Monday, June 16, 2025
Homeदेश-समाज'आतंक को नहीं सहेंगे, सब हिन्दू एक रहेंगे': उदयपुर-अमरावती की घटनाओं के विरोध में...

‘आतंक को नहीं सहेंगे, सब हिन्दू एक रहेंगे’: उदयपुर-अमरावती की घटनाओं के विरोध में हिन्दुओं ने बुलाया पाली बंद, हनुमान चालीसा का पाठ

इस मौके पाली जिले (राजस्थान) सूरजपोल चौराहे पर हजारों की तादात में हिन्दुओं ने रैली निकाली और कलेक्ट्रेट पहुँचे। रिपोर्ट के मुताबिक, इस रैली में करीब 4-5 हजार लोग शामिल थे।

बीजेपी से निलंबित चल रहीं नूपुर शर्मा के कथित बयान को लेकर राजस्थान के उदयपुर में हिन्दू कन्हैयालाल और महाराष्ट्र के अमरावती में उमेश कोल्हे की हत्या के विरोध में अब हिन्दू संगठन खड़े हो गए हैं। इसी क्रम में बुधवार (6 जुलाई 2022) को सर्व हिन्दू समाज की ओर से पाली बंद आह्वान किया गया।

इस मौके पाली जिले (राजस्थान) सूरजपोल चौराहे पर हजारों की तादात में हिन्दुओं ने रैली निकाली और कलेक्ट्रेट पहुँचे। रिपोर्ट के मुताबिक, इस रैली में करीब 4-5 हजार लोग शामिल थे। रैली के दौरान संत सुरजनदास, संत ओम महाराज 72 फीट बालाजी, संत परशुराम और संत रामविचार के नेतृत्व में पाँच बार सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। इस मौके पर संतों ने कॉन्ग्रेस पार्टी पर इस्लामिक हत्याएँ करने वालों का संरक्षण करने का आरोप लगाया।

रैली के दौरान लोगों ने अपने हाथ में तख्तियाँ ले रखी थी। इसमें लिखा था, आतंक को नहीं सहेंगे, सब हिन्दू एक रहेंगे। उसके साथ ही जय श्री राम के नारे भी लगाए गए। कलेक्ट्रेट में संतों ने जिलाधिकारी नमित मेहता से मिलकर राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा। गौरतलब है कि इससे पहले मंगलवार को सर्व समाज की बैठक में 65 समाजों के 850 से भी अधिक लोग मौजूद रहे। इसके अलावा इस बंद को बार एसोसिएशन, ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन और पाली जिला केमिस्ट एसोसिएशन ने सपोर्ट किया।

राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन में हिन्दू समाज में गहलोत सरकार को बर्खास्त कर प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाने, पीएफआई को बैन करने, मृतक के परिवार को मुआवजा और सुरक्षा देने, देश विरोधी तत्वों पर कार्रवाई करने और उदयपुर-अमरावती जैसी घटनाओं को अंजाम देने वालों को फाँसी देने की माँग की गई है।

इसके अलावा इस रैली में बीजेपी के जिलाध्यक्ष मंशा राम परमार, बीजेपी महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष मनोहर कंवर, विधायक ज्ञानचंद परमार समेत कई नेता भी शामिल रहे।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

कभी मुहम्मद गौरी, कभी सुल्तान महमूद और कभी औरंगजेब… मुगल आक्रांताओं ने कई बार गिराना चाहा विश्वनाथ धाम, हिंदू शासक कराते रहे जीर्णोद्धार: आज...

वाराणसी का काशी विश्वनाथ मंदिर भगवान शिव को समर्पित है। हिंदू धर्म के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है ये मंदिर। मान्यता है कि मंदिर के दर्शन से मोक्ष की प्राप्ति होती है।

बंकर में परिवार लेकर छुपा अयातुल्ला खामेनेई, जान बचाने बीच में आया अमेरिका: इजरायल ने कहा- उससे मत करो बात, वहाँ आतंक को बढ़ाने...

अमेरिका का दावा है कि राष्ट्रपति ट्रंप ने ईरानी नेता खामेनेई को मारने की इजरायली कोशिश पर वीटो लगा दिया है। । इस बीच खोमेईनी के परिवार समेत बंकर में छिपने की खबर है।
- विज्ञापन -