Wednesday, July 16, 2025
Homeराजनीतिजिंदा जलाने से पहले मृतकों को बुरी तरह पीटा गया था: पोस्टमार्टम में खुलासा,...

जिंदा जलाने से पहले मृतकों को बुरी तरह पीटा गया था: पोस्टमार्टम में खुलासा, ममता बनर्जी के दौरे पर बोली भाजपा- 900 चूहे खाकर दीदी हज को गईं

घटनास्थल पर ममता बनर्जी के स्वागत में तोरण द्वार लगाए गए थे। इसे देखकर सोशल मीडिया पर यूजर्स भड़क गए और कहा कि ममता में थोड़ी-बहुत भी शर्म बची होती तो स्वागत बोर्ड हटवा देतीं। घटनास्थल पर वह लोगों का दर्द बाँटने जा रही हैं, चुनाव प्रचार करने नहीं।

पश्चिम बंगाल में बीरभूम जिले के बोगटुई गाँव में जिंदा जलाए गए 8 लोगों को मारने से पहले बुरी तरह प्रताड़ित किया गया था। दो बच्चों और तीन महिलाओं सहित कुल 8 शवों के पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में इस बात का खुलासा किया गया है। वहीं, आज मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इलाके के लोगों से जाकर मुलाकात की। इस पर भाजपा के प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि सौ-सौ हत्याएँ कराकर दीदी हज को चलीं।

फोरेंसिक विशेषज्ञों ने अपने प्रारंभिक निष्कर्ष में कहा है कि घरों में मिले शवों के परीक्षण में पता चला है कि पीड़ितों को पहले बुरी तरह पीटा गया था। उसके बाद उन्हें जिंदा जला दिया गया।

बवाल बढ़ने के बाद ममता बनर्जी घटनास्थल पर पहुँचकर कर पीड़ित परिवारों से मुलाकात की। इस दौरान ममता बनर्जी के स्वागत में तोरण द्वार लगाए गए थे। इसे देखकर सोशल मीडिया पर यूजर्स भड़क गए। लोग वीडियो-फोटो शेयर कर कह रहे हैं कि ममता बनर्जी में थोड़ी-बहुत भी शर्म बची होती तो स्वागत बोर्ड हटवा देतीं। घटनास्थल पर वह लोगों का दर्द बाँटने जा रही हैं, चुनाव प्रचार करने नहीं।

ममता बनर्जी पर तंज कसते हुए भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा, “बंगाल के कुछ नेता निर्मम हत्याओं पर चादर ढंकने की कोशिश कर रहे हैं। वो कह रहे हैं कि शॉर्ट सर्किट हो गया है, सिलेंडर ब्लास्ट हो गया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में साफ है कि महिलाओं और बच्चों को बर्बरतापूर्वक मारा-पीटा गया है। इतना सब होने के बावजूद सीएम ममता बनर्जी का बीरभूम जाना ठीक वैसा ही है, जैसे 900 चूहे खाकर मानो ‘दीदी’ हज को गई हों।”

इस नरसंहार को लेकर अब तक कम-से-कम 20 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। सोमवार (20 मार्च 2022) को एक बम हमले में TMC नेता भादू शेख के मारे जाने की खबर आई, जिसके बाद उपद्रवी भड़क गए। आक्रोशित उपद्रवी भीड़ ने कई घरों को ध्वस्त कर दिया और जम कर लूटपाट की। कई घरों को आग के हवाले कर दिया गया।

इस घटना पर बुधवार (23 मार्च) को प्रधानमंत्री ने मोदी ने कहा था, “मैं पश्चिम बंगाल के बीरभूम में हुई हिंसक वारदात पर दुख व्यक्त करता हूँ, अपनी संवेदना व्यक्त करता हूँ। मैं आशा करता हूँ कि राज्य सरकार बंगाल की महान धरती पर ऐसा जघन्य पाप करने वालों को जरूर सजा दिलवाएगी।”

उन्होंने कहा, “मैं बंगाल के लोगों से भी आग्रह करूँगा कि ऐसी वारदात को अंजाम देने वालों को, ऐसे अपराधियों का हौसला बढ़ाने वालों को कभी माफ न करें। केंद्र सरकार की तरफ से मैं राज्य को इस बात के लिए आश्वस्त करता हूँ कि अपराधियों को जल्द से जल्द सजा दिलवाने में जो भी मदद वो चाहेगी, उसे मुहैया कराई जाएगी।”

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

9 बौद्ध भिक्षुओं को सेक्स जाल में फँसाया, घर में जमा कर रखे थे 80000 फोटो-वीडियो: ब्लैकमेल कर वसूले 100 करोड़, थाइलैंड पुलिस ने...

"मिस गोल्फ" के नाम से जानी जाने वाली महिला ने बौद्ध भिक्षुओं के साथ यौन संबंध बनाए और ब्लैकमेल कर पैसे वसूले। पुलिस ने महिला को गिरफ्तार किया

अकबर ने 30000 काफिरों (हिन्दू) का नरसंहार करवाया, औरंगजेब ने तोड़े मंदिर: 8वीं के बच्चों को मुगलों का असली इतिहास पढ़ाएगा NCERT, इस्लामी सल्तनत...

NCERT की नई किताब में मुगल और इस्लामी आक्रान्ताओं की क्रूरता और मजहबी कट्टरता को दिखाएगी। इसमें अकबर और बाबर की सच्चाई बताई गई है।
- विज्ञापन -