OpIndia is hiring! click to know more
Thursday, April 10, 2025
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीयपाकिस्तानी सेना ने कहा - हम न्यूट्रल हैं, PM इमरान खान ने कहा -...

पाकिस्तानी सेना ने कहा – हम न्यूट्रल हैं, PM इमरान खान ने कहा – ‘अल्लाह के अनुसार सिर्फ जानवर तटस्थ, इंसान नहीं’

इसके पहले जमात-ए-इस्लामी के प्रमुख सिराज-उल-हक ने 16 जनवरी 2022 को इमरान खान को अंतरराष्ट्रीय भिखारी था। हक ने दावा किया था कि पाकिस्तान की सभी आर्थिक समस्याओं का एक ही हल है कि पीएम इमरान खान की विदाई कर दी जाए।

क्रिकेटर से पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बने इमरान खान और पाकिस्तान के सेना के बीच की तल्खी सामने आ गई है। इमरान खान ने पाकिस्तानी सेना पर तंज कसते हुए शुक्रवार (11 मार्च) को कहा कि जानवर सिर्फ तटस्थ हो सकता है, इंसान नहीं। एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, “अल्लाह ने हमें तटस्थ रहने की इजाजत नहीं दी है, क्योंकि केवल जानवर तटस्थ रह सकता है।” उन्होंने कहा कि जानवर के पास बुद्धि नहीं होती है, इसलिए वह ऐसा करता है।

वरिष्ठ पत्रकार आदित्य राज कौल का कहना है, “पाकिस्तान सेना और इमरान खान नियाजी के बीच खुला युद्ध छिड़ गया। नियाजी पाकिस्तानी सेना की तुलना ‘जानवर’ से कर रहे हैं। कहते हैं, जानवर तटस्थ हो सकता है, इंसान नहीं। जानवर अच्छे या बुरे में फर्क नहीं कर पाते। पाक सेना ने कहा था कि वे तटस्थ हैं।”

जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम फाजी (JUIF) सहित विपक्षी दलों के निशाने पर आए इमरान खान ने कहा को लेकर पाकिस्तान की सेना ने 10 मार्च को कहा था कि वह राजनीति में तटस्थ में है और इससे उसे कोई लेना-देना नहीं है। महानिदेशक इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) मेजर जनरल बाबर इफ्तिखार ने कहा था, “मैंने पहले भी कहा है कि सेना का राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है। इस मामले पर अनावश्यक अटकलों से बचना हम सभी के लिए बेहतर है।”

इमरान खान के इस बयान को लेकर पाकिस्तान की पत्रकार महरीन जाहरा मलिक ने कहा, “हाल के दिनों में कहा गया है कि पाकिस्तान की सेना, जिसके बारे में माना जाता है कि उसने पीएम इमरान खान के सत्ता में आने का समर्थन किया था, ‘तटस्थ’ हो गई है। आज रैली में इमरान खान कहते हैं कि जानवर तटस्थ होते हैं, इंसान ‘अच्छे’ के साथ खड़े हैं।”

द न्यूज के अनुसार, इमरान खान ने अपने भाषण में यह भी कहा कि सेनाध्यक्ष जनरल कमर जावेद बाजवा ने उन्हें कहा कि जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम फाजी (JUIF) के प्रमुख मौलाना फजलुर रहमान को ‘डीजल’ ना कहें। इमरान ने कहा कि मौलाना को डीजल नाम उन्होंने नहीं, बल्कि लोगों ने दिया है।

बता दें कि इमरान खान ने 23 जनवरी 2022 को विपक्षी दलों को खुली धमकी दी थी। इमरान खान ने कहा था कि अगर उन्हें प्रधानमंत्री पद छोड़ने के लिए मजबूर किया गया तो वह और भी ज्यादा खतरनाक हो जाएँगे। उन्होंने कहा था, “अगर मैं सड़कों पर आ गया तो आप (विपक्ष) सबको छिपने की कोई जगह नहीं मिलेगी।” 

इसके पहले जमात-ए-इस्लामी के प्रमुख सिराज-उल-हक ने 16 जनवरी 2022 को इमरान खान को अंतरराष्ट्रीय भिखारी था। हक ने दावा किया था कि पाकिस्तान की सभी आर्थिक समस्याओं का एक ही हल है कि पीएम इमरान खान की विदाई कर दी जाए।

हक ने कहा था, “इमरान खान और पाकिस्तान एक साथ काम नहीं कर सकते। इस मुल्क में राजनीति में प्लस माइनस के लिए जगह नहीं है। सिर्फ इमरान खान की विदाई ही इसका एक मात्र उपाय है।” अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के साथ पाकिस्तान के विवादास्पद सौदे पर उन्होंने इमरान खान के लिए कहा कि वो अब अंतरराष्ट्रीय भिखारी बन गए हैं।

OpIndia is hiring! click to know more
Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

कभी हथौड़ा लेकर ‘शक्ति प्रदर्शन’, कभी शिक्षकों से बदसलूकी: गली के गुंडों की फोटोकॉपी बने छात्र नेता, अब बिगड़ैल राजनीति पर अंकुश समय की...

जो प्रत्याशी या संगठन धनबल और बाहुबल का इस्तेमाल नहीं करता, या उसके इस्तेमाल में झिझकता है; उसे कमजोर मान लिया जाता है। पूरी चुनावी व्यवस्था इतनी दूषित हो चुकी है कि सही और सकारात्मक  साधनों से लड़कर चुनाव जीतना लगभग असंभव है।

चाऊमीन का ठेला लगाने वाला बन गया कैफे मालिक, चलाने लगा ड्रग्स-सेक्स का गैंग: पहले खुद करता रेप, फिर दूसरों से भी करवाता; वाराणसी...

अनमोल ने 15 लड़कों की गैंग तैयार की थी, जो मासूम लड़कियों को फँसाते, नशा देते, खुद भी रेप करते और फिर दूसरे भेड़ियों के सामने परोस देते।
- विज्ञापन -