Wednesday, September 18, 2024
Homeदेश-समाजकैम्पस में CRPF तैनात कर 8500 छात्रों को गिरफ़्तार किया जा रहा है: JNU...

कैम्पस में CRPF तैनात कर 8500 छात्रों को गिरफ़्तार किया जा रहा है: JNU छात्र संघ उपाध्यक्ष ने फैलाया झूठ

जेएनयू छात्र संघ के उपाध्यक्ष और वामपंथी छात्र नेता साकेत ने कहा कि ये शर्म की बात है कि सरकार ने सीआरपीएफ की तैनाती कर के छात्रों को जेल भेजने की तैयारी की है। जेएनयू के कुलपति 8500 छात्रों को जेल भेजना चाहते हैं?

जेएनयू छात्र संघ और यूनिवर्सिटी प्रशासन के बीच की लड़ाई लगातार बढ़ती जा रही है। जेएनयू के छात्र लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी बीच छात्र संघ के उपाध्यक्ष साकेत मून ने आरोप लगाया कि सरकार ने जेएनयू के छात्रों को जेल भेजने के लिए कैम्पस के अंदर सीआरपीएफ को तैनात कर दिया। बाद में जेएनयू छात्र संघ के उपाध्यक्ष का ये दावा झूठा निकला। यूनिवर्सिटी प्रशासन ने कहा है कि साकेत मून का दावा पूरी तरह झूठा है और यूनिवर्सिटी कैम्पस के अंदर सीआरपीएफ की तैनाती नहीं की गई है।

जेएनयू छात्र संघ के उपाध्यक्ष और वामपंथी छात्र नेता साकेत ने कहा कि ये शर्म की बात है कि सरकार ने सीआरपीएफ की तैनाती कर के छात्रों को जेल भेजने की तैयारी की है। जेएनयू के कुलपति 8500 छात्रों को जेल भेजना चाहते हैं। साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया पर कुछ फोटो भी शेयर किया, जिसमें सीआरपीएफ के जवानों को दिखाया गया था। जेएनयू प्रशासन के अधिकारियों ने कहा कि जेएनयू कैंपस में सीआरपीएफ की तैनाती नहीं की गई है, कोई भी आकर देख सकता है। उन्होंने कहा कि छात्रों को गुमराह करने के लिए ऐसे दावे किए जा रहे हैं।

हॉस्टल फी बढ़ाने के विरोध में प्रदर्शन कर रहे छात्र जेएनयू प्रशासन के दफ्तर की ओर मार्च करने वाले थे लेकिन अचानक से 7 दिनों के प्रदर्शन के बाद उन्होंने इस प्लान को रद्द कर दिया। इसकी बजाय उन सभी छात्रों ने वसंत कुंज थाने की तरफ मार्च किया और वहाँ जेएनयू के कुलपति जगदीश कुमार को लेकर ‘मिसिंग रिपोर्ट’ दायर की। एबीवीपी ने पहले छात्र संघ को विरोध प्रदर्शन में अपना समर्थन दिया था लेकिन हालिया घटनाओं के बाद उसने छात्र संघ की आलोचना की है।

एबीवीपी ने कहा कि जेएनयू छात्र संघ के पास भविष्य के लिए कोई योजना है ही नहीं। एबीवीपी ने आरोप लगाया कि छात्रों के आंदोलन को छात्र संघ ने गुमराह करने और दिशा भटकाने की कोशिश की है। संगठन ने कहा कि वसंत कुञ्ज पुलिस स्टेशन जाने का फ़ैसला छात्रों की एकता को तोड़ने का प्रयास है। जेएनयू छात्र संगठन के पूर्व अध्यक्ष एन साई बालाजी ने भी इसी तरह का आरोप लगाया और फोटो शेयर किया।

इससे पहले छात्रों ने ऐसा हंगामा किया था कि जेएनयू के ‘डीन ऑफ स्टूडेंट्स’ उमेश कदम का ब्लड-प्रेशर अचानक से बहुत ज्यादा हो गया और उनकी तबियत ख़राब हो गई। प्रोफेसर कदम को जेएनयू के हेल्थ सेंटर में लाया गया था, जहाँ डॉक्टरों ने उनका इलाज किया था। हालाँकि, छात्र वहाँ भी पहुँच गए और उन्होंने बीमार प्रोफसर को बंधक बना लिया था। जिस एम्बुलेंस में प्रोफेसर को ले जाया जा रहा था, छात्रों ने उसे भी घेर कर नारेबाजी की थी।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

जब आई मुश्किल परिस्थिति तो हनुमान चालीसा और ‘ॐ नमः शिवाय’ ने दिया साथ: साथ बैठे गौतम गंभीर और विराट कोहली, याद किए मैदान...

गौतम गंभीर ने याद किया कि विराट कोहली ने बताया था कि वो हर गेंद से पहले 'ॐ नमः शिवाय' जपते थे और इसके बाद उन्हें खेलने में सुविधा होती थी।

यदि गणेश पूजा में हानिकारक तो ईद में भी लाउडस्पीकर खतरनाक: बॉम्बे हाई कोर्ट की दो टूक, कहा- ध्वनि प्रदूषण से जुड़ा आदेश मजहबी...

बॉम्बे हाई कोर्ट ने कहा कि तेज आवाज गणेश उत्सव के दौरान हानिकारक है तो ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के जुलूस के दौरान भी हानिकारक है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -