Wednesday, April 24, 2024
Homeराजनीतिमुंडेरा बाज़ार का नाम हुआ चौरी-चौरा, तेलिया अफ़ग़ान अब कहलाएगा तेलिया शुक्ल: योगी सरकार...

मुंडेरा बाज़ार का नाम हुआ चौरी-चौरा, तेलिया अफ़ग़ान अब कहलाएगा तेलिया शुक्ल: योगी सरकार के फैसले पर केंद्रीय गृह मंत्रालय की मुहर

किसी भी स्थान का नाम बदलने के लिए रेल मंत्रालय, डाक विभाग और भारतीय सर्वेक्षण विभाग से सहमति लेने के बाद ही गृह मंत्रालय की तरफ से एनओसी जारी किया जाता है।

उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों के नाम बदलने के प्रस्तावों को गृह मंत्रालय की मंजूरी मिल गई है। इसी के साथ गोरखपुर के मुंडेरा बाज़ार को अब चौरी-चौरा के नाम से जाना जाएगा। साथ ही देवरिया के तेलिया अफ़ग़ान का नाम बदल कर तेलिया शुक्ल कर दिया गया है।

उत्तर प्रदेश सरकार ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को 2 स्थानों के नाम बदलने की सिफारिश की थी। प्रस्ताव के तहत गोरखपुर स्थित मुंडेरा बाज़ार और देवरिया के तेलिया अफगान का नाम बदलने की अपील की गई थी। जिसपर मंत्रालय ने अपनी सहमति दे दी है। दी गई जानकारी के मुताबिक गोरखपुर जिले में नगर पालिका परिषद मुंडेरा बाजार का नाम बदलकर ‘चौरी-चौरा’ कर दिया गया है। वहीं देवरिया जिले के तेलिया अफ़ग़ान गाँव का नाम बदलकर ‘तेलिया शुक्ल’ करने के लिए मंत्रालय ने अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) जारी कर दिया है।

आपको बता दें कि किसी भी स्थान का नाम बदलने के लिए रेल मंत्रालय, डाक विभाग और भारतीय सर्वेक्षण विभाग से सहमति लेने के बाद ही गृह मंत्रालय की तरफ से एनओसी जारी किया जाता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुंडेरा बाज़ार और तेलिया अफ़ग़ान का नाम बदलने की माँग काफी पुरानी है। दरअसल चौरी-चौरा की घटना के सौ साल पूरे होने के अवसर पर कई गलत तथ्यों को सुधारा जा रहा है। इसी कड़ी में चौरी-चौरा के मुख्य बाजार ‘मुंडेरा बाजार’ का नाम बदलने की माँग की जा रही थी। उसी तरह देवरिया जिले के बरहज का गाँव ‘तेलिया अफ़ग़ान’ आम लोगों के बीच ‘तेलिया शुक्ल’ के नाम से ही प्रचलित है। जबकि राजस्व अभिलेखों (revenue records) में इसका नाम तेलिया अफ़ग़ान ही चला आ रहा था।

इन नामों को सुधारने के प्रस्ताव पहले जिला प्रशासन ने राज्य सरकार को भेजे जिसे स्वीकारने के बाद राज्य सरकार ने केंद्र से सिफारिश की। आपको बता दें कि इससे पहले भी उत्तर प्रदेश सरकार ने कई स्थानों के नाम बदले हैं। कुछ महीनों पहले ही लखनऊ के बर्लिगटन चौराहे का नाम बदलकर अशोक सिंघल चौराहा कर दिया गया था। सर्वोदय नगर में एक गेट का नाम विनायक दामोदर सावरकर द्वार रखा गया था, सिकंदराबाद चौराहे का नाम वीरांगना उदादेवी कर दिया गया था जबकि विराम खण्ड राम भवन चौराहा,अमर शहीद मेजर कमल कालिया चौराहा कर दिया गया था।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘नरेंद्र मोदी ने गुजरात CM रहते मुस्लिमों को OBC सूची में जोड़ा’: आधा-अधूरा वीडियो शेयर कर झूठ फैला रहे कॉन्ग्रेसी हैंडल्स, सच सहन नहीं...

कॉन्ग्रेस के शासनकाल में ही कलाल मुस्लिमों को OBC का दर्जा दे दिया गया था, लेकिन इसी जाति के हिन्दुओं को इस सूची में स्थान पाने के लिए नरेंद्र मोदी के मुख्यमंत्री बनने तक का इंतज़ार करना पड़ा।

‘खुद को भगवान राम से भी बड़ा समझती है कॉन्ग्रेस, उसके राज में बढ़ी माओवादी हिंसा’: छत्तीसगढ़ के महासमुंद और जांजगीर-चांपा में बोले PM...

PM नरेंद्र मोदी ने आरोप लगाया कि कॉन्ग्रेस खुद को भगवान राम से भी बड़ा मानती है। उन्होंने कहा कि जब तक भाजपा सरकार है, तब तक आपके हक का पैसा सीधे आपके खाते में पहुँचता रहेगा।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -

हमसे जुड़ें

295,307FansLike
282,677FollowersFollow
417,000SubscribersSubscribe