Wednesday, September 18, 2024
Homeराजनीतिकोई वीडियो को बता रहा Deepfake, को कह रहा एडिटेड... राजा-महाराजाओं पर राहुल गाँधी...

कोई वीडियो को बता रहा Deepfake, को कह रहा एडिटेड… राजा-महाराजाओं पर राहुल गाँधी के बयान के बाद बैकफुट पर कॉन्ग्रेस, जातिवादी हैंडल्स भी कर रहे बचाव

फेसबुक और व्हाट्सएप पर भी ऐसी कई पोस्ट घूम रही हैं जिनमें लिखा है, "क्षत्रिय समाज जोग का यह विशेष सन्देश है। क्षत्रिय समाज की एकता और क्षत्रिय समाज को दूसरे समाज से मिले समर्थन को देख कर भाजपा को अपनी हार स्पष्ट रूप से दिख रही है। भाजपा हार से बचने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है।"

कॉन्ग्रेस नेता राहुल गाँधी की राजा-महाराजों को लेकर अपमानजनक वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कॉन्ग्रेस अब बैकफुट पर है। इस पर डैमेज कंट्रोल का प्रयास हो रहा है। राहुल गाँधी के इस बयान पर गुजरात में चर्चा जोरों पर है क्योंकि इससे पहले क्षत्रिय समाज का एक धडा भाजपा नेता परषोत्तम रुपाला के राजा महाराजों को लेकर ऐसे ही बयान पर भाजपा का बहिष्कार कर रहा था।

अब यह प्रश्न उठ रहा है कि जब परषोत्तम रुपाला की टिप्पणियों के कारण भाजपा के बहिष्कार का अभियान कई समूहों ने चलाया, तो क्या अब ऐसा ही अभियान कॉन्ग्रेस और राहुल गाँधी के विरुद्ध चलाया जाएगा। वहीं इस बीच सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि राहुल गाँधी का यह वीडियो फर्जी है और इसे साजिश के तहत बनाया गया है।

फेसबुक और व्हाट्सएप पर भी ऐसी कई पोस्ट घूम रही हैं जिनमें लिखा है, “क्षत्रिय समाज जोग का यह विशेष सन्देश है। क्षत्रिय समाज की एकता और क्षत्रिय समाज को दूसरे समाज से मिले समर्थन को देख कर भाजपा को अपनी हार स्पष्ट रूप से दिख रही है। भाजपा हार से बचने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है।”

इसके बाद दावा किया गया कि भाजपा के आईटी सेल ने कॉन्ग्रेस नेता राहुल गाँधी का एक फर्जी वीडियो वायरल करना चालू किया है जो कि डीपफेक है और हैक करके बनाया गया है। इस सन्देश में आगे लिखा गया कि हम इस वीडियो के कारण रास्ते से भटकेंगे नहीं और हमारा लक्ष्य निष्पक्ष रहना है। यह सन्देश कई सोशल मीडिया पोस्ट की कमेंट्स में दिख रहा है लेकिन यह तथ्यों से परे है।

दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले राहुल गाँधी के जिस बयान को झुठलाने की बात हो रही है, वह एकदम सच है। ऐसा भी नहीं है कि यह वीडियो पुराना है और अब वायरल किया जा रहा है। यह वीडियो हाल का ही है, राहुल गाँधी ने राजा महाराजों से सम्बन्धित यह बयान कर्नाटक के बेल्लारी में शुक्रवार (26 अप्रैल, 2024) को दिया था।

राहुल गाँधी ने यहाँ कहा था, “संविधान देश के लोगों को आरक्षण और अधिकार देता है। संविधान से पहले गरीब, पिछड़ों, दलितों और जनजातियों को इस देश में कोई भी अधिकार नहीं मिला हुआ था। यहाँ राजा महाराजों का राज था, जो उनकी मर्जी में आता था, करते रहते थे। अगर उनको किसी को जमीन चाहिए होती थी, तो वह उसे ले लेते थे।”

यह बोलते राहुल गाँधी की वीडियो उनके यूट्यूब चैनल पर अपलोड भी की गई है। यह वीडियो 26 अप्रैल को अपलोड की गई है। राहुल गाँधी का बयान नीचे लगे वीडियो में 3 मिनट 39 सेकंड के बाद सुना जा सकता है। इसका स्पष्ट अर्थ है कि यह वीडियो भाजपा आईटी सेल या अन्य किसी द्वारा एडिट नहीं किया गया और ना ही डीपफेक बनाया गया ।

निष्कर्ष के रूप में यह कहा जा सकता है कि यह दावा कि राहुल गाँधी का राजा-महाराजों पर दिया गया बयान फर्जी या डीपफेक नहीं है। इसका वीडियो भी यूट्यूब पर पड़ा हुआ है जिस्मने जिसमें यह हिस्सा स्पष्ट से सुना जा सकता है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

हिजबुल्लाह के हर पेजर में 3gm विस्फोटक, मोसाद ने सिग्नल हैक कर बैट्री किए गर्म, इजरायल ने सप्लाई चेन में किया घुसपैठ… धमाकों पर...

लेबनान के भीतर हुए धमाकों में देखा गया कि पेजर इकट्ठे गरम हो कर फट गए। हिजबुल्लाह ने इन धमाकों का आरोप इजरायल पर लगाया है।

2800+ घायल, कई मरे…. लेबनान में हिज्बुल्ला सदस्यों के पेजर में एक-एक कर हुए धमाके, ईरानी राजदूत भी लपेटे में आए

लेबनान में हुए सीरियल ब्लास्ट में 8 लोगों की मौत के साथ ईरानी राजदूत सहित 2800 लोग घायल हो गए हैं। हिजबुल्लाह ने इसे इजरायल का हमला बताया है

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -