Wednesday, April 9, 2025
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीयताइवान एक देश है: जापानी PM सुगा की बात पर भड़का चीन, 'फिर कभी...

ताइवान एक देश है: जापानी PM सुगा की बात पर भड़का चीन, ‘फिर कभी न हो ऐसी घटना’ से दी धमकी

"जापानी नेता कई मौकों पर ताइवान का जिक्र एक देश के रूप में करते हैं। चीन जापान के इस रवैये से बिल्कुल भी संतुष्ट नहीं। इस तरह की घटना फिर कभी न हो।"

जापानी प्रधानमंत्री योशीहिदे सुगा द्वारा ताइवान को एक देश बताने पर चीन भड़क गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बुधवार (9 जून 2021) को PM सुगा ने विपक्षी नेताओं के साथ अपनी पहली आमने-सामने की संसदीय बहस में ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और ताइवान का नाम लेते हुए कहा, “ये ऐसे तीन देश हैं, जो कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए निजी अधिकारों पर कड़े प्रतिबंध लगा रहे हैं।”

ताइवान (Taiwan) को आमतौर पर जापान में एक क्षेत्र कहा जाता है, जबकि चीन ताइवान को अपना अभिन्न हिस्सा बताता है। ऐसे में चीन ने ताइवान का एक देश के रूप में संदर्भ देने के बाद जापान (Japan) पर कड़ा विरोध दर्ज कराया है। साथ ही उसे चेतावनी भी दी है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीजिंग में गुरुवार (10 जून 2021) को एक प्रेस वार्ता में चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन से PM सुगा की टिप्पणी के बारे में पूछा गया। इसको लेकर वांग ने कहा, “जापानी नेता कई मौकों पर ताइवान का जिक्र एक देश के रूप में करते हैं।” उन्होंने जापान पर स्व-शासित ताइवान को एक देश के रूप में संदर्भित नहीं करने की अपनी प्रतिज्ञा को गंभीर रूप से भंग करने का आरोप लगाया है।

वांग ने आगे कहा कि चीन जापान के इस रवैये से बिल्कुल भी संतुष्ट नहीं है। उन्होंने जापानी पक्ष से स्पष्ट करने और यह सुनिश्चित करने को कहा है कि इस तरह की घटना फिर कभी न हो। चीनी अधिकारी ने जापान से अपने वादों का सम्मान करने, अपने शब्दों और कार्यों से सतर्क रहने और किसी भी तरह से चीन की संप्रभुता को नुकसान नहीं पहुँचाने का आग्रह किया है।

उन्होंने कहा कि दुनिया में सिर्फ एक चीन है और ताइवान चीनी क्षेत्र का अभिन्न अंग है। मालूम हो कि दोनों देश सात दशकों से अधिक समय से अलग-अलग शासित हैं। इसके बाद भी चीन ताइवान पर पूर्ण संप्रभुता का दावा करता है।

बता दें कि PM सुगा द्वारा ताइवान को ऐसे समय में देश बताया गया है, जब टोक्यो और बीजिंग पहले से ही कई मुद्दों को लेकर आमने-सामने हैं। इसमें पूर्वी चीन सागर को लेकर क्षेत्रीय विवाद और हॉन्गकॉन्ग पर कार्रवाई भी शामिल है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘2013 के वक़्फ़ क़ानून ने मुस्लिम कट्टरपंथियों और भू-माफियाओं के हौसले किए बुलंद’: ‘राइजिंग भारत समिट’ में बोले PM मोदी – ईसाइयों-गुरुद्वारों की जमीनें...

पीएम मोदी ने बताया कि जबतक किसी OTT पर आप एक एपिसोड खत्म करते हैं, तबतक 5000 मुद्रा लोन जारी कर दिए जाते हैं। अबतक 52 करोड़ लोन जारी।

वक्फ संशोधन अधिनियम-2025 लागू, केंद्र सरकार ने भी सुप्रीम कोर्ट में दाखिल किया कैविएट : 10 याचिकाओं पर 15 अप्रैल से हो सकती है...

केंद्र सरकार भी सुप्रीम कोर्ट पहुँची है और कैविएट दाखिल कर कहा, "कोई फैसला लेने से पहले हमारा पक्ष भी सुनो।"
- विज्ञापन -