पाकिस्तान में बलूचिस्तान प्रांत के क्वेटा में भीषण बम धमाका हुआ है। इस धमाके में 2 पुलिकर्मियों सहित 4 लोगों की मौत हो गई। वहीं 15 लोग घायल बताए जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि आतंकियों ने पुलिसवैन को निशाना बनाते हुए इस हमले को अंजाम दिया। बम धमाका सोमवार (10 अप्रैल, 2023) को हुआ।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बलूचिस्तान प्रांत के क्वेटा शहर में स्थित कंधारी बाजार में ईद को लेकर खरीदी हो रही थी। इसी दौरान वहाँ खड़े पुलिस वाहन के पास विस्फोट हो गया। बम धमाके में अब तक 4 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 15 लोग घायल हुए हैं। घायलों में महिलाएँ और बच्चे भी शामिल हैं। घायलों को इलाज के लिए क्वेटा सिविल हॉस्पिटल ले जाया गया। घायलों में 2 लोगों की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है। ऐसे में मृतकों की संख्या में बढ़ोतरी होने की आशंका जताई जा रही है।
इस बम धमाके को लेकर एसएसपी ऑपरेशंस कैप्टन जोहैब मोहसिन बलोच ने कहा है कि आतंकियों ने पुलिस वाहन को निशाना बनाकर बम प्लांट किया था। विस्फोटक एक मोटरसाइकिल में रखा गया था। शुरुआती जानकारी के अनुसार बम धमाके में तीन से चार किलो विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया था। इस विस्फोट से पुलिसवैन समेत 3 वाहन क्षतिग्रस्त हो गए हैं।
Targeted blast hits police vehicle in Pakistan’s Quetta 15 others have been injured in the bombing in southwestern Pakistani province of Balochistan. Target was vehicle of senoir police officer explosives were planted of motorcycle.#Quetta #bombblast pic.twitter.com/tdfrmXIydY
— News Log (@NewsLog) April 10, 2023
बम धमाके के बाद के फोटो और वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इनमें देखा जा सकता है कि जिस मोटरसाइकिल पर बम प्लांट किया गया था, उसके परखच्चे उड़ गए हैं। वहीं पुलिस वैन समेत एक अन्य वाहन को भी नुकसान हुआ है। घटना स्थल पर पूरी तरह से अफरा तफरी का माहौल है। वहीं, एक वीडियो में बाइक जलती हुई भी दिखाई दे रही है।
#BreakingNews #Breaking #Pakistan –
— Harish Deshmukh (@DeshmukhHarish9) April 10, 2023
A deadly blast in Quetta’s Kandhari bazar killed 4 people and injured 11 others. A police vehicle was targeted in Quetta’s #Kandahari Bazar by a blast. #Blast #QuettaBlast #Quetta pic.twitter.com/fWDfsLkqN9
लगातार चौथे दिन आतंकी हमला
बता दें कि पाकिस्तान में लगातार चौथे दिन आतंकी हमला हुआ है। इससे पहले बलूचिस्तान के कुचलक जिले के किल्ली स्पाइन इलाके में रविवार (9 अप्रैल, 2023) को आतंकियों ने पुलिसकर्मियों पर अंधाधुंध गोलियाँ बरसाई थीं। इस हमले में 2 पुलिसकर्मियों की मौत हुई थी। वहीं एक अन्य घायल हुए था।
वहीं, शनिवार (8 अप्रैल, 2023) को खैबर कबायली जिले की बारा तहसील में भी बम धमाका हुआ था। इस धमाके में 2 पुलिस कर्मियों की मौत हो गई थी। यही नहीं, शुक्रवार (7 अप्रैल, 2023) को स्वाबी जिले में आतंकियों ने हथगोले से सुरक्षाकर्मियों पर हमला किया था। इस हमले में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई थी। वहीं 2 अन्य गंभीर रूप से घायल हुए थे।