के अपमान का आरोप लगाया गया। पुलिस ने इस शिकायत के आधार पर थॉमस के ख़िलाफ़ मामला दर्ज कर लिया है। थॉमस ने अपनी रिपोर्ट में लिखा था कि वायनाड और संसद सत्र से राहुल गाँधी की अनुपस्थिति ध्यान खींचती है। उन्होंने लिखा था कि सोशल मीडिया में उनके गायब होने वाली ख़बरों से वो चिंतित हैं, क्योंकि वो राहुल के लोकसभा क्षेत्र का नागरिक एवं वोटर हैं।
‘#RahulGandhi Missing’: Complaint Filed in Kerala’s #Malappuram District For Tracing #Congress MP After He Becomes Inactive on Twitter#Waynad https://t.co/7b6wDhs6hM
— LatestLY (@latestly) November 25, 2019
बता दें कि सोमवार (नवंबर 25, 2019) को राहुल गाँधी कई दिनों बाद संसद में दिखे और उन्होंने महाराष्ट्र प्रकरण को लेकर केंद्र सरकार को घेरा। 30 अक्टूबर को कॉन्ग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने बताया था कि राहुल मेडिटेशन करने के लिए विदेश गए हैं।
पुलिस ने थॉमस के ख़िलाफ़ मामला दर्ज करने के पीछे का कारण बताते हुए कहा कि उन्होंने सांसद का अपमान किया है। साथ ही उन पर पुलिस को गुमराह करने का भी आरोप लगाया गया है। पुलिस ने बताया कि थॉमस के शिकायत से ऐसा प्रतीत होता है कि संसद कहीं छिपे हुए हैं, जबकि ऐसा नहीं है। इससे पहले यूपी में भी राहुल गाँधी के ‘मिसिंग’ होने के पोस्टर चिपकाए गए थे।