Friday, September 13, 2024
Homeदेश-समाजशुद्धिकरण, हवन, पूजा-पाठ... 70 मुस्लिमों ने एक साथ की घर-वापसी: कभी मौलवी और मुस्लिम...

शुद्धिकरण, हवन, पूजा-पाठ… 70 मुस्लिमों ने एक साथ की घर-वापसी: कभी मौलवी और मुस्लिम नेता ने करवा दिया था इस्लामी धर्मांतरण, अब बोले – काफी बदल चुका है समय

लगभग 10 साल बाद इन सभी लोगों ने फिर से सनातनी बनने की इच्छा जाहिर की। इसी इच्छा के साथ सभी लोग आश्रम पहुँचे थे। यहाँ सभी 70 लोगों का पहले वैदिक विधान से शुद्धिकरण करवाया गया।

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में सामूहिक घर-वापसी की खबर है। यहाँ 10 परिवारों के 70 लोगों ने इस्लाम त्याग कर घर वापसी की है। लगभग 10 साल पहले इन सभी को किसी मौलवी और मुस्लिम नेता द्वारा इस्लाम कबूल करवाया गया था। शनिवार (23 सितंबर, 2023) को घर वापसी करने वाले सभी लोगों का शुद्धिकरण योग साधना यशवीर आश्रम में हुआ। इस अवसर पर सभी ने वेदमंत्रों के बीच हवन किया और खुद को बेहद खुश बताया।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुजफ्फरनगर के ब्लॉक बघरा स्थित योग साधना यशवीर आश्रम में शनिवार को सुबह से लोगों का जमावड़ा होना शुरू हुआ था। यहाँ के स्वामी मृगेंद्र सिंह ने मीडिया को बताया कि जोगी समुदाय के लगभग 10 परिवारों ने आज से लगभग 10 साल पहले इस्लाम कबूल किया था। तब धर्मांतरण के लिए किसी मौलवी और स्थानीय मुस्लिम नेता ने इन सभी हिन्दुओं को उकसाया था। घर-वापसी करने वालों ने मौलवी पर डराने-धमकाने और लालच देने का भी आरोप लगाया।

लगभग 10 साल बाद इन सभी लोगों ने फिर से सनातनी बनने की इच्छा जाहिर की। इसी इच्छा के साथ सभी लोग आश्रम पहुँचे थे। यहाँ सभी 70 लोगों का पहले वैदिक विधान से शुद्धिकरण करवाया गया। बाद में सभी ने वेदमंत्रों के बीच पूजा-पाठ और हवन आदि किया। इन 70 लोगों में बच्चे, महिलाएँ, युवा और वृद्ध सभी लोग शामिल थे। इन्हीं में से एक व्यक्ति नाहिद था जो अब अरविंद कुमार बन चुके हैं। एक महिला नाज़िया का नया नाम कविता देवी रखा गया है। ज़ाकिर से सोनू बनने वाले व्यक्ति के मुताबिक, अब समय काफी बदल चुका है। इसी बदलाव ने ज़ाकिर को घर वापसी की प्रेरणा दी।

घर-वापसी करने वाले कुछ अन्य लोगों के नाम इमरान, सलीम, शहनाज, फरमान, मोनू हसन, रुखसाना, रेशमा, अरबाज, रहीश, जैद, आकिल, सलाउदीन, सौफीयान, इस्माइल, माहिरा, रोहिना,लविश, ताहिर, जाकिर, खूशबु, अलीना आदि हैं। घर-वापसी के इस कार्यक्रम का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल इस वीडियो में कई लोग एक बड़े हवन कुंड के आगे सामने बैठे आचार्य के साथ हवन कर रहे हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

राहुल पाण्डेय
राहुल पाण्डेयhttp://www.opindia.com
धर्म और राष्ट्र की रक्षा को जीवन की प्राथमिकता मानते हुए पत्रकारिता के पथ पर अग्रसर एक प्रशिक्षु। सैनिक व किसान परिवार से संबंधित।

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

पश्चिम बंगाल की दुर्गा पूजा को भी लगी बांग्लादेश की नजर, शेख हसीना की ‘हिल्सा कूटनीति’ पर लगाया विराम: बंगाली हिंदू पारंपरिक भोज के...

बांग्लादेश की अंतरिम सरकार में पशु संसाधन मंत्रालय की सलाहकार फरीदा अख्तर ने हिल्सा की बढ़ती घरेलू माँग का हवाला देते हुए इस माँग को खारिज कर दिया।

शराब घोटाले में जमानत तो मिल गई पर CM ऑफिस नहीं जा सकते हैं अरविंद केजरीवाल, फाइल पर साइन करने की इजाजत भी नहीं:...

सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस उज्जल भुइयाँ की बेंच ने यह फैसला सुनाया। केजरीवाल ने जमानत की याचिका दायर करते हुए अपनी गिरफ्तारी को भी चुनौती दी थी।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -