Wednesday, June 25, 2025
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीयरंगीनमिजाजी में हनी ट्रैप हुआ पाकिस्तान का हाई कमिश्नर? होटल के कमरे में लड़की...

रंगीनमिजाजी में हनी ट्रैप हुआ पाकिस्तान का हाई कमिश्नर? होटल के कमरे में लड़की के साथ… किस्सों से बाजार गरम, बांग्लादेश से दुबई वाया इस्लामबाद भागा

बांग्लादेश में पाकिस्तान के हाई कमिश्नर सैयद अहमद मारूफ कॉक्स बाजार के होटल सी पर्ल में हफीजा हक शाह नाम की युवती के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए।

बांग्लादेश में पाकिस्तान के हाई कमिश्नर जैसे सबसे बड़े पद पर बैठे सैयद अहमद मारूफ की कथित रंगीन-मिजाजी की खबरें सामने आ रही हैं। रिपोर्ट्स की मानें, तो सैयद अहमद मारूफ बांग्लादेश में समंदर के किनारे बसे कॉक्स बाजार इलाके के एक होटल में युवती के साथ रंगरेलियाँ मनाते रंगे-हाथ पकड़ा गया। इसी वजह से सैयद अहमद मारूफ बांग्लादेश से पाकिस्तान भाग गया है। खबरों के मुताबिक, मारुफ रविवार (11 मई 2025) को ढाका से दुबई होते हुए इस्लामाबाद के लिए निकल गया।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सैयद अहमद मारूफ खान छुट्टी पर चला गया है और उसके बांग्लादेश छोड़ने की जानकारी बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय को दे दी गई है। इस दौरान उप उच्चायुक्त मुहम्मद आसिफ कार्यवाहक उच्चायुक्त के रूप में जिम्मेदारी संभाल रहा है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार (9 मई 2025) को कॉक्स बाजार दौरे के दौरान मारूफ जाँच के दायरे में आए।

बीडी डाइजेस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, बांग्लादेश में पाकिस्तान के उच्चायुक्त सैयद अहमद मारूफ को कॉक्स बाजार के होटल सी पर्ल में एक युवती के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा गया। महिला की पहचान हफीजा हक शाह के रूप में हुई है, जो बांग्लादेश बैंक के विदेशी मुद्रा विभाग में सहायक निदेशक के पद पर कार्यरत है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि होटल में मारूफ और हफीजा के अवैध संबंधों का खुलासा हुआ, जिससे राजनयिक हलकों में विवाद पैदा हो गया।

विवाद में फँसी बांग्लादेश बैंक की अधिकारी हफीजा हक शाह की फेसबुक प्रोफाइल से पाकिस्तान के उच्चायुक्त सैयद अहमद मारूफ के साथ पुरानी तस्वीरें सामने आई। हालाँकि, विवाद बढ़ने के बाद महिला ने अपना फेसबुक अकाउंट डीएक्टिवेट या डिलीट कर दिया है।

बीडी डाइजेस्ट की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि हफीजा अक्सर पाकिस्तानी दूतावास जाकर मारूफ से मुलाकात करती थी। न्यूज़ पोर्टल का कहना है कि इस मामले से जुड़े सबूत कई मीडिया संस्थानों के पास मौजूद हैं, लेकिन बांग्लादेश की यूनुस सरकार के प्रेस विंग के दबाव के चलते उन्होंने रिपोर्ट प्रकाशित नहीं किया। इस दबाव और बढ़ते विवाद के कारण पाकिस्तान को अपने हाई कमिश्नर को वापस बुलाने के लिए मजबूर होना पड़ा।

पाकिस्तानी दूतावास ने अभी तक इस मामले पर कोई औपचारिक बयान जारी नहीं किया है।

इस बीच, सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के उच्चायुक्त सैयद अहमद मारूफ को कॉक्स बाजार के एक होटल में कथित रूप से आपत्तिजनक हालत में पकड़े जाने की तस्वीरें-वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं।

यूज़र्स का दावा है कि मारूफ हनीट्रैप का शिकार हुआ है और उसका एक एमएमएस वीडियो भी सोशल मीडिया पर लीक हुआ है। हालाँकि इन दावों की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन घटनाक्रम को लेकर अटकलें तेज़ हैं और मामला लगातार चर्चा में बना हुआ है।

कुछ यूजर्स का ये भी दावा है कि युवती के साथ रंगे-हाथों पकड़े जाने के बाद मारूफ थाईलैंड जैसे किसी तीसरे देश में भाग गया है।

ऑपइंडिया स्वतंत्र रूप से इन दावों की पुष्टि नहीं कर रहा है।

गौरतलब है कि सैयद अहमद मारूफ को दिसंबर 2023 में बांग्लादेश में पाकिस्तान का हाई कमिश्नर बनाया गया था। हाई कमिश्नर का पद किसी भी हाई कमीशन में सबसे बड़ा पद होता है। सैयद अहमद मारूफ बांग्लादेश में पाकिस्तान के अहम एसेट थे, लेकिन उनकी कथित रंगरेलियों की वजह से उन्हें वापस बुलाने के लिए सरकार मजबूर हो गई।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

गुजरात में बढ़ी BJP की लोकप्रियता, जनता का विश्वास भी बरकरार : गुजरात उपचुनाव के नतीजों में बिखरा दिखा विपक्ष, कॉन्ग्रेस हुई साफ

विसावदर उपचुनाव में मिली हार भी भाजपा के लिए कोई बड़ा झटका नहीं है, क्योंकि यह सीट पहले से ही उसके पास नहीं थी।

कॉकरोच नहीं थे चंदा बाबू के बेटे, न CM की बेटी की शादी में शो रूम लूटने वाले कॉकरोच थे: मीडिया को दोषी बता...

तेजस्वी यादव ने मीडिया को दोषी बताते हुए जंगलराज को झुठलाने की कोशिश की है। पर आँकड़ों की लीपापोती से राजद का दामन नहीं होगा साफ।
- विज्ञापन -