पाकिस्तान का एक पूर्व पुलिसकर्मी भारतीय यूट्यूबरों को जासूसी जाल में फँसा रहा था। इस पूर्व पुलिसकर्मी का नाम शाकिर जट्ट है। वह ISI से जुड़ा हुआ था। वह खुद अब एक यूट्यूबर है। एजेंसियों को यह जानकारी पूछताछ में हासिल हुई है। यह भी पता चला है कि जासूसी के आरोप में गिरफ्तार यूट्यूबर 10 दिन लाहौर में साथ रहे थे।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पूछताछ के दौरान गिरफ्तार यूट्यूबर जसबीर ने बताया कि वह पाकिस्तान के खुफिया ऑपरेटिव शाकिर उर्फ जट्ट रंधावा और पूर्व पाकिस्तानी पुलिस अधिकारी नासिर ढिल्लन से जुड़ा हुआ था। नासिर अब यूट्यूबर बन चुका है।
वह इसी बहाने भारतीय यूट्यूबरों से सम्पर्क करता था। और उसने पाकिस्तान में जसबीर की मुलाकात ISI अधिकारियों से करवाई। जसबीर ने 2020, 2021 और 2024 में पाकिस्तान की यात्रा की थी और वहीं उसे ISI ने भारत में जासूसी के लिए उसको तैयार किया। जसबीर का यूट्यूब चैनल ‘जान महल वीडियो’ है, जिसके 11 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं।
यह भी सामने आया है कि जसबीर का लिंक ज्योति मल्होत्रा से भी था। मल्होत्रा को भी पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया जा चुका है। पता चला है कि इस शाकिर जट्ट से ज्योति की भी पहचान थी। उसने दोनों को एक साथ पाकिस्तान बुलाया था।
दोनों एक साथ पाकिस्तान भी गए थे और 10 दिन लाहौर में रुके थे, वही उन्हें ISI हैंडलर एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश से मिलवाया गया, जो उस समय दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग में काम कर रहा था। इस दानिश को भारत ने मई में पाकिस्तान वापस भेज दिया था।
जाँच में यह भी सामने आया कि नासिर ढिल्लन और उसकी साथी नौशाबा शहजाद उर्फ मैडम एन ने भारत से गए हिंदू और सिख पर्यटकों को निशाना बनाया और सोशल मीडिया के जरिए प्रभावशाली लोगों को जासूसी के लिए तैयार किया।
वे भारतीय यूट्यूबर्स को पाकिस्तान बुलाकर उच्चायोग के अधिकारियों से मिलवाते थे और फिर जासूसी के काम सौंपते थे। अभी के लिए जसबीर सिंह की पुलिस रिमांड को दो दिनों के लिए बढ़ा दी है। जाँच में यह भी पता चला है कि ISI इन भारतीय यूट्यूबरों उन निशानों की वीडियो व्लॉग के रूप में बनवाती जो महत्वपूर्ण हैं।
इस तरीके से किसी को शक भी नहीं होता और जानकारियाँ भी पाकिस्तान पहुँच जाती थीं। सामान्य तौर पर देखने पर यह वीडियो कोई टूर व्लॉग लगतीं। इसके अलावा इन इन्फ्लुएंसर और यूट्यूबर के जरिए पाकिस्तान अपनी छवि भारत में सुधारना चाहता था। एजेंसियाँ इस मामले में रोज नई कड़ियाँ खोल रही हैं। अभी जाँच जारी है।