अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी भारत यात्रा के दौरान मंगलवार (फरवरी 25, 2020) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बैठक की। इस दौरान दोनों देशों के बीच कुल 3 करार पर हस्ताक्षर किए गए। एक MoU एनर्जी सेक्टर के लिए भी फाइनल किया गया। कुल 3 बिलियन डॉलर के रक्षा करार पर हस्ताक्षर किए गए। 5G नेटवर्क को लेकर भी दोनों नेताओं बीच चर्चा हुई। तकनीक और रक्षा, ये दोनों मुद्दे भारत और अमेरिका की इस बैठक के अहम मुद्दे थे। रक्षा डील के अंतर्गत भारत को अपाचे और एमएच-60 रोमियो हेलीकॉप्टर मिलेंगे, जो दुनिया में सबसे उत्तम तकनीक वाले हेलीकॉप्टर हैं।
बैठक के बाद संयुक्त बयान के दौरान राष्ट्रपति ट्रंप ने एक बार फिर इस्लामिक आतंकवाद के ख़िलाफ़ लड़ाई की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका अपने नागरिकों को कट्टर इस्लामी आतंकवाद से बचाने के लिए कृत संकल्पित हैं। इस दौरान पाकिस्तान की धरती से आतंकी गतिविधियाँ संचालित किए जाने की बात भी अमेरिकी राष्ट्रपति ने मानी।
राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि भारत में जिस गर्मजोशी के साथ उनका और उनके परिवार का स्वागत किया गया, उससे वे अभिभूत हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति ने भारत और यूएस के बीच फ्री और ओपन ट्रेड को बढ़ावा देने की बात कही। ट्रंप ने कहा:
“हमने भारत-अमेरिका रिश्ते के कुछ अहम पहलुओं को लेकर बातचीत की। रक्षा से लेकर सुरक्षा तक, एनर्जी क्षेत्र से जुड़े रणनीतिक मुद्दे, व्यापर और ‘पीपल टू पीपल कनेक्शन’ को लेकर भी हमारी बातचीत हुई। सबसे अहम परिणाम ये निकला कि भारत और अमेरिका के बीच रक्षा क्षेत्र में रिश्ते और भी प्रगाढ़ हुए हैं। हमारे कॉमर्स मंत्रियों ने भी आपस में बैठक की है और जल्द ही उसके भी सकारात्मक परिणाम आएँगे। ये बहुत ख़ास दौरा है, ये अविस्मरणीय अनुभव रहा है, एकदम अद्वितीय।”
US President Donald Trump: In our discussions, PM Modi and I affirmed our two countries’ commitment to protecting our citizens from radical Islamic terrorism. In this effort the US is also working productively with Pakistan to confront terrorists who operate on its soil. pic.twitter.com/DFrZZO8wjR
— ANI (@ANI) February 25, 2020
इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कहा कि दोनों नेताओं के बीच लोगों की सुरक्षा और आतंकवाद से निपटने को लेकर अहम बातचीत हुई। तीनों MoU के बारे में जानकारी देते हुए पीएम मोदी ने बताया कि एक एनर्जी सेक्टर में करार हुआ, दूसरा मेन्टल हेल्थ को लेकर और तीसरा तेल के क्षेत्र में। प्रधानमंत्री ने बताया कि पिछले 8 महीने में ये उनकी और राष्ट्रपति ट्रंप की पाँचवी मुलाकात है।