Monday, July 14, 2025
Homeरिपोर्टमीडियाThe Wire जिस ईमेल को 'Meta' के अधिकारी का बता रहा, उसमें स्पेलिंग मिस्टेक...

The Wire जिस ईमेल को ‘Meta’ के अधिकारी का बता रहा, उसमें स्पेलिंग मिस्टेक और लाइक बटन: खुद लिबरल गिरोह को भरोसा नहीं

'The Wire' ने इस कथित ईमेल का स्क्रीनशॉट शेयर कर के ये तो जताना चाहा कि उसने 'Meta' का डॉक्यूमेंट 'लीक' कर के उन्हें भी हैरान कर दिया है, लेकिन इस ईमेल में स्पेलिंग मिस्टेक के साथ-साथ वाक्यों की संरचना भी गड़बड़ है।

प्रोपेगंडा पोर्टल ‘The Wire’ ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर ये दावा कर दिया कि अमित मालवीय इतनी ताकत रखते हैं कि फेसबुक या इंस्टाग्राम पर कोई पोस्ट उन्हें अच्छा नहीं लगे तो तुरंत हटवा सकते हैं। इस तरह मीडिया संस्थान ने भाजपा और Meta के कथित रिश्तों को लेकर दावे किए। हालाँकि, खुद लिबरल गिरोह के लोग उसकी बात नहीं मान रहे हैं। पत्रकारों, तकनीकी विशेषज्ञों और Meta के अधिकारियों के अलावा लिबरल गिरोह के लोग भी उसका यकीन नहीं कर रहे।

इसमें सबसे बड़ा नाम आता है आकर पटेल का, जो ‘एमनेस्टी इंडिया’ के मुखिया रह चुके हैं और खुद भाजपा विरोधी प्रोपेगंडा में महारत के लिए जाने जाते हैं। ‘The Wire’ ने दावा किया कि ‘Meta’ के अधिकारी एंडी स्टोन ने उसे ईमेल भेज कर ‘आतंरिक दस्तावेजों’ के लीक होने पर आपत्ति जताई। कंपनी का कहना है कि ये ईमेल भी उनका नहीं है। आकार पटेल ने भी इस ईमेल की भाषा पर सवाल उठाते हुए कहा कि इसका स्टाइल देशी है, असामान्य तरीके का है।

उनके कहने का अर्थ था कि अमेरिकी कंपनी का कोई बड़ा अधिकारी इस तरह की भाषा में ईमेल नहीं लिख सकता। अर्थात, उनकी मानें तो किसी भारतीय की अंग्रेजी इस तरह की नहीं हो सकती, जैसी अमेरिकी लोगों की होती है। अंग्रेजी के कई अन्य जानकर भी कह रहे हैं कि एंडी स्टोन इस तरह का ईमेल नहीं लिख सकते। ‘Mozilla’ के अधिकारी डेनिएल नजर ने भी इसे फेक करार दिया। उन्होंने कहा कि ‘The Wire’ का इस तरह से नीचे गिरना दुःखी करने वाला है।

सिद्धार्थ वरदराजन का ट्वीट

‘The Wire’ ने इस कथित ईमेल का स्क्रीनशॉट शेयर कर के ये तो जताना चाहा कि उसने ‘Meta’ का डॉक्यूमेंट ‘लीक’ कर के उन्हें भी हैरान कर दिया है, लेकिन इस ईमेल में स्पेलिंग मिस्टेक के साथ-साथ वाक्यों की संरचना भी गड़बड़ है। और सबसे बड़ी बात जानकर ये पूछ रहे हैं कि एक ईमेल में ‘लाइक’ बटन का क्या काम? जी हाँ, इस ईमेल में ‘लाइक’ बटन दिख रहा है। साथ ही नाम में टाइपो भी है। TMC के नेता डेरेक ओब्रायन जैसे लोग इस प्रोपेगंडा में ‘The Wire’ का समर्थन कर रहे हैं।

मीडिया संस्थान की कुलबुलाहट तो देखिए कि अपनी स्टोरी को पुष्ट दिखाने के लिए उसने सिंगापुर में माइक्रोसॉफ्ट के एक अधिकारी से ‘सर्टिफिकेट’ प्राप्त करने का दावा किया। ‘The Wire’ के संस्थापक सिद्धार्थ वरदराजन ने दावा किया कि माइक्रोसॉफ्ट अधिकारी उज्जवल कुमार ने उनकी स्टोरी को वेरिफाई कर दिया है। फिर उन्होंने ट्वीट डिलीट कर दिया। फेसबुक, माइक्रोसॉफ्ट की ईमेल सेवाएँ लेता है, इसीलिए ‘The Wire’ ने इस ‘सर्टिफिकेट’ का प्रदर्शन किया।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

जिन्होंने राम जन्मभूमि से लेकर काशी-मथुरा तक वामपंथियों के प्रोपेगेंडा की उड़ाई धज्जियाँ, उन्हें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किया राज्यसभा के लिए नामित: जानिए...

राष्ट्रपति ने डॉ. मीनाक्षी जैन को राज्यसभा के लिए नामित किया, जो भारतीय संस्कृति और इतिहास पर उनके शोध कार्य को मान्यता देने का संकेत है।

मुस्लिम सहेली ने हिंदू लड़की को पहले घर बुलाया, फिर हैदर से रेप करवाके बनाई Video: धमकी देकर कहा- इस्लाम कबूल कर करे निकाह,...

हैदर ने तमंचे की नोक पर उसके साथ जबरदस्ती की, रेप किया। इतना ही नहीं, उसने पूरा वाकया अपने मोबाइल से रिकॉर्ड भी कर लिया।
- विज्ञापन -