Wednesday, May 8, 2024
Homeरिपोर्टराष्ट्रीय सुरक्षापंचतत्व में विलीन हुए ब्रिगेडियर एलएस लिड्डर, नम आँखों से पत्नी ने दी विदाई,...

पंचतत्व में विलीन हुए ब्रिगेडियर एलएस लिड्डर, नम आँखों से पत्नी ने दी विदाई, बेटी ने कहा- ‘पापा- मेरे हीरो’

भारतीय वायुसेना ने हादसे की जाँच के लिए ट्राई-सर्विस कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का गठन किया है। अपने ट्वीट में वायुसेना ने अपने ट्वीट में कहा है कि मामले की जाँच तेजी से पूरी की जाएगी और तथ्यों को सामने लाया जाएगा। तब तक, मृतक की गरिमा का सम्मान करने के लिए, बेबुनियाद अटकलों से बचा जा सकता है।

तमिलनाडु के कुन्नूर में हेलीकॉप्टर हादसे का शिकार हुए सीडीएस बिपिन रावत समेत 13 लोगों को आज (दिसंबर 10, 2021) अंतिम विदाई दी जा रही है। पार्थिव शरीर के पास खड़ा हर व्यक्ति भावुक है। इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह ने भी सैन्य अधिकारियों को श्रद्धांजलि दी।

जानकारी के मुताबिक, जनरल बिपिन रावत का पार्थिव शरीर शुक्रवार को बेस हॉस्पिटल से उनके आवास लाया गया। यहाँ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, कॉन्ग्रेस नेता राहुल गाँधी समेत तमाम नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। इसके अलावा सामने आई तस्वीरों में देख सकते हैं कि अंतिम विदाई के समय माहौल कितना गमगीन था। एक वृद्ध महिला कैसे सीडीएस को श्रद्धांजलि देते हुए फूट-फूट कर रो रही है।

सीडीएस जनरल रावत के साथ दुर्घटना का शिकार होने वाले सभी सैन्य अधिकारियों में से ब्रिगेडियर एल. एस. लिड्डर का पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन हो गया है। सामने आई तस्वीरों में उनकी पत्नी के आँख में आँसू और हाथों में तिरंगा साफ देखा जा सकता है। इससे पहले ब्रिगेडियर की पत्नी ने ताबूत को चूमकर उनके पार्थिव शरीर को फूल अर्पित किया था और देर तक उससे लिपट कर रोती रहीं थीं।

ब्रिगेडियर एलएस लिड्डर की बेटी ने जहाँ उन्हें अपना हीरो और बेस्ट फ्रेंड बताया। वहीं अंतिम विदाई देने के बाद उनकी पत्नी गातिका लिड्डर ने कहा, “हमें उन्हें हँसते हुए एक अच्छी विदाई देनी चाहिए। जिंदगी बहुत लंबी है, अब अगर भगवान को ये ही मंजूर है तो हम इसके साथ ही जीएँगें, वो एक बहुत अच्छे पिता थे, बेटी उन्हें बहुत याद करेगी। ये एक बहुत बड़ा नुकसान है।”

गौरतलब है कि 8 दिसंबर 2021 को तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए हादसे में 13 लोगों की जान चली गई। इस दुर्घटना में देश ने अपने पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत को भी खो दिया। अब इसी हादसे के मद्देनजर भारतीय वायुसेना ने ट्राई-सर्विस कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का गठन किया है। ट्वीट में वायुसेना ने अपने ट्वीट में कहा है कि मामले की जाँच तेजी से पूरी की जाएगी और तथ्यों को सामने लाया जाएगा। तब तक, मृतक की गरिमा का सम्मान करने के लिए, बेबुनियाद अटकलों से बचा जा सकता है।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

61.45% मतदान के साथ ख़त्म हुआ लोकसभा चुनाव 2024 का तीसरा चरण: असम में सबसे अधिक वोटिंग, 10 केंद्रीय मंत्रियों और 4 पूर्व मुख्यमंत्रियों...

लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण में 10 केंद्रीय मंत्री चुनाव मैदान में थे। इसमें गुजरात की गाँधीनगर सीट से बीजेपी उम्मीदवार के तौर पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का नाम प्रमुख है।

18 आतंकी हमले, कश्मीरी पंडितों का खून, सिख शिक्षिका की हत्या… जानिए कौन था कुलगाम में मार गिराया गया ₹10 लाख का इनामी आतंकी...

जम्मू कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों के साथ हुए एक एनकाउंटर में आंतकी कमांडर बासित डार समेत दो आतंकियों को मार गिराया गया।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -