Sunday, May 12, 2024
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीयकैंसर (गला+स्तन) की दोहरी मार झेल रहीं मार्टिना नवारितोवला: कभी लिएंडर पेस की रहीं...

कैंसर (गला+स्तन) की दोहरी मार झेल रहीं मार्टिना नवारितोवला: कभी लिएंडर पेस की रहीं पाटर्नर, 59 टाइटल जीत रचा था इतिहास

"इतिहास की सबसे महान एथलीटों में से एक मार्टिना नवरातिलोवा में स्टेज 1 के गले के कैंसर (Throat Cancer) का का पता चला है। इसके अलावा, जाँच के दौरान पता चला कि उन्हें स्तन कैंसर भी है।"

पूर्व टेनिस खिलाड़ी और इस खेल के सबसे बड़े दिग्गजों में से एक गिनी जाने वाली मार्टिना नवरातिलोवा (Martina Navratilova) एक बार फिर से कैंसर की चपेट में आ गई हैं। वर्ष 2010 में उन्हें पहली बार स्तन कैंसर (Breast Cancer) कैंसर का पता चला था। उन्होंने उस वक्त 6 माह में ही कैंसर को हरा दिया था। हालाँकि, इस बार उन्हें कैंसर की दोहरी मार झेलनी पड़ रही है। उनमें गला व स्तन कैंसर दोनों का पता चला है।

‘Tennis.com’ की रिपोर्ट के अनुसार, “इतिहास की सबसे महान एथलीटों में से एक मार्टिना नवरातिलोवा में स्टेज 1 के गले के कैंसर (Throat Cancer) का का पता चला है। इसके अलावा, जाँच के दौरान पता चला कि उन्हें स्तन कैंसर भी है। दोनों कैंसर अपने प्रारंभिक चरण में हैं। अच्छे परिणाम की उम्मीद है।” वो भारतीय टेनिस दिग्गज लिएंडर पेस की डबल्स में पार्टनर रही हैं।

मार्टिना नवरातिलोवा ने कहा, “इस बार कैंसर की दोहरी मार है, जो कि गंभीर है। लेकिन, इसे ठीक किया जा सकता है। मैं बेहतर परिणाम की उम्मीद कर रही हूँ। मुझे कुछ समय के लिए मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा। लेकिन मुझसे जितना बन सकेगा, मैं इससे लड़ूँगी।” नवरातिलोवा ने टेक्सास के फोर्ट वर्थ में नवंबर 2022 के डब्ल्यूटीए फाइनल के दौरान गले की समस्या का पता चला था। उसी दौरान डॉक्टरों ने उन्हें बताया था कि उन्हें फिर से स्तन कैंसर हो गया है। बाद में जब बायोप्सी कराई गई तो पता चला कि उन्हें गले का कैंसर भी है।

मार्टिना का इलाज इसी महीने शुरू किया जाएगा। डॉक्टरों को उम्मीद है कि वह कैंसर से उबर जाएँगी। वैसे भी वह इससे पहले भी कैंसर को हरा चुकी हैं। मार्टिना विश्व की दिग्गज टेनिस खिलाड़ी रहीं हैं। वह रिकॉर्ड 331 सप्ताह तक दुनिया की नंबर 1 टेनिस खिलाड़ी रहीं थी। चेकोस्लोवाकिया में पैदा हुईं मार्टिना नवरातिलोवा के नाम कई रिकॉर्ड हैं। उन्होंने 18 महिला सिंग्लस ग्रैंडस्लैम खिताब जीते हैं। इसके अलावा उन्होंने महिला युगल में 31 और मिश्रित युगल में 10 टाइटल अपने नाम किए हैं। वर्ष 1994 में वह रिटायर हो गईं थीं।

मार्टिना फ़िलहाल अमेरिका में रहती हैं और टेनिस मैचों में कमेंट्री करती हैं। हालाँकि, कैंसर का पता चलने का बाद वह अब आगामी ऑस्ट्रेलियन ओपन में कमेंट्री नहीं कर पाएँगी। मार्टिना ने टेनिस खेलने के दौरान 59 टाइटल अपने नाम किया था।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

पटना में रोडशो करने वाले पहले प्रधानमंत्री बने PM मोदी: बुर्के वाली मुस्लिम महिलाओं ने भी लगाए ‘जय श्री राम’ के नारे, राम मंदिर...

इस दौरान कहीं राम मंदिर की झलक दिखी तो कहीं मिथिला पेंटिंग की। पीएम मोदी की गाड़ी के ठीक आगे साफा बाँधी महिलाओं का काफिला था। नीतीश भी साथ।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -