Thursday, June 19, 2025
Homeरिपोर्टराष्ट्रीय सुरक्षाजिस ब्रह्मोस ने उड़ाया PAF का परमाणु वाला एयरबेस, अब वो लखनऊ में बनेगा:...

जिस ब्रह्मोस ने उड़ाया PAF का परमाणु वाला एयरबेस, अब वो लखनऊ में बनेगा: राजनाथ सिंह ने किया उद्घाटन, CM योगी बोले – पाकिस्तान देख चुका है दम

लखनऊ में बनी ब्रह्मोस उत्पादन इकाई 300 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हुई है। इसके लिए यूपी सरकार ने 80 हेक्टेयर जमीन मुफ्त दी थी। इस इकाई को सिर्फ साढ़े तीन साल में तैयार कर लिया गया।

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के लिए रविवार (11 मई 2025) का दिन ऐतिहासिक रहा। उत्तर प्रदेश डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के लखनऊ नोड पर दुनिया की सबसे खतरनाक सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस की उत्पादन इकाई का शुभारंभ हुआ। इस समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहे, जबकि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दिल्ली से डिजिटल माध्यम से हिस्सा लिया। दोनों नेताओं ने मिलकर इस परियोजना का उद्घाटन किया, जो भारत की रक्षा आत्मनिर्भरता और सामरिक ताकत को नई ऊँचाइयों तक ले जाएगा।

इस मौके पर टाइटेनियम एंड सुपर एलॉय मैटेरियल्स प्लांट का भी उद्घाटन हुआ। यह प्लांट चंद्रयान मिशन और लड़ाकू विमानों के लिए उच्च गुणवत्ता वाली सामग्री बनाएगा। साथ ही, ब्रह्मोस मिसाइलों के परीक्षण के लिए इंटीग्रेशन एंड टेस्टिंग फैसिलिटी का भी लोकार्पण हुआ। ये परियोजनाएँ भारत को रक्षा और अंतरिक्ष क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में बड़ा कदम हैं।

लखनऊ में बनी ब्रह्मोस उत्पादन इकाई 300 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हुई है। इसके लिए यूपी सरकार ने 80 हेक्टेयर जमीन मुफ्त दी थी। इस इकाई को सिर्फ साढ़े तीन साल में तैयार कर लिया गया। ब्रह्मोस मिसाइल भारत और रूस की साझेदारी का नतीजा है। इसकी रेंज 290-400 किलोमीटर है और यह ध्वनि की गति से तीन गुना तेज (मैक 2.8) चलती है। इसे जमीन, हवा और समुद्र से लॉन्च किया जा सकता है। यह ‘फायर एंड फॉरगेट’ तकनीक पर काम करती है, जो दुश्मन के रडार को चकमा देकर सटीक निशाना लगाती है।

ब्रह्मोस के सेंटर में सीएम योगी आदित्यनाथ और दोनों डिप्टी सीएम (फोटो साभार: Whatsapp Channel Yogi Adityanath)

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि यह दिन लखनऊ, उत्तर प्रदेश और पूरे भारत के लिए गर्व का पल है। उन्होंने बताया कि लखनऊ के लिए उनका सपना था कि यह शहर रक्षा क्षेत्र में बड़ा योगदान दे, जो अब पूरा हो रहा है। उन्होंने 1998 के पोखरण परमाणु परीक्षण को याद करते हुए कहा कि भारत ने तब अपनी ताकत दिखाई थी, और आज ब्रह्मोस जैसी परियोजनाएँ उसी ताकत को और बढ़ा रही हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आतंकवाद के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि पाकिस्तान को ऑपरेशन सिंदूर में ब्रह्मोस की ताकत दिख चुकी है। उन्होंने कहा कि आतंकवाद को कुचलने के लिए उसी की भाषा में जवाब देना होगा। योगी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत की आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई को मजबूत बताया और कहा कि अब कोई भी आतंकी घटना युद्ध जैसी मानी जाएगी।

यह परियोजना न केवल रक्षा क्षेत्र में भारत को आत्मनिर्भर बनाएगी, बल्कि लखनऊ को रक्षा उत्पादन का बड़ा केंद्र भी बनाएगी। योगी और राजनाथ ने इस मौके पर भारत की सामरिक ताकत और आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति को दुनिया के सामने दोहराया।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

ऐसी कौन सी डॉक्टरी पढ़ाता है ईरान जो शिया मुल्क की दौड़ लगाते हैं कश्मीरी, 100+ छात्रों को आर्मेनिया के रास्ते निकाला: इजरायली हमलों...

भारत ने अपने नागरिकों को युद्धग्रस्त ईरान से निकालने के लिए 'ऑपरेशन सिन्धु' लॉन्च किया है। भारत ने अपने 100+ नागरिकों को निकाल भी लिया है।

प्रेस की छीनी आजादी, न्यायालय को कर दिया पंगु, लाखों जेल में डाले: जिस कॉन्ग्रेस ने लगाई इमरजेंसी, वो अब लोकतंत्र के लिए लड़ने...

आपातकाल के समय नरेंद्र मोदी ने लोकतंत्र की रक्षा में अहम भूमिका निभाई, वहीं कॉन्ग्रेस आज उन्हें फासीवादी कहकर इतिहास को उल्टा दिखा रही है।
- विज्ञापन -