Saturday, March 22, 2025
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीयबाइक से आए और फूँक दिया पाकिस्तान का सुरक्षा पोस्ट, फौजी को भी किया...

बाइक से आए और फूँक दिया पाकिस्तान का सुरक्षा पोस्ट, फौजी को भी किया ढेर: बलूचिस्तान के तुरबत की घटना, बंधक बना हथियार-उपकरण छीने

इस हमले की जिम्मेदारी बलोचिस्तान लिबरेशन फोर्स ने ली है। बीएलएफ ने 2 अन्य हमले भी किए, जिसमें 1 पाकिस्तानी फौजी मारा गया, तो कई घायल हो गए।

पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के केच जिले के तुरबत इलाके में शनिवार (18 जनवरी 2025) को हथियारबंद लड़ाकों ने पुलिस पोस्ट पर हमला किया और उसे आग के हवाले कर दिया। अधिकारियों के अनुसार, मोटरसाइकिल सवार लड़ाके तुरबत शहर के बाहरी इलाके में स्थित पुलिस पोस्ट पर पहुँचे और हमला किया।

हमलावरों ने पुलिसकर्मियों को बंदूक की नोक पर बंधक बना लिया और उनके सरकारी हथियार, वायरलेस रेडियो और अन्य उपकरण छीन लिए। इसके बाद पोस्ट को लूटकर पूरी तरह आग लगा दी। इस हमले की जिम्मेदारी बलोचिस्तान लिबरेशन फोर्स ने ली है। बीएलएफ ने 2 अन्य हमले भी किए, जिसमें 1 पाकिस्तानी फौजी मारा गया, तो कई घायल हो गए।

डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस अधिकारियों ने बताया, “पुलिस पोस्ट पूरी तरह जलकर खाक हो गई।” घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फ्रंटियर कॉर्प्स (एफसी) के जवान मौके पर पहुँचे, लेकिन तब तक हमलावर फरार हो चुके थे। गनीमत यह रही कि इस हमले में कोई भी पुलिसकर्मी घायल नहीं हुआ। सुरक्षाबलों ने इलाके में तलाशी अभियान शुरू कर दिया है और हमलावरों को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं। दो अन्य हमलों के बारे में पाकिस्तानी अखबारों, सुरक्षा बलों ने चुप्पी साध ली है, जिसमें पाकिस्तानी फौजियों को नुकसान पहुँचा है।

बीएलएफ ने ली हमलों की जिम्मेदारी, पाकिस्तानी फौजी भी ढेर

इस हमले की जिम्मेदारी बलोचिस्तान लिबरेशन फोर्स ली है। बीएलएफ ने बताया कि शुक्रवार और शनिवार को उसके लड़ाकों ने तीन हमले किए। पहले पहले में कई सुरक्षाकर्मी मारे भी गए। बीएलएफ के प्रवक्ता मेजर ग्वाहरम बलोच ने कहा, “इन हमलों में पाकिस्तानी सुरक्षा बलों को काफी नुकसान हुआ और हमने काफी हथियार भी जब्त किए हैं।” उन्होंने कहा कि बीएलएफ के लड़ाके पाकिस्तानी सुरक्षा बलों के खिलाफ ऐसे अभियान जारी रखेंगे।

पहला हमला 17 जनवरी की दोपहर को बीएलएफ के स्नाइपर टैक्टिकल टीम ने जमुरान के चुर मुबारकी कोह इलाके में यहाँ, जिसमें पाकिस्तानी फौजी मारा गया। इस हमले के बाद ऑटोमेटिक हथियारों से फौजियों के मूवमेंट पर हमला किया, जिससे वो बिखर गए। इनसे में भी पाकिस्तानी फौजियों को नुकसान पहुँचा।

दूसरा हमला जमुरान इलाके के ही पगंजन इलाके में किया गया, जो मिलिटरी चेकप्वॉइंट था। इस हमले में 2 पाकिस्तानी फौजी घायल हुए और तीसरा हमला तुरबत के सिंगानी सार में किया गया, जिसमें बीएलएफ के लड़ाकों ने चौकी से हथियार उठा लिए और पूरी चौकी को आग के हवाले कर दिया।

तुरबत कहाँ हैं?

तुरबत पाकिस्तान के बलोचिस्तान प्रांत में है। ये बलोचिस्तान में क्वेटा के बाद सबसे बड़ा शहर है। तुरबत केच जिले में आता है, जो ईरान की सीमा से सटा है। ये पूरा इलाका ग्वादर के इलाके के आसपास ही है, जहाँ बलोच लड़ाके पाकिस्तानी सेना पर हमला करते रहे हैं। हमले की जगह तुरबत शहर के बाहरी इलाके में स्थित पुलिस पोस्ट थी, जो फिलहाल खाक में मिल चुकी है।

गौरतलब है कि इस महीने की शुरुआत में भी तुरबत के उपनगरीय इलाके में एक बस को निशाना बनाकर किए गए विस्फोट में 47 लोगों की मौत हो गई थी और 32 लोग घायल हुए थे। इस हमले में अधिकतर पाकिस्तानी सेना के जवान थे। हमले की जिम्मेदारी बलोच राष्ट्रवादी संगठनों ने ली थी, जिन्हें पाकिस्तान आतंकवादी मानना है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

राणा सांगा को कहा गद्दार, बाबर के लिए दिखाया प्यार: सपा सांसद ने राज्यसभा में उगला जहर, उपसभापति ने फटकारा, Video

समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन ने कहा कि इब्राहिम लोदी को हराने के लिए गद्दार राणा सांगा ने बाबर को बुलाया था।

मुस्लिम भीड़ चुन-चुनकर ढूँढ रही थी तुलसी के पौधे वाले घर, देवी-देवताओं की मूर्ति देख आग लगा रही थी: नागपुर हिंसा के बाद हिंदू...

हिंदुओं ने खुलासा किया कि हमलावरों ने गाड़ियों पर स्वास्तिक और मूर्तियाँ देखकर उन्हें जलाया, जबकि मुस्लिम घरों और गाड़ियों को छुआ तक नहीं।
- विज्ञापन -