Monday, September 9, 2024
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीयरमजान के महीने में पाकिस्तान में बम ब्लास्ट, 4 की मौत: इस्लामी मुल्क में...

रमजान के महीने में पाकिस्तान में बम ब्लास्ट, 4 की मौत: इस्लामी मुल्क में लगातार चौथे दिन हुआ हिंसक हमला, पुलिसकर्मियों को बनाया निशाना

बता दें कि पाकिस्तान में लगातार चौथे दिन आतंकी हमला हुआ है। इससे पहले बलूचिस्तान के कुचलक जिले के किल्ली स्पाइन इलाके में रविवार (9 अप्रैल, 2023) को आतंकियों ने पुलिसकर्मियों पर अंधाधुंध गोलियाँ बरसाई थीं। इस हमले में 2 पुलिसकर्मियों की मौत हुई थी।

पाकिस्तान में बलूचिस्तान प्रांत के क्वेटा में भीषण बम धमाका हुआ है। इस धमाके में 2 पुलिकर्मियों सहित 4 लोगों की मौत हो गई। वहीं 15 लोग घायल बताए जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि आतंकियों ने पुलिसवैन को निशाना बनाते हुए इस हमले को अंजाम दिया। बम धमाका सोमवार (10 अप्रैल, 2023) को हुआ।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बलूचिस्तान प्रांत के क्वेटा शहर में स्थित कंधारी बाजार में ईद को लेकर खरीदी हो रही थी। इसी दौरान वहाँ खड़े पुलिस वाहन के पास विस्फोट हो गया। बम धमाके में अब तक 4 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 15 लोग घायल हुए हैं। घायलों में महिलाएँ और बच्चे भी शामिल हैं। घायलों को इलाज के लिए क्वेटा सिविल हॉस्पिटल ले जाया गया। घायलों में 2 लोगों की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है। ऐसे में मृतकों की संख्या में बढ़ोतरी होने की आशंका जताई जा रही है।

इस बम धमाके को लेकर एसएसपी ऑपरेशंस कैप्टन जोहैब मोहसिन बलोच ने कहा है कि आतंकियों ने पुलिस वाहन को निशाना बनाकर बम प्लांट किया था। विस्फोटक एक मोटरसाइकिल में रखा गया था। शुरुआती जानकारी के अनुसार बम धमाके में तीन से चार किलो विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया था। इस विस्फोट से पुलिसवैन समेत 3 वाहन क्षतिग्रस्त हो गए हैं।

बम धमाके के बाद के फोटो और वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इनमें देखा जा सकता है कि जिस मोटरसाइकिल पर बम प्लांट किया गया था, उसके परखच्चे उड़ गए हैं। वहीं पुलिस वैन समेत एक अन्य वाहन को भी नुकसान हुआ है। घटना स्थल पर पूरी तरह से अफरा तफरी का माहौल है। वहीं, एक वीडियो में बाइक जलती हुई भी दिखाई दे रही है।

लगातार चौथे दिन आतंकी हमला

बता दें कि पाकिस्तान में लगातार चौथे दिन आतंकी हमला हुआ है। इससे पहले बलूचिस्तान के कुचलक जिले के किल्ली स्पाइन इलाके में रविवार (9 अप्रैल, 2023) को आतंकियों ने पुलिसकर्मियों पर अंधाधुंध गोलियाँ बरसाई थीं। इस हमले में 2 पुलिसकर्मियों की मौत हुई थी। वहीं एक अन्य घायल हुए था।

वहीं, शनिवार (8 अप्रैल, 2023) को खैबर कबायली जिले की बारा तहसील में भी बम धमाका हुआ था। इस धमाके में 2 पुलिस कर्मियों की मौत हो गई थी। यही नहीं, शुक्रवार (7 अप्रैल, 2023) को स्वाबी जिले में आतंकियों ने हथगोले से सुरक्षाकर्मियों पर हमला किया था। इस हमले में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई थी। वहीं 2 अन्य गंभीर रूप से घायल हुए थे।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

राहुल गाँधी और MK स्टालिन पहले से अमेरिका में, अब DK शिवकुमार ‘निजी यात्रा’ पर हो रहे रवाना: ओवैसी और अब्दुल्ला से मिल चुके...

बकौल डी के शिवकुमार, यह यात्रा पूरी तरह से निजी और पारिवारिक है जिसका किसी विभागीय टूर या राजनैतिक उद्देश्य से कोई भी लेना-देना नहीं है।

जिस मौलाना का समर्थन करती है ‘भीम आर्मी’, उसी ने दलित महिला से किया बलात्कार: पहले फिरदौस ने ‘हृदेश’ बन फाँसा, फिर नूर अहमद...

मौलाना नूर अहमद अज़हरी ने पीड़िता पर भूत-प्रेत का साया बताते हुए पूरी रात बलात्कार किया। मौलाना द्वारा रेप के दौरान फिरदौस ने साजिशन पीड़िता की अश्लील वीडियो बना ली।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -