OpIndia is hiring! click to know more
Monday, April 14, 2025
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीयगुच्ची, डायर, वर्साचे… अमेरिका-चीन के टैरिफ वार में लग्जरी ब्रांड्स की लगी लंका: TikTok...

गुच्ची, डायर, वर्साचे… अमेरिका-चीन के टैरिफ वार में लग्जरी ब्रांड्स की लगी लंका: TikTok यूजर्स खोल रहे पोल, कह रहे हमसे डायरेक्ट लो सस्ता माल

चीनी टिकटॉक यूजर्स अब वीडियो बनाकर बता रहे हैं कि गुच्ची, डायर, वर्साचे जैसे बड़े ब्रांड्स के प्रोडक्ट्स असल में चीन की फैक्ट्रियों में बनते हैं। इतना ही नहीं, ये लोग अब इन प्रोडक्ट्स की सस्ती कॉपियाँ सीधे ग्राहकों को बेचने की बात कर रहे हैं।

अमेरिका और चीन के बीच चल रही ट्रेड वॉर ने अब एक नया और मजेदार मोड़ ले लिया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने चीनी सामान पर 145% टैरिफ लगाया, तो चीन ने भी जवाब में 125% टैरिफ के साथ पलटवार किया। लेकिन चीन यहीं नहीं रुका। उसने टिकटॉक को हथियार बनाकर ऐसी चाल चली कि लग्जरी ब्रांड्स की नींद उड़ गई। चीनी टिकटॉक यूजर्स अब वीडियो बनाकर बता रहे हैं कि गुच्ची, डायर, वर्साचे जैसे बड़े ब्रांड्स के प्रोडक्ट्स असल में चीन की फैक्ट्रियों में बनते हैं। इतना ही नहीं, ये लोग अब इन प्रोडक्ट्स की सस्ती कॉपियाँ सीधे ग्राहकों को बेचने की बात कर रहे हैं।

टिकटॉक पर एक वीडियो में एक चीनी शख्स ने गर्व से कहा, “पिछले 30 सालों से हमारी फैक्ट्रियाँ लग्जरी ब्रांड्स के लिए सामान बनाती हैं। लेकिन हमें सिर्फ मेहनताना मिलता है, मुनाफा तो ब्रांड्स ले जाते हैं।” उसने बताया कि चीन की फैक्ट्रियाँ चमड़ा, जिपर, हर चीज तुरंत जुटा लेती हैं, और बाकी देशों में ऐसी क्वालिटी और रफ्तार नहीं मिलती। उसने मजाक में कहा, “लग्जरी ब्रांड्स ने चीन छोड़ने की कोशिश की, लेकिन नाकाम रहे। अब सीधे हमसे सामान लो!”

एक दूसरी टिकटॉक यूजर ने डायर की सप्लाई चेन की पोल खोली। उसने बताया कि डायर के स्वेटर और कार्डिगन हांगझोउ की बियॉन्ड गारमेंट्स से आते हैं, जो सैंड्रो, माजे और वर्साचे को भी सप्लाई करती है।

एक अन्य वीडियो में कॉस्मेटिक्स का जिक्र हुआ, जहाँ डायर, लैंकोम और लॉरियल का प्रोडक्शन थाई हो ग्रुप से होने की बात सामने आई।

ये वीडियो सिर्फ पोल खोलने तक सीमित नहीं हैं। चीनी यूजर्स बता रहे हैं कि वही प्रोडक्ट्स, जिन्हें “फर्स्ट कॉपी” कहते हैं, बेहद सस्ते दामों पर उपलब्ध हैं। ये कॉपियाँ उसी मटेरियल और फैक्ट्री से बनती हैं, जो ओरिजिनल प्रोडक्ट्स के लिए इस्तेमाल होती हैं।

एक यूजर ने कहा, “लग्जरी ब्रांड्स मुझसे नफरत करेंगे, लेकिन सच यही है।” पहले ये फैक्ट्रियाँ चुप रहती थीं, लेकिन ट्रेड वॉर ने इन्हें खुलकर बोलने का मौका दे दिया। अब ये लोग ग्राहकों को सीधे सामान बेचने की बात कर रहे हैं, जिससे लग्जरी ब्रांड्स का मुनाफा खतरे में पड़ गया है।

पहले भी सबको पता था कि चीन सस्ते लेबर की वजह से लग्जरी ब्रांड्स का हब है। लेकिन अब चीन ने इसे छिपाने की बजाय हथियार बना लिया है। टिकटॉक पर ये वीडियो न सिर्फ ब्रांड्स की सच्चाई उजागर कर रहे हैं, बल्कि सस्ते दामों पर “फर्स्ट कॉपी” बेचकर बाजार में हलचल मचा रहे हैं।

चीन की ये चाल लग्जरी ब्रांड्स के लिए मुसीबत बन सकती है, क्योंकि ग्राहक अब सवाल उठा रहे हैं कि जब सामान वही है, तो इतना महँगा क्यों? दूसरी ओर चीन को भी नुकसान हो सकता है, क्योंकि ब्रांड्स अपनी फैक्ट्रियाँ कहीं और ले जा सकते हैं। ये ट्रेड वॉर अब टैरिफ से आगे निकलकर जिपर, कपड़े और टिकटॉक की जंग बन गई है।

मूल रूप से ये रिपोर्ट अंग्रेजी भाषा में प्रकाशित है। मूल रिपोर्ट पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

OpIndia is hiring! click to know more
Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

Anurag
Anuraghttps://lekhakanurag.com
B.Sc. Multimedia, a journalist by profession.

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

खाटे जवान, खाटे खिलाड़ी, थारा भाईचारा… PM मोदी ने हरियाणा को दी पहले हवाई अड्डे की सौगात, बोले – जनजातियों की जमीन को हाथ भी नहीं...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा के हिसार जिले में महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डे का उद्घाटन किया। इसके साथ एय़रपोर्ट बनने जा रहे टर्मिनल का भी शिलान्यास किया।

ड्रग तस्करों ने समुद्र में फेंका ₹1800 करोड़ का माल, गुजरात कोस्ट गार्ड और ATS ने सब पकड़ा: गृह मंत्री अमित शाह बोले- ये...

गुजरात में भारतीय तटरक्षक बल ने ₹1800 करोड़ की ड्रग्स को समुद्र से बरामद की है। इसे तस्करों ने समुद्र में फेंक दिया था।
- विज्ञापन -