कोरोना वायरस से निजात पाने के जश्न में डूबा चीन का वुहान अब दोबारा खतरे में है। खबर है कि वहाँ कोरोना दोबारा लौट आया है। इस बार इसे लाने वाला एक 16 वर्षीय छात्र है। जानकारी के मुताबिक छात्र का नाम झोहू है। बताया जा रहा है कि जब झोहू लौटा उस समय उसमें बीमारी के कोई लक्षण नहीं दिखाई दिए। मगर बीजिंग उतरकर वुहान लौटने के बाद उसका टेस्ट पॉजिटिव आया। बता दें पिछले एक हफ्ते में ये चीन में सामने आया कोरोना वायरस का पहला केस है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, झोहू ने वुहान से बीजिंग और दुबई होते हुए यूके के न्यूकैसल तक सफर किया था। वुहान हेल्थ कमीशन के अनुसार, झोहू यूके में रहकर पढ़ता है। उसने न्यूकैसल इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 21 मार्च को दुबई होते हुए बीजिंग के लिए उड़ान भरी थी। इसके बाद शुरुआत में एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग हुई। उसे मेडिकल ऑब्जर्वेशन में रखा गया। फिर उसे हाई स्पीड ट्रेन से उसके घर वुहान भिजवा दिया गया। साथ ही क्वारंटाइन होने के आदेश दिए।
अब वुहान में लौटे इस केस ने वहाँ प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है। माना जा रहा है कि आने वाले हफ्ते में चीन में कोरोना पर स्थिति साफ होगी। चीन के मुताबिक वहाँ बाहर से आए कोरोना वायरस के 841 मामले हैं, जबकि हुबेई प्रांत में लोकल ट्रांसमिशन का कोई केस नहीं है। मगर, चूँकि झोहू यूरोप से संक्रमित होकर लौटा है, जहाँ कोविड 19 का कहर बरपा हुआ है, इसलिए उसपर खास निगाह रखी जा रही है।
वहीं, हांगकांग विश्वविद्यालय के शोधकर्ता गैब्रिएल का मानना है कि चीन में अभी भी तमाम लोग कोरोना से संक्रमित हो सकते हैं। इन लोगों में बाद में कोरोना का संक्रमण प्रभावी रूप से सामने आ सकता है। सरकार के मुताबिक कोरोना के कहर के दौरान चीन में करीब 81,589 लोग इससे संक्रमित हुए और 3,318 लोग मारे गए। स्थानीय लोगों ने इस डाटा खारिज करते हुए कहा है करीब 42 हजार लोग मारे गए हैं।
गौरतलब है कि पिछले दिनों खबर आई थी कि कोरोना संक्रमण पर काबू पाते ही चीन की वेट मार्केट दोबारा से शुरू हो गई है। वहाँ चमगादड़, बतख और कुत्तों का मीट बिकना प्रारंभ हो गया है। बता दें, आमतौर पर वेट मार्केट का पर्याय एक बाजार से होता है, जहाँ माँस-मछली आदि बिकते हैं। मगर, चीन के संदर्भ में इस शब्द की परिभाषा अलग है, क्योंकि चीन में जंगली जानवरों की बिक्री धड़ल्ले से की जाती हैं।
रिपोर्ट्स बताती हैं कि इसी मार्केट के कारण हुबेई प्रांत में रहने वाली 55 वर्षीय महिला कोरोना की चपेट में आई थी। इसके बाद ये वायरस अन्य लोगों में पहुँचा। इसी मार्केट को महामारी फैलने की वजह माना गया था। मेल ऑन संडे की पत्रकार के अनुसार, ये मार्केट उसी तरह चालू हो गया है जैसे कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने से पहले चल रहा था।