Thursday, July 17, 2025
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीय'वो दरवाजा तोड़कर मेरे बिस्तर तक आए.. जेल में मेरे बाथरूम में कैमरे लगे...

‘वो दरवाजा तोड़कर मेरे बिस्तर तक आए.. जेल में मेरे बाथरूम में कैमरे लगे थे’: मरयम नवाज का इमरान सरकार पर आरोप

मरयम नवाज ने कहा कि इन चीजों के बारे में बात करने का एक समय आएगा और उसने खुद देखा कि पाकिस्तान में महिलाओं के साथ क्या होता है।

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी व पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) की उपाध्यक्ष मरयम नवाज ने इमरान सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मरयम नवाज ने दावा किया है कि उन्हें जेल की जिस सेल में रखा गया था, वहाँ पर खुफिया कैमरे लगे हुए थे। पाकिस्तान के एक समाचार चैनल के साथ बात करते हुए मरयम ने अपने साथ हुए दुर्व्यवहार का जिक्र किया।

उन्होंने एक साक्षात्कार में इन बातों का खुलासा करते हुए कहा कि वह अब तक दो बार जेल जा चुकी हैं और यदि वह हिरासत में रहने के दौरान महिलाओं के साथ होने वाले बर्ताव को विस्तार से बता दें तो इमरान सरकार को अपना चेहरा भी छिपाने की जगह नहीं मिलेगी। 

इसके बाद साक्षात्कर्ता ने जब उनसे उन चीजों को सबके सामने साझा करने को कहा कि आखिर ऐसा क्या होता है, तो मरयम ने कहा कि वह इस बारे में अभी नहीं बताएँगी क्योंकि वह जद्दोजहद कर रही हैं और वह इसकी आड़ में छिपकर विक्टिम प्ले नहीं करना चाहतीं। लेकिन वह बताना जरूर चाहती हैं कि औरत चाहे पाक में हो या दुनिया के किसी और कोने में वह कमजोर नहीं हैं।

आगे मरयम नवाज ने इमरान सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा, “अगर आप मरयम नवाज के होटल का कमरा तोड़कर उसके बिस्तर तक पहुँच सकते हैं, अगर उसे सच बोलने के लिए उसके पिता के सामने गिरफ्तार किया जा सकता है, अगर उसके जेल की कोठरी और बाथरूम के अंदर कैमरे लगाए जा सकते हैं, और अगर उसे व्यक्तिगत रूप से निशाना बनाया जा सकता है, तो पाकिस्तान की कोई महिला सुरक्षित नहीं है।”

याद दिला दें कि मरयम नवाज ने पिछले महीने अपने सोशल मीडिया अकॉउंट के माध्यम से यह जानकारी दी थी कि वो कराची के एक होटल में रुकी हुई थीं। तभी पुलिस ने उनके कमरे का दरवाजा तोड़ डाला और उनके पति कैप्टेन सफ़दर अवान को गिरफ्तार कर के ले गई। पुलिस ने किस तरह से दरवाजे का लॉक तोड़ा, इसे दिखाने के लिए मरयम नवाज शरीफ ने वीडियो भी शेयर किया था। 

पुलिस के जाने के बाद उन्होंने दरवाजे के टूटे हुए लॉक को जमीन पर गिरा दिखाया। इसके बाद अंतरराष्ट्रीय लेखक तारिक फतह ने भी मरयम को ‘डायनामिक विपक्षी नेता’ बताते हुए पाकिस्तान पुलिस की इस हरकत की निंदा की थी।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

मम्मी ला रही थी पीड़ित हिंदुओं को ही जेल में ठूँसने वाला ‘काला कानून’, रोहित वेमुला एक्ट से हिंदुओं को खंड-खंड करना चाहता है...

कर्नाटक का रोहित वेमुला बिल भी सोनिया गाँधी के लाए सांप्रदायिक हिंसा बिल की तरह खतरनाक है इसके प्रावधान भी कुछ-कुछ वैसे ही हैं।

राहुल-तेजस्वी के लिए काम पर लगे अजीत अंजुम-रवीश कुमार, FIR होते ही PCI-एडिटर्स गिल्ड का प्रलाप शुरू: प्रोपेगेंडा परोसना नहीं है ‘प्रेस की स्वतंत्रता’

पत्रकारों का एक संगठन है प्रेस क्लब ऑफ इंडिया (PCI)। इस संस्था का एक बार फिर से 'दर्द' प्रेस की स्वतंत्रता और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के लिए उभर आया है।
- विज्ञापन -