Monday, September 9, 2024
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीयजाकिर नाइक ने ओमान में सरेआम कराया हिंदू महिला का धर्मांतरण, बोला- काश आप...

जाकिर नाइक ने ओमान में सरेआम कराया हिंदू महिला का धर्मांतरण, बोला- काश आप अपने परिवार को भी इस्लाम कबूल करवा पाएँ

महिला का सार्वजनिक तौर पर धर्मांतरण करते हुए कहा जाकिर कहता है, "क्या तुम मानती हो कि ईश्वर सिर्फ एक है? क्या तुम मानती हो कि सिर्फ अल्लाह के अलावा और किसी की पूजा नहीं हो सकती? क्या मानती हो कि मूर्तिपूजा गलत है? क्या ये भी मानती हो कि पैगंबर मोहम्मद आखिरी प्रवर्तक थे?" इन सब सवालों पर महिला अपनी सहमति जाहिर करती है।

देश में धार्मिक विद्वेष फैलाने और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपित भगोड़े जाकिर नाईक को ओमान से लाने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है। इस दौरान राजधानी मस्कट में एक हिंदू महिला का धर्मांतरण कराने का भी उसने जिक्र किया है। उसने कहा कि भारत के हिंदू उसे प्यार करते हैं, लेकिन वोटबैंक की राजनीति की वजह से उसे निशाना बनाया जा रहा है।

जाकिर नाइक 23 मार्च 2023 को ओमान में था। इस दौरान उसने आरती नाम की एक हिंदू महिला का इस्लाम में धर्मांतरण कराया। इस दौरान वह कुछ आयतें पढ़ रहा था और महिला से उसे दोहराने के लिए कह रहा था। उसे दोहराने के बाद उसने महिला से कहा कि अब वह मुस्लिम बन गई है।

इस दौरान उसने महिला के दोस्तों और रिश्तेदारों को भी धर्मांतरित करने की इच्छा जाहिर की। जाकिर ने कहा, “अब आप पापरहित हैं। इंशाअल्लाह! आप अपने परिवार में दूसरे लोगों को, अपने दोस्तों को भी इस्लाम धर्म कुबूल करवाने का माध्यम बनें।” उसे 23 और 25 मार्च को इस्लाम पर लेक्चर देने के लिए ओमान बुलाया गया है।

महिला का सार्वजनिक तौर पर धर्मांतरण करते हुए कहा जाकिर कहता है, “क्या तुम मानती हो कि ईश्वर सिर्फ एक है? क्या तुम मानती हो कि सिर्फ अल्लाह के अलावा और किसी की पूजा नहीं हो सकती? क्या मानती हो कि मूर्तिपूजा गलत है? क्या ये भी मानती हो कि पैगंबर मोहम्मद आखिरी प्रवर्तक थे?” इन सब सवालों पर महिला अपनी सहमति जाहिर करती है। इसके बाद उसे कलमा पढ़वाकर वह उसे धर्मांतरित करा देता है।

ओमान में अपने बेटे फारिक नाइक के साथ पुलिस एस्कॉर्ट में घुमने वाले उन्मादी जाकिर नाइक ने कहा कि उसे भारत के बहुसंख्यक हिंदू प्यार करते हैं। यही कारण है कि उसकी स्पीच को हजारों-लाखों लोग सुनने के लिए आते थे। उसने आरोप लगाया कि वोटबैंक की राजनीति के कारण उसे निशाना बनाया जा रहा है।

ओमान में इस्लाम पर भाषण देने के दौरान वह राजनीति की बातें करने लगा। उसने केंद्र की मोदी सरकार, भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) पर निशाना साधा। उसने प्रोपेगेंडा फैलाते हुए कहा कि भारत में मुस्लिमों पर जुल्म होता है। इतना ही नहीं, उसने दुनिया भर के मुस्लिमों से इस्‍लाम के लिए आगे आने को कहा।

उधर, विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार (24 मार्च 2023) को कहा कि भारत सरकार जाकिर नाइक को वापस लाने के लिए सभी आवश्यक कार्रवाई करेगी। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा, “ज़ाकिर नाइक भारत में कई मामलों में आरोपित है। वह भगोड़ा है। हमने इस मामले को ओमान सरकार के साथ उठाया है।”

जाकिर नाइक पर मुस्लिम युवाओं को आतंकवाद की ओर प्रेरित करने के आरोप हैं। उसकी स्पीच सुनकर कई युवाओं के आतंकवादी संगठनों में शामिल होने के मामले सामने आए हैं। उस पर धर्मांतरण को बढ़ावा देने, लोगों एवं समूहों के बीच नफरत फैलाने और मनी लॉन्ड्रिंग के मामलों में शामिल होने के आरोप हैं।

बता दें कि साल 2016 में भारत से भागने के बाद वह मलेशिया चला गया था। तब से वह वहीं रह रहा है। भारत सरकार मलेशिया की सरकार से उसके प्रत्यर्पण के लिए लगातार बातचीत कर रही है, लेकिन अभी तक उसका कोई परिणाम नहीं आया है। अब जबकि जाकिर ओमान में है तो भारत ने ओमान सरकार से बात शुरू की है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

राहुल गाँधी और MK स्टालिन पहले से अमेरिका में, अब DK शिवकुमार ‘निजी यात्रा’ पर हो रहे रवाना: ओवैसी और अब्दुल्ला से मिल चुके...

बकौल डी के शिवकुमार, यह यात्रा पूरी तरह से निजी और पारिवारिक है जिसका किसी विभागीय टूर या राजनैतिक उद्देश्य से कोई भी लेना-देना नहीं है।

जिस मौलाना का समर्थन करती है ‘भीम आर्मी’, उसी ने दलित महिला से किया बलात्कार: पहले फिरदौस ने ‘हृदेश’ बन फाँसा, फिर नूर अहमद...

मौलाना नूर अहमद अज़हरी ने पीड़िता पर भूत-प्रेत का साया बताते हुए पूरी रात बलात्कार किया। मौलाना द्वारा रेप के दौरान फिरदौस ने साजिशन पीड़िता की अश्लील वीडियो बना ली।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -