अफगानिस्तान के स्थानीय पत्रकारों ने दावा किया कि तालिबान ने काबुल हवाई अड्डे से लगभग 150 भारतीयों का अपहरण कर लिया है। हालाँकि बाद में, तालिबान ने इन आरोपों को खारिज कर दिया और रिपोर्ट का खंडन किया। अब, मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह दावा किया जा रहा है कि सभी भारतीय सुरक्षित हैं।
#Breaking: All #Indians are safe. and the people who took them collecting their passports and checking them and investigating. a source told @Etilaatroz abductors told them that all will move back to the #kabulairport. now they are in a garage close to the #kabulairport
— Zaki Daryabi (@ZDaryabi) August 21, 2021
अफगानिस्तान में भारतीयों के मौजूदा हालात को लेकर पत्रकार आदित्य राज कौल के मुताबिक भारत सरकार के सूत्रों ने जानकारी दी है कि काबुल में सभी भारतीय सुरक्षित हैं और भारतीय राजनयिकों के संपर्क में हैं। उन्होंने बताया कि अब इन लोगों को स्वदेश वापस लाने की तैयारी चल रही है।
All Indians in Kabul are safe and in touch with Indian diplomats. Evacuation process is underway. – Indian Government sources.
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) August 21, 2021
सूत्रों के हवाले से ऑपइंडिया को भी इस बात की जानकारी मिली है कि वापस आने वाले सभी भारतीय सुरिक्षत हैं और उन्होंने फ्लाइट ले ली है।
ज्ञात हो कि कुछ दिन पहले जब तालिबान ने अफगानिस्तान पर कब्जा कर लिया था उसके बाद भी भारतीयों को वहाँ से निकालने में मदद की थी। दरअसल, तालिबान द्वारा लगाए गए सड़क बैरियर्स के कारण भारतीय हवाईअड्डे तक नहीं पहुँच पा रहे थे। इसके बाद कथित तौर पर भारत सरकार ने तालिबान से भारतीयों को देश छोड़ने की अनुमति देने के लिए संपर्क किया था।
तालिबान के काबुल शहर में पहुँचने के बाद भारतीय दूतावास में जमा हुए लगभग 50 लोगों को रविवार को ही निकाल लिया गया था, और बाकी लगभग 150 लोगों को अगले दिन निकाला जाना था, क्योंकि भारत सरकार ने काबुल में मिशन को बंद करने का फैसला किया था।
गौरतलब है कि तालिबान ने रविवार (15 अगस्त 2021) को अफगानिस्तान की राजधानी काबुल पर कब्जा कर लिया था और वहाँ उसने राष्ट्रपति भवन को अपने कब्जे में ले लिया था। वहीं पूर्व राष्ट्रपति अशरफ गनी देश ही छोड़ कर UAE चले गए थे।