Tuesday, November 12, 2024
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीयकट्टरपंथी लगाते रहे 'खालिस्तान जिंदाबाद' के नारे, मंच पर मुस्कुराते रहे पीएम ट्रूडो, कनाडा...

कट्टरपंथी लगाते रहे ‘खालिस्तान जिंदाबाद’ के नारे, मंच पर मुस्कुराते रहे पीएम ट्रूडो, कनाडा में भारत तोड़ने की योजना को सरकारी प्रश्रय

इस कार्यक्रम को सिख संगठनों ने यह आयोजन सिख नव वर्ष को जश्न मनाने के लिए आयोजित किया था। इस कार्यक्रम को पीएम ट्रूडो ने भी संबोधित किया और सिख समुदाय के कनाडा के निर्माण में महत्व को गिनाया तथा उन्हें बधाईयाँ दी। हालाँकि, इस जश्न में भारत विरोधी कलेवर भी रहा।

एक कार्यक्रम में कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की मौजूदगी में खालिस्तान समर्थक नारे लगाए गए। इस दौरान ट्रूडो इन भारत विरोधी नारों पर हँसते रहे और इन्हें रोकने का कोई प्रयास नहीं किया। ट्रूडो के इस कृत्य की वीडियो सामने आई है। इस वीडियो के जरिए कनाडा सरकार का भारत विरोधी रवैया एक बार फिर जग जाहिर हो गया है।

जानकारी के अनुसार, कनाडा के बड़े शहर टोरंटो में आयोजित खालसा डे सेलेब्रेशन में यह कारनामा हुआ। यह कार्य्रकम सिख संगठनों ने आयोजित किया था। इसमें कनाडा के कई सांसद, टोरंटो की मेयर, कनाडा के विपक्षी दल के नेता पियरे पोलिवर और प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो शामिल हुए।

इस कार्यक्रम को सिख संगठनों ने यह आयोजन सिख नव वर्ष को जश्न मनाने के लिए आयोजित किया था। इस कार्यक्रम को पीएम ट्रूडो ने भी संबोधित किया और सिख समुदाय के कनाडा के निर्माण में महत्व को गिनाया तथा उन्हें बधाईयाँ दी। हालाँकि, इस जश्न में भारत विरोधी कलेवर भी रहा।

इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग खालिस्तानी झंडे लेकर पहुँचे और प्रधानमंत्री ट्रूडो के भाषण के दौरान खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते रहे। इस दौरान ट्रूडो असहाय होकर इन नारेबाजों को देखते रहे। यह वाकया विपक्ष के बड़े नेता पियरे पोलिवर के साथ हुआ।

इस वाकये के बाद पहले से ही तनावपूर्ण दोनों देशों के रिश्तों में और खटास आने की संभावना है। जस्टिन ट्रूडो पर आरोप लगता रहा है कि वह सिख वोटबैंक कि खातिर कनाडा में खालिस्तानियों और भारत विरोधी तत्वों को प्रश्रय दे रहे हैं। भारत ने लगातार ऐसे तत्वों पर कार्रवाई की माँग की है जिसे कनाडा अनसुना करता आया है।

कई खालिस्तानी कनाडा से बैठ कर भारत विरोधी अभियान भी चलाते रहे हैं, यहाँ तक कि जस्टिन ट्रूडो की सरकार में शामिल सांसद जगमीत सिंह भी भारत विरोधी रवैया अपनाता रहा है। उसने भी इस कार्यक्रम में लोगों को संबोधित किया।

गौरतलब है कि कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने ही 2023 में भारत पर आरोप लगाया था कि उसके ख़ुफ़िया एजेंसी के एजेंटों ने खालिस्तानी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या की। उन्होंने यह आरोप कनाडा की संसद में जड़ा था। हालाँकि, इस आरोप को लेकर उन्होंने कोई सबूत सामने नहीं रखे थे। भारत ने उनके इन आरोपों का कड़ा जवाब दिया था।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

आदिवासी लड़कियों से निकाह करके जमीन नहीं हथिया पाएँगे ‘घुसपैठिए’, अमित शाह ने झारखंड में किया वादा: सरकार आने पर बनेगा कानून

गृह मंत्री अमित शाह ने यहाँ यह भी वादा किया कि जो जमीन पहले घुसपैठिए कब्जा चुके हैं, उसे भी कमिटी बनाकर खाली करवाया जाएगा और इन घुसपैठियों को बाहर भगाया जाएगा।

भूत-प्रेत का डर दिखाकर रफीक करता था महिलाओं का यौन शोषण, राजस्थान पुलिस ने पकड़ा: मीडिया ‘तांत्रिक’ लिख कर रहा हिंदुओं को बदनाम

बंगाल का रफीक राजस्थान में झाड़-फूँक के बहाने महिलाओं का उत्पीड़न करता था और मीडिया उसे 'तांत्रिक बाबा' बताकर दिखा रही है कि ये काम किसी हिंदू का है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -