Tuesday, October 15, 2024
Homeरिपोर्टराष्ट्रीय सुरक्षाहिंदू नेताओं की हत्या की साजिश में शामिल अबूबकर पहले खुद था हिंदू, हनीट्रैप...

हिंदू नेताओं की हत्या की साजिश में शामिल अबूबकर पहले खुद था हिंदू, हनीट्रैप में फँसकर दिल्ली की मस्जिद में कबूला इस्लाम: आतंकी बन शुरू किया धर्मांतरण का काम, 40 पाकिस्तानी नंबर बरामद

सूरत से पकड़े गए मौलवी से पूछताछ के बाद एक अबूबकर नाम के एक आदमी को राजस्थान के बीकानेर ने पकड़ा गया था। वह भी आतंकी गतिविधियों में शामिल था। सबसे चौंकाने वाली बात यह सामने आई है कि बीकानेर का अबूबकर पहले हिन्दू था और उसका नाम अशोक सुथार था।

सूरत में हिन्दू नेताओं की हत्या करवाने को लेकर पकड़े गए मौलाना सोहेल के एक और साथी को पाकिस्तानी लड़कियों ने हनीट्रैप करके इस्लाम में धर्मान्तरित करवाया था। उसने इस्लाम में परिवर्तित हो कर और भी हिन्दू युवकों को इस्लाम में हनीट्रैप के जरिए परिवर्तित करवाने का प्रयास कर रहा था। यह भी पता चला है कि अहमदाबाद एयरपोर्ट से पकड़े गए आतंकी भी सूरत के मौलवी के शागिर्द थे। वह यहाँ फिदायीन हमला करने आए हुए थे।

सूरत से पकड़े गए मौलवी से पूछताछ के बाद एक अबूबकर नाम के एक आदमी को राजस्थान के बीकानेर ने पकड़ा गया था। वह भी आतंकी गतिविधियों में शामिल था। सबसे चौंकाने वाली बात यह सामने आई है कि बीकानेर का अबूबकर पहले हिन्दू था और उसका नाम अशोक सुथार था। वह सोशल मीडिया के माध्यम से पाकिस्तानी लड़कियों के सम्पर्क में आया था, वह पिछले कई महीनों से पाकिस्तानी लड़कियों से बातें कर रहा था।

मुस्लिम लड़कियों ने अबूबकर को हनीट्रैप में फंसा कर इस्लाम की बातें बतानी चालू कर दी थीं। उसको धीमे-धीमे हिन्दू धर्म से इस्लाम की तरफ ले जाया गया। उसका जब ब्रेनवाश हो गया तो उसे इस्लाम मजहब कबूल करने को कहा गया। इसके बाद वह दिल्ली कि एक मस्जिद में जाकर इस्लाम में परिवर्तित हो गया था। उसने इसके बाद अपना नाम अबूबकर रख लिया था। इसके बाद भी उसका पाकिस्तानी लड़कियों से बात करने का सिलसिला जारी रहा। पाकिस्तानी लड़कियों ने उसे जिहाद का रास्ता लेने को कहा।

अबूबकर उर्फ़ अशोक सुथार इसके बाद स्वयं भी धर्मांतरण में लग गया और कई हिन्दू युवकों को पाकिस्तानी लड़कियों से शादी करने और बाद में धर्मान्तरित करने का पाठ पढ़ाने लगा। उसके पास से 40 पाकिस्तानी नम्बर बरामद हुए हैं, वह इन नम्बरों से हिन्दू नेताओं को धमकियाँ भेजता था। उसका कनेक्शन मौलाना सोहेल से हो गया था जो कि हिन्दू नेताओं की हत्या की साजिश रचने में गिरफ्तार किया गया था। अबूबकर को गुजरात ATS ने गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया है।

श्रीलंकाई आतंकी भी थे मौलाना सोहेल के शागिर्द

अहमदाबाद एयरपोर्ट से पकड़े गए चार श्रीलंकाई इस्लामी आतंकी के बारे में भी कई नए खुलासे हुए हैं। गुजरात ATS को उनकी एक वीडियो भी मिली है। इनमें आतंकी कहते हैं कि अबू हमारा मास्टर है, हम उसको समर्पित हैं, हमें उसकी हर बात माननी होगी। इन आतंकियों से पूछताछ और मामले में जाँच के लिए तमिलनाडु ATS की भी एक टीम गुजरात आ गई है। ATS को यह भी पता चला है कि पकड़े गए चार आतंकियों में से दो आतंकी पहले भी 8 बार भारत आ चुके हैं।

इन चारों आतंकियों में से पकड़ा गय मोहम्मद नुसरत सोना तस्करी करता था, जबकि मोहम्मद फारिस ड्रग्स बेचता था। तीसरे आतंकी मोहम्मद रसदीन के खिलाफ श्रीलंका में भी पाँच मामले दर्ज हैं। इन आतंकियों की फरवरी से ही ट्रेनिंग चल रही थी। यह भारत फिदायीन हमला करने आए थे। इस मामले में श्रीलंका की पुलिस ने भी जाँच चालू कर दी है। इन आतंकियों को बताया गया था भारत अमेरिका और इजरायल की मदद कर रहा है, इसलिए उस पर हमला करो।

गौरतलब है कि गुजरात में कुछ दिन पहले पाकिस्तान के हैंडलर के दिशानिर्देशों पर काम करने वाले मौलाना अबूबक्र सोहेल गिरफ्तार हुआ था। बताया था कि यह मौलाना हिन्दूवादी नेताओं, नुपुर शर्मा, टाइगर राजा सिंह, उपदेश राणा और पत्रकार सुरेश चव्हाणके को मारने की योजना बना रहा था। बाद में गुजरात पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए इसके 2 और साथियों को देश के अलग-अलग हिस्से से पकड़ा था। इसके बाद यह आतंकी अहमदाबाद एयरपोर्ट से पकड़े गए थे, इनके विषय में पता चला था यह श्रीलंका से आए थे।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

हमरे लड़िका को तड़पाय-तड़पाय के… बहराइच में हुई जिस राम गोपाल मिश्रा की हत्या उनके परिवार के साथ CM योगी ने बाँटा दर्द, न्याय...

राम गोपाल मिश्रा के परिजनों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात। सीएम ने बहराइच की घटना को अक्षम्य बताते हुए न्याय का भरोसा दिलाया।

शादी का झाँसा दे नाबालिग से किया रेप, हाई कोर्ट ने दी जमानत: कहा- 3 महीने में पीड़िता से विवाह करो, बच्चे के नाम...

जस्टिस कृष्ण पहल की सिंगल बेंच ने यह आदेश सुनाया, जिसमें कहा गया कि आरोपित को जेल से रिहा होने के तीन महीने के भीतर पीड़िता से विवाह करना होगा।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -