Tuesday, April 23, 2024
Homeरिपोर्टराष्ट्रीय सुरक्षासूरत-मुंबई में ब्लास्ट के लिए आतंकियों ने की थी रेकी, बिहार का गाँधी सेतु...

सूरत-मुंबई में ब्लास्ट के लिए आतंकियों ने की थी रेकी, बिहार का गाँधी सेतु भी था टारगेट; ओसामा का चाचा कर रहा था कोर्डिनेट: रिपोर्ट

पकड़े गए आतंकियों में से जीशान और ओसामा को पाकिस्तान में ट्रेनिंग दी गई थी। चाचा रहमान ने ही ट्रेनिंग के लिए ओसामा को भेजा था।

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बीते 14 सितंबर को 6 आतंकियों को गिरफ्तार कर पाकिस्तान के आंतकी मॉड्यूल का पर्दाफाश किया था। अब रिपोर्टों से यह बात सामने आई है कि इस आतंकी नेटवर्क को ओसामा का चाचा हुमैद उर रहमान कोर्डिनेट कर रहा था। आतंकियों के टारगेट पर गुजरात का सूरत, मुंबई और बिहार के पटना का गाँधी सेतु था।

रहमान ने 24 सितंबर को प्रयागराज में सरेंडर किया था। वह यूपी एटीएस के वांटेड लिस्ट में था। उसने ही ओसामा को ट्रेनिंग के लिए पाकिस्तान भेजा था। ओसामा उन 6 आतंकियों में था जिन्हें दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया था।

दिल्ली पुलिस की पूछताछ में शामिल रहे एक अधिकारी के हवाले से न्यूज 18 ने बताया है कि जीशान कमर ने कबूला है कि उसने सूरत और उसके साथी ने मुंबई में रेकी की थी। उनकी योजना सितंबर और अक्टूबर के दौरान धमाकों को अंजाम देने की थी। रिपोर्ट में बताया गया है कि महाराष्ट्र एटीएस के अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की है कि जान मोहम्मद ने गणेश उत्सव से पहले गिरगाँव चौपाटी की रेकी की थी।

रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली पुलिस के कमिश्नर राकेश अस्थाना खुद पूरी जाँच की निगरानी कर रहे हैं। अधिकारियों ने बताया कि सोमवार (27 सितंबर 2021) को उन्होंने गिरफ्तार आतंकियों से खुद पूछताछ भी की थी। इससे पहले यह बात सामने आई थी कि ओसामा और जीशान ने पूछताछ में बताया है कि पाकिस्तान में 15 दिन की ट्रेनिंग के दौरान उन्हें AK-47 चलाना और किसी भी केमिकल से ब्लास्ट करना सिखाया गया था। उन्हें आईडी बनाने और कम समय में ब्लास्ट को अंजाम देने के तरीकों के बारे में भी बताया गया था।

दिल्ली पुलिस ने जिन आतंकियों को पकड़ा था उनकी पहचान महाराष्ट्र के जान मोहम्मद शेख, दिल्ली के ओसामा समी, रायबरेली के ओसामा मूलचंद, प्रयागराज के जीशान कमर, लखनऊ के मोहम्मद आमिर जावेद और अबू बकर के तौर पर हुई थी। इनमें जीशान और ओसामा को पाकिस्तान में ट्रेनिंग मिली थी।

ओसामा और जीशान को पाकिस्तान के थट्टा टेरर कैंप में ट्रेनिंग दी गई थी। कराची के पास स्थित इस ट्रेनिंग कैंप में इन्हें ओमान के रास्ते ले जाया गया था। यह वही टेरर कैंप हैं, जहाँ 26/11 के हमले में जिंदा पकड़े आतंकी हमले अजमल कसाब को भी ट्रेनिंग दी गई थी।

इसी साल अप्रैल में ओसामा और जीशान ओमान के रास्ते पाकिस्तान के कराची पहुँचे थे। वे ओमान से जिवानी गए और वहाँ से दोनों को थट्टा भेजा गया। आतंकी ट्रेनिंग के लिए ओमान के रास्ते का इस्तेमाल पहली बार किए जाने की बात भी सामने आई थी। ओसामा पर अप्रैल से ही नजर रखी जा रही थी। वह 22 अप्रैल 2021 को सलाम एयर की फ्लाइट से लखनऊ से ओमान के मस्कट लिए रवाना हुआ था। वहीं एक फ्लैट में उसकी मुलाकात प्रयागराज के जीशान से हुई। वह भी पाकिस्तान में ट्रेनिंग के लिए भारत से मस्कट पहुँचा था। यहाँ 15-16 बांग्लादेशी भी इनके साथ जुड़े। इन सबको छोटे-छोटे ग्रुप में बाँटा गया। जीशान और ओसामा को एक ही ग्रुप में रखा गया था।

दिल्ली पुलिस के डीसीपी (स्पेशल सेल) प्रमोद कुशवाहा ने बताया था कि ओमान से इन्होंने कुछ दिनों तक कई बार नाव बदल समुद्र दूरी तय की। पाकिस्तान के ग्वादर पोर्ट से इन्हें जिवानी ले जाया गया। वहाँ से थट्टा के एक फार्महाउस पर ले जाकर ट्रेनिंग दी गई।

यह बात भी सामने आई थी कि अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का भाई अनीस आतंकी हमले के लिए फंड मुहैया करा रहा था और इसकी साजिश पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई ने रची थी। दिल्ली पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आतंकी जान मोहम्मद पर मुंबई पुलिस की भी नजर थी। पेशे से ड्राइवर शेख को 2001 में एक केस में गिरफ्तार भी किया गया था। उसके डी कंपनी से सीधे तार जुड़े थे।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

10000 रुपए की कमाई पर कॉन्ग्रेस सरकार जमा करवा लेती थी 1800 रुपए: 1963 और 1974 में पास किए थे कानून, सालों तक नहीं...

कॉन्ग्रेस की पूर्ववर्ती सरकारों ने कानून पास करके भारतीयों को इस बात के लिए विवश किया था कि वह कमाई का एक हिस्सा सरकार के पास जमा कर दें।

बेटी की हत्या ‘द केरल स्टोरी’ स्टाइल में हुई: कर्नाटक के कॉन्ग्रेस पार्षद का खुलासा, बोले- हिंदू लड़कियों को फँसाने की चल रही साजिश

कर्नाटक के हुबली में हुए नेहा हीरेमठ के मर्डर के बाद अब उनके पिता ने कहा है कि उनकी बेटी की हत्या 'दे केरल स्टोरी' के स्टाइल में हुई थी।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -

हमसे जुड़ें

295,307FansLike
282,677FollowersFollow
417,000SubscribersSubscribe