Friday, March 29, 2024
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीय8 महीने की बच्ची के साथ माँ-बाप और चाचा को भी मार डाला, अमेरिका...

8 महीने की बच्ची के साथ माँ-बाप और चाचा को भी मार डाला, अमेरिका में किडनैप किए गए सिख परिवार के चारों सदस्यों की लाश एक बगीचे में

यीशु मैनुअल सालगाडो - यही वो आदमी है, जिसने पूरे परिवार का अपहरण किया था। पुलिस ने इसे पकड़ लिया है। पुलिस से पकड़ाने के बाद इसने खुदकुशी का प्रयास भी किया।

अमेरिका में कैलिफोर्निया के मर्सिड काउंटी से अगवा किए गए सिख परिवार के चार सदस्य एक बगीचे में मृत मिले हैं। परिवार के सदस्यों की पहचान 8 महीने की आरुही, उसकी माँ जसलीन कौर (27), पिता जसदीप सिंह (36) और जसदीप के भाई अमनदीप सिंह (39) के तौर पर हुई है। साउथ हाइवे 59 के 800-ब्लॉक से 3 अक्टूबर 2022 को इनका अपहरण किया गया था।

कैलिफोर्निया में मर्सिड काउंटी के शेरिफ (Sheriff of Merced County) ने गुरुवार (6 अक्टूबर 2022) को कहा है कि बंदूक की नोक पर अगवा की गई एक बच्ची और परिवार के तीन अन्य सदस्य मृत पाए गए हैं। इन सभी के शव मर्सिड काउंटी के एक बगीचे में मिले हैं। उन्होंने पत्रकारों से कहा, “हमें जिस बात का सबसे अधिक डर था, वही हुआ।”

अधिकारियों ने सैन फ्रांसिस्को के दक्षिण-पूर्व में सैन जोकिन घाटी के मर्सिड से 8 महीने की बच्ची और उसके परिवार के तीन अन्य सदस्यों का एक व्यक्ति द्वारा अपहरण किए जाने का वीडियो सोमवार (3 अक्टूबर 2022) को जारी किया था, जिसके बाद शेरिफ ने यह घोषणा की है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, मंगलवार (4 अक्टूबर 2022) की सुबह मर्सिड काउंटी शेरिफ ऑफिस को सूचना मिली थी कि अगवा किए गए परिवार के एटीएम कार्डों में से एक का इस्तेमाल एटवाटर में एक एटीएम में किया गया है। जाँच कर रहे अधिकारियों ने एटीएम कार्ड इस्तेमाल करने वाले व्यक्ति की तस्वीर सीसीटीवी फुटेज से निकाली। वह तस्वीर अपहृतों के ऑफिस से प्राप्त अपहरणकर्ता की तस्वीर के जैसे थी।

इसके बाद अन्य स्थानीय कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ मिलकर शेरिफ कार्यालय ने उस व्यक्ति को पकड़ लिया। उसकी पहचान यीशु मैनुअल सालगाडो (48) के रूप में की गई। शेरिफ कार्यालय के मुताबिक गिरफ्तारी के दौरान आरोपित ने खुदकुशी का प्रयास किया था। हिरासत में उसका इलाज चल रहा है और उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

पीड़ित परिवार के एक पड़ोसी चरणजीत सिंह ने बताया कि अमनदीप और जसदीप के माता-पिता 29 सितंबर 2022 को ही अमेरिका से अपने गाँव हरसी लौटे हैं। गाँव पहुँचने के बाद वे हेमकुंड साहिब जाने के लिए ऋषिकेश निकले थे। जब वह ऋषिकेश पहुँचे तो उन्हें अमेरिका से बहू जसप्रीत कौर का फोन आया, जिसने उन्हें पति अमनदीप सिंह और परिवार के अन्य सदस्यों के अपहरण की घटना के बारे में बताया।

अमनदीप और जसदीप के माता-पिता के पड़ोसी ने बताया कि घटना के बारे में पता चलते ही रणधीर सिंह और उनकी पत्नी मंगलवार (4 अक्टूबर 2022) शाम को ही अपने गाँव वापस आ गए और उसी रात अमेरिका के लिए रवाना हो गए।

बता दें कि सिख परिवार पंजाब के होशियारपुर के टांडा के हरसी गाँव का रहने वाला है। उनका अमेरिका में ट्रांसपोर्ट बिजनेस है। परिवार का अपहरण 3 अक्टूबर 2022 को किया गया था और इनकी गाड़ी बीच सड़क पर जली हुई मिली थी।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘AI कोई मैजिक टूल नहीं, डीपफेक से लग सकती है देश में आग’: बिल गेट्स से बोले PM मोदी, गिफ्ट किए तमिलनाडु के मोती...

पीएम मोदी ने कहा, "अगर हम AI को अपने आलसीपन को बचाने के लिए करते हैं तो यह इसके साथ अन्याय होगा। हमें AI के साथ मुकाबला करना होगा। हमें उससे आगे जाना होगा "

‘गोरखनाख बाबा का आशीर्वाद’: जिन पर मुख्तार अंसारी ने चलवाई थी 400 राउंड गोलियाँ-मरने के बाद कटवा ली थी शिखा… उनके घर माफिया की...

मुख्तार अंसारी की मौत के बाद उसके द्वारा सताए गए लोग अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं। भाजपा के पूर्व विधायक कृष्णानंदके परिवार ने तो आतिशबाजी भी की।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -

हमसे जुड़ें

295,307FansLike
282,677FollowersFollow
418,000SubscribersSubscribe