पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के केच जिले के तुरबत इलाके में शनिवार (18 जनवरी 2025) को हथियारबंद लड़ाकों ने पुलिस पोस्ट पर हमला किया और उसे आग के हवाले कर दिया। अधिकारियों के अनुसार, मोटरसाइकिल सवार लड़ाके तुरबत शहर के बाहरी इलाके में स्थित पुलिस पोस्ट पर पहुँचे और हमला किया।
हमलावरों ने पुलिसकर्मियों को बंदूक की नोक पर बंधक बना लिया और उनके सरकारी हथियार, वायरलेस रेडियो और अन्य उपकरण छीन लिए। इसके बाद पोस्ट को लूटकर पूरी तरह आग लगा दी। इस हमले की जिम्मेदारी बलोचिस्तान लिबरेशन फोर्स ने ली है। बीएलएफ ने 2 अन्य हमले भी किए, जिसमें 1 पाकिस्तानी फौजी मारा गया, तो कई घायल हो गए।
डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस अधिकारियों ने बताया, “पुलिस पोस्ट पूरी तरह जलकर खाक हो गई।” घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फ्रंटियर कॉर्प्स (एफसी) के जवान मौके पर पहुँचे, लेकिन तब तक हमलावर फरार हो चुके थे। गनीमत यह रही कि इस हमले में कोई भी पुलिसकर्मी घायल नहीं हुआ। सुरक्षाबलों ने इलाके में तलाशी अभियान शुरू कर दिया है और हमलावरों को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं। दो अन्य हमलों के बारे में पाकिस्तानी अखबारों, सुरक्षा बलों ने चुप्पी साध ली है, जिसमें पाकिस्तानी फौजियों को नुकसान पहुँचा है।
बीएलएफ ने ली हमलों की जिम्मेदारी, पाकिस्तानी फौजी भी ढेर
इस हमले की जिम्मेदारी बलोचिस्तान लिबरेशन फोर्स ली है। बीएलएफ ने बताया कि शुक्रवार और शनिवार को उसके लड़ाकों ने तीन हमले किए। पहले पहले में कई सुरक्षाकर्मी मारे भी गए। बीएलएफ के प्रवक्ता मेजर ग्वाहरम बलोच ने कहा, “इन हमलों में पाकिस्तानी सुरक्षा बलों को काफी नुकसान हुआ और हमने काफी हथियार भी जब्त किए हैं।” उन्होंने कहा कि बीएलएफ के लड़ाके पाकिस्तानी सुरक्षा बलों के खिलाफ ऐसे अभियान जारी रखेंगे।
पहला हमला 17 जनवरी की दोपहर को बीएलएफ के स्नाइपर टैक्टिकल टीम ने जमुरान के चुर मुबारकी कोह इलाके में यहाँ, जिसमें पाकिस्तानी फौजी मारा गया। इस हमले के बाद ऑटोमेटिक हथियारों से फौजियों के मूवमेंट पर हमला किया, जिससे वो बिखर गए। इनसे में भी पाकिस्तानी फौजियों को नुकसान पहुँचा।
दूसरा हमला जमुरान इलाके के ही पगंजन इलाके में किया गया, जो मिलिटरी चेकप्वॉइंट था। इस हमले में 2 पाकिस्तानी फौजी घायल हुए और तीसरा हमला तुरबत के सिंगानी सार में किया गया, जिसमें बीएलएफ के लड़ाकों ने चौकी से हथियार उठा लिए और पूरी चौकी को आग के हवाले कर दिया।
BLA Majeed Brigade Turbat Attack: Videos and Messages Releasedhttps://t.co/3joGV8njQa pic.twitter.com/UzvqR8GuSH
— The Balochistan Post – English (@TBPEnglish) January 16, 2025
तुरबत कहाँ हैं?
तुरबत पाकिस्तान के बलोचिस्तान प्रांत में है। ये बलोचिस्तान में क्वेटा के बाद सबसे बड़ा शहर है। तुरबत केच जिले में आता है, जो ईरान की सीमा से सटा है। ये पूरा इलाका ग्वादर के इलाके के आसपास ही है, जहाँ बलोच लड़ाके पाकिस्तानी सेना पर हमला करते रहे हैं। हमले की जगह तुरबत शहर के बाहरी इलाके में स्थित पुलिस पोस्ट थी, जो फिलहाल खाक में मिल चुकी है।
गौरतलब है कि इस महीने की शुरुआत में भी तुरबत के उपनगरीय इलाके में एक बस को निशाना बनाकर किए गए विस्फोट में 47 लोगों की मौत हो गई थी और 32 लोग घायल हुए थे। इस हमले में अधिकतर पाकिस्तानी सेना के जवान थे। हमले की जिम्मेदारी बलोच राष्ट्रवादी संगठनों ने ली थी, जिन्हें पाकिस्तान आतंकवादी मानना है।