Thursday, July 17, 2025
Homeरिपोर्टराष्ट्रीय सुरक्षामुंबई की तरह दिल्ली में आतंकी हमला करवाने वाला आतंकी तहव्वुर राणा, NIA के...

मुंबई की तरह दिल्ली में आतंकी हमला करवाने वाला आतंकी तहव्वुर राणा, NIA के कोर्ट में खुलासा: बताया- और भी कई शहर थे निशाने पर

मुंबई में 26/11 हमले करवाने वाला आतंकी तहव्वुर राणा राजधानी दिल्ली में भी हमला करवाने की साजिश रच चुका था। यह खुलासा NIA द्वारा कोर्ट को दिए गए कागजों से हुआ है।

अमेरिका से भारत लाया गया आतंकी तहव्वुर राणा सिर्फ मुंबई ही नहीं बल्कि देश की राजधानी दिल्ली पर भी आतंकी हमला करवाने वाला था। इसके लिए उसने साजिश रच ली थी। यह खुलासा उसके प्रत्यर्पण के बाद चल रही अदालती कार्रवाई में हुआ है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, विशेष NIA जज चंदरजीत सिंह ने 10 अप्रैल, 2025 को अपने आदेश में कहा कि NIA द्वारा पेश की गई जानकारी से यह साफ है कि यह मामला देश की सुरक्षा से जुड़ा है और जाँच को पूरी गंभीरता के साथ अंजाम दिया जाना चाहिए।

जज के 12 पन्नों के आदेशनुसार, “जाँच एजेंसी ने जो सामग्री कोर्ट में पेश की है। उससे पता चलता है कि यह एक गहरी और अंतरराष्ट्रीय स्तर की साजिश है, जिसमें राजधानी दिल्ली समेत भारत के कई शहरों को टारगेट करने की योजना बनाई गई थी।”

कोर्ट ने यह भी कहा कि राणा से गहराई से पूछताछ की ज़रूरत है। जज ने कहा, “उससे गवाहों, जब्त दस्तावेजों और फॉरेंसिक सबूतों के साथ आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की जानी चाहिए ताकि इस साजिश की पूरी परतें खुल सकें।”

तहव्वुर राणा को इसी आधार पर कोर्ट ने 18 दिन की NIA हिरासत में भेजने का आदेश दिए हैं। इस दौरान जाँच एजेंसी उसे उन जगहों पर भी ले जा सकती है, जहाँ उसकी गतिविधियाँ पहले से रिकॉर्ड में हैं। ताकि घटनाओं को दोबारा जोड़ा जा सके और सच्चाई सामने लाई जा सके।

अदालत ने राणा की सेहत को लेकर भी दिए थे निर्देश

इससे पहले दिल्ली की एक अदालत में NIA की तरफ से वरिष्ठ वकील दयान कृष्णन और विशेष लोक अभियोक नरेंद्र मान ने पक्ष रखते हुए राणा की सेहत को लेकर भी निर्देश जारी किए थे। उसका हर 48 घंटे में मेडिकल चेकअप कराने को कहा गया है। आदेश में कहा गया है, “चूंकि आरोपित ने अपनी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं की जानकारी दी है और प्रत्यर्पण प्रक्रिया में भारत ने उचित इलाज का आश्वासन दिया है, इसलिए उसके इलाज में किसी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए।”

बता दें कि 26 नवंबर 2008 को मुंबई में हुए आतंकी हमले में 166 लोग मारे गए थे। आतंकी समुद्र रास्ते पाकिस्तान से आए थे और उन्होंने मुंबई में कई जगह पर हमला कर 60 घंटे तक दहशत फैलाई थी। इसमें 166 लोग मारे गए थे। तहव्वुर राणा ने इन हमले वाली जगहों की रेकी और प्लानिंग में मदद की थी।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

मम्मी ला रही थी पीड़ित हिंदुओं को ही जेल में ठूँसने वाला ‘काला कानून’, रोहित वेमुला एक्ट से हिंदुओं को खंड-खंड करना चाहता है...

कर्नाटक का रोहित वेमुला बिल भी सोनिया गाँधी के लाए सांप्रदायिक हिंसा बिल की तरह खतरनाक है इसके प्रावधान भी कुछ-कुछ वैसे ही हैं।

राहुल-तेजस्वी के लिए काम पर लगे अजीत अंजुम-रवीश कुमार, FIR होते ही PCI-एडिटर्स गिल्ड का प्रलाप शुरू: प्रोपेगेंडा परोसना नहीं है ‘प्रेस की स्वतंत्रता’

पत्रकारों का एक संगठन है प्रेस क्लब ऑफ इंडिया (PCI)। इस संस्था का एक बार फिर से 'दर्द' प्रेस की स्वतंत्रता और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के लिए उभर आया है।
- विज्ञापन -